केजरीवाल सरकार उन ईमानदार लोगों के पैसे वापस करे जिन्होंने समय पर बिजली के बिल भरे थे
केजरीवाल ने पांच साल पहले मुफ्त सुविधाएं क्यों नहीं दी?
नई दिल्ली, 2 सितम्बर, 2019 : सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष, विजय गोयल ने सदर बाजार में आर.डब्लू.ए. द्वारा आयोजित हस्ताक्षर कैंप में मांग की केजरीवाल सरकार उन ईमानदार लोगों के पैसे वापस करे जिन्होंने समय पर बिजली के बिल भरे थे।
गोयल ने कहा की अगर केजरीवाल को जनता इतना ही पसंद करती है जितना वो कहते हैं, तो वो लोकसभा चुनावों में तीसरे नंबर पर कैसे रह गए? नगर निगम चुनावों में कैसे हार गए? केजरीवाल जनता को बेवक़ूफ़ समझतेहैं पर ऐसा है नहीं। जनता बिकाऊ नहीं है। गोयल ने कहा की जब जनता केजरीवाल से सवाल कर रही है तब वो हमसे सवाल कर रहे हैं।
केजरीवाल ने ये घोषणाएं चार साल पहले तो की नहीं अब चार महीने पहले लोगों का 200 रुपए का फायदा करा के उनके वोट खरीद रहे हैं। सदर बाज़ार की समस्याओं पर चर्चा करते हुए गोयल ने कहा की सदर बाज़ार किसीसमय देश प्रसिद्ध हुआ करता था पर अब वहां तार लटकते हैं, सीवर की पाइप पुरानी हो गयी हैं, ट्रैफिक का बुरा हाल है। अगर कोई अच्छा काम करने वाला इंसान होता तो सदर बाज़ार का कायाकल्प कर देता।
गोयल ने कहा की केजरीवाल सरकार को घटिया राजनीति करने की जगह जनता की समस्याएं हल करने पर ध्यान देना चाहिए। सरकार का काम किसी के घर बैठ कर धरना देना नहीं, जनता की समस्याएं हल करना होता है।अगर सरकार ही धरना देने लगी तो काम कौन करेगा?
चार महीने पहले केजरीवाल को याद आयी की वोट कैसे लूंगा इसलिए ही 200 यूनिट बिजली मुफ्त की। गोयल ने केजरीवाल से पूछा कि उन्होंने ये घोषणाएं चार साल पहले क्यों नहीं की और जो चार साल में 200 यूनिट का पैसालिया गया है वो भी वापस करना चाहिए? मेट्रो और डीटीसी की बसों में बड़े-बड़े करोड़ों के विज्ञापन तो छाप दिए पर मुफ्त नहीं की। अब जब 29 अक्टूबर से डीटीसी बसों को महिलाओं के लिए मुफ्त करने की घोषणा की है वो पूरीनहीं होगी क्यूंकि तब आचार संहिता लग जाएगी।
गोयल ने केजरीवाल सरकार से प्रश्न किया कि जब वो पांच साल पहले मुख्यमंत्री बने थे तब से मुफ्त सुविधाएं क्यों नहीं दी? केजरीवाल सरकार ने पांच साल कुछ काम नहीं किया और अब थोड़ा सा पानी और बिजली का बिलमाफ़ करके उम्मीद कर रही है की लोग इनको वोट देंगे।