कनॉट प्लेस में गोयल ने चलाया ‘नो टु प्लास्टिक’ अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में प्लास्टिक के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत बुधवार को बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कनॉट प्लेस के पालिका …प्रशांत सोनीनवभारत टाइम्स | Updated: 12 Sep 2019, 08:00:00 AM IST
facebooktwitteremailविस, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में प्लास्टिक के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत बुधवार को बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कनॉट प्लेस के पालिका बाजार इलाके में 'नो टु प्लास्टिक' अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए बड़ी संख्या में कपड़े के थैले भी मुफ्त में बांटे। गोयल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने मथुरा में कचरे वालों के साथ प्लास्टिक उठाकर 'नो टु प्लास्टिक' आंदोलन को जन आंदोलन बनाने का संदेश दे दिया है। ऐसा ही संदेश उन्होंने खुद हाथ में झाड़ू उठाकर 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए दिया था। गोयल ने बताया कि इस अभियान के तहत पहले चरण में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाने की योजना है, क्योंकि हमारे देश में हर दिन जो 26,000 टन प्लास्टिक का कचरा निकलता है, उसमें से 43 प्रतिशत प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक होता हे। गोयल ने कहा है कि वह जल्द ही पब्लिक स्कूलों की असोसिएशंस की मीटिंग बुलाकर उनसे कहेंगे कि वे अपने स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के माध्यम से घर-घर तक प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने का संदेश पहुंचाएं। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी अपील की है कि वह दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करने में सहयोग करें।