विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद विजय गोयल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि बीते साढ़े चार साल में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई काम ही नहीं किया गया। गोयल ने यह भी आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार इस मामले में झूठे आंकड़े पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि इसका ताजा सबूत ग्लोबल लिवेबिलिटी\B \Bइंडेक्स है, जिसमें दिल्ली 112वें स्थान से नीचे खिसककर 118वें स्थान पर पहुंच गई है।
बीजेपी नेता ने संवाददाताओं से कहा है कि प्रदूषण नियंत्रण के मामले में नाकामी को ढांपने के लिए ही अब ऑड-ईवन का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस आंकड़े को दिखाकर प्रदूषण नियंत्रण का दावा किया गया हे, वह दरअसल, लुटियन क्षेत्र का है, जो एनडीएमसी एरिया में आता है। वैसे भी इस इलाके में पहले ही प्रदूषण का स्तर कम रहता है। असलियत में प्रदूषण के मानक पीएम 10 के स्तर पर तो दिल्ली सरकार कोई बात ही नहीं कर रही।
गोयल ने आरोप लगाया कि ऑड-ईवन के नाम पर करप्शन होता है और पिछले आंकड़े बताते हैं कि ऑड-ईवन से प्रदूषण स्तर पर कोई असर भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि असल में प्रदूषण कम करने के लिए जो उपाय किए जाने चाहिए थे, वे किए ही नहीं गए। कायदे से स्मॉग फ्री टावर लगाए जाने चाहिए, डस्ट फ्री सड़कें बनें, सड़कों को वैक्यूम क्लीनर से साफ किया जाए, साइकल व पैदल पथ बनाए जाएं और मेट्रो फेज 4 का निर्माण किया जाए। लेकिन मौजूदा दिल्ली सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। उलटा मेट्रो के फेज-4 में अड़ंगा ही लगाया।