आगामी विधानसभा चुनाव से कई महीने पहले ही दिल्ली की राजनीति में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली बीजेपी सांसद विजय गोयल ने एक बार फिर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के घोषणाओं पर सवाल खड़े किए हैं. बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान गोयल ने दिल्ली सरकार पानी के बिलों पर छूट दिए जाने वाली योजना के खिलाफ एक कैम्पेन चलाने का एलान किया है.
बीजेपी सांसद विजय गोयल की मांग है कि जिन उपभोक्ताओं ने ईमानदारी से पानी के बिल जमा किए हैं, केजरीवाल सरकार उनके पैसे लौटाए. इस मांग को लेकर विजय गोयल पूरी दिल्ली में 31 अगस्त से सिग्नेचर कैम्पेन चलाएंगे.
RWA सदस्यों के साथ बीजेपी सांसद विजय गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग कैटेगरी में बिल माफ करने का एलान किया है. फिलहाल मेरे साथ कई RWA हैं जो ईमानदारी से बिल भरने की बात कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि केजरीवाल सरकार बिल का भुगतान न करने वालों को प्रोत्साहित कर रही है.
आगे गोयल ने आम आदमी पार्टी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि चुनाव में महज कुछ महीने बचे हैं. आखिर क्यों पिछले 4 साल में अरविंद केजरीवाल ने फ्री योजनाओं का एलान नहीं किया. हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल बोर्ड पर एक 'व्हाइट पेपर' लेकर आएं.
गोयल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में 21 लाख मीटर में से 7 लाख मीटर खराब हैं जिनसे भारी बिल आता है, और इससे सरकार को फायदा होता है. साथ ही 4 लाख उपभोक्ताओं के पास ऑटोमेटिक मीटर बेहद फास्ट चलते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार मीटर फूंका था आज मैं मीटर फूंकता हूं. हवा जाने से भी मीटर चल रहे हैं.' बता दें कि बीजेपी सांसद विजय गोयल 31 अगस्त को मुखर्जी नगर से सिग्नेचर कैम्पेन की शुरुआत करेंगे.