नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक ओर जहां आम आदमी पार्टी (AAP) एक के बाद एक मुफ्त घोषणाएं करने में लगी हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर योजना पर सवाल खड़े रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल (Vijay Goel) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से पूछा है कि चुनवा से पहले जो घोषणाएं की जा रही हैं वो 5 साल के कार्यकाल में क्यों नहीं की गई।
विजय गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि केजरीवाल जी हमसे सवाल पूछ कर मुद्दों से भटकाओ मत। दिल्ली की जनता आप से 5 साल का हिसाब मांग रही है। जनता पूछती है जो मुफ्त की घोषणाएं आप अब चुनाव से 4 महीने पहले कर रहे हो, वो 5 साल पहले क्यों नहीं की। जिन्होंने पानी के बिल ईमानदारी से समय पर भर दिए उनके पैसे वापिस करो।
'कौन है बीजेपी से सीएम पद का उम्मीदवार'
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से उनके सीएम पद के उम्मीदवार का नाम पूछा है। AAP ने पूछा है कि मनोज तिवारी, विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता में से आखिर कौन है बीजेपी से सीएम पद का उम्मीदवार? ये सवाल आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह ने किया है। AAP के इसी सवाल को लेकर विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है।
हमारे प्रदेश अध्यक्ष से पूछें ये सवाल: गोयल
विजय गोयल ने ट्वीट में संजय सिंह को संबोधित करते हुए कहा है कि शुक्र है दिल्ली की जनता के हितों से संबंधित सवालों की आपको 5 साल बाद याद तो आई। आप मुख्यमंत्री केजरीवाल से कहिये सीधे मुझसे या हमारे प्रदेश अध्यक्ष से पूछ लें। दिल्ली की जनता 'आप' से पूछ रही है 5 साल दिल्ली के लिए आपने क्यों कुछ नहीं किया ?