विस, नई दिल्ली : तुगलकाबाद में एक धार्मिक स्थल को गिराए जाने से पैदा हुए विवाद के बीच दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि संत रविदास जी के जिस मंदिर को हटाया गया है, उसे दोबारा बनाया जाना चाहिए। इसके लिए गोयल ने गुरु रविदास जयंती समारोह समिति से कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए वह न केवल बतौर सांसद उन्हें मिलने वाली एक महीने की सैलरी देंगे, बल्कि अन्य लोगों को भी मंदिर निर्माण में सहयोग देने के लिए प्रेरित करेंगे।
गोयल ने कहा कि इस मंदिर को हटाया नहीं जाना चाहिए था, क्योंकि संरक्षित वन क्षेत्र में और भी संप्रदायों के धार्मिक स्थल हो सकते हैं। चूंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश थे, इसलिए दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस कमिश्नर को वन क्षेत्र से मंदिर हटाने के आदेश दिए गए। संत रविदास के मंदिर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। करोड़ों लोगों की आस्था और श्रद्धा संत रविदास जी से जुड़ी हुई है। गोयल ने बताया कि उन्होंने सोमवार को डीडीए के उपाध्यक्ष तरुण कपूर से भी इस बारे में बात की है और उनसे कहा है कि जल्द ही वही पर कोई स्थान मुहैया कराएं या फिर आसपास के इलाके में कोई जगह दी जाए। गोयल ने भरोसा दिलाया है कि वह डीडीए से मंदिर के लिए जमीन दिलवाकर रहेंगे।