विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
बीजेपी सांसद और अखिल भारतीय वैश्य समाज के अध्यक्ष विजय गोयल दिल्ली में वैश्य समुदाय के लोगों को एकजुट करने में जुट गए हैं। उन्होंने वैश्य समाज के लोगों से आह्वान किया है कि मोदी सरकार की नीतियों, कामों, उपलब्धियों और कड़े फैसलों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताएं। उन्होंने लोगों से मोदी के हाथ मजबूत करने की बात कही।
सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली में बीजेपी के सभी 14 जिलों में जिला और मंडल स्तर तक वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि वे निचले स्तर पर भी लोगों को एकजुट करने का काम कर सकें। दिल्ली बीजेपी में पूर्वांचलियों के बढ़ते दबदबे के बीच गोयल के इस कदम को बेहद अहम माना जा रहा है।
रविवार को विजय गोयल के आवास पर वैश्य समाज के कई लोग जुटे, जिन्होंने मोदी सरकार के कड़े और ऐतिहासिक फैसलों और सरकारी की उपलब्धियों को लेकर बधाई दी। इस मौके पर लोगों ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, ट्रिपल तलाक बिल को पास करने और नया मोटर वीकल एक्ट लागू करने जैसे फैसलों का खासतौर से जिक्र किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विजय गोयल ने कहा कि धारा 370 पर विपक्ष, खासतौर से कांग्रेस की तरफ से जिस तरह के बयान आ रहे हैं, उससे पाकिस्तान को ही बल मिल रहा है। ऐसे में हमें साथ मिलकर मोदी जी के हाथ मजबूत करना चाहिए। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में दिल्ली स्लम में तब्दील हो गई है।
मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया कि वैश्य समाज के लोग दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे और ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर मोदी सरकार को सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल की इन्हीं नीतियों के चलते आज दिल्ली के गरीब लोगों को आयुष्मान योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गोयल ने वैश्य समाज के लोगों से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनवाने में वे अहम भूमिका निभाएं।