अनधिकृत कॉलोनियों को लेकर भाजपा नेता विजय गोयल ने मंगलवार को सोनिया विहार इलाके में पदयात्रा निकाली। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर जल्द कॉलोनियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही कहा कि 30 विधानसभाओं में पड़ने वाली अनधिकृत कॉलोनियों में पदयात्रा व बैठकों के जरिए दिल्ली सरकार का पर्दाफाश करते रहेंगे।
करीब आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा में गोयल ने कहा कि 18 लाख मकानों की रजिस्ट्री करने का दावा झूठा है। पांच साल तक केजरीवाल सरकार ने 1797 कॉलोनियों के लोगों की सुध नहीं ली। उन्होंने बताया कि जल्द ही अनधिकृत कॉलोनियों के मसले पर तालकटोरा स्टेडियम में एक महासम्मेलन करने जा रहे हैं, जैसा उन्होंने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को लेकर किया था।
गोयल ने कहा कि हम घर-घर में पर्चे भेज रहे हैं, जिनमें लिखा है कि किस तरीके से केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को अलग-अलग मामलों में धोखे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब केंद्र और निगम के साथ दिल्ली में भी भाजपा की सरकार आएगी तब अनधिकृत कालोनियां सही तरीके से नियमित होंगी।