नई दिल्ली राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल मंगलवार को अनूठे तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेलिब्र्रेट करेंगे। प्लास्टिक के खिलाफ चलाई जा रही अपनी मुहिम के तहत वह मंगलवार को अजमेरी गेट इलाके में विशेष कैंप लगाने जा रहे हैं, जिसकी थीम 'एक लड्डू-एक प्लास्टिक' रखी गई है।
इसके जरिए वह लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान जो लोग प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ लेंगे और इसके लिए कोई न कोई प्लास्टिक की वस्तु जैसे पानी की बोतल आदि लेकर उसे डंप करेंगे, उन्हें पीएम मोदी के जन्मदिन का लड्डू खिलाया जाएगा। इसके लिए गोयल ने खासतौर पर 1000 किलो लड्डू भी तैयार करवाए हैं।
गोयल का कहना है कि इसके पीछे मकसद यही है कि हम खुशी के अवसरों पर भी समाज की किसी न किसी बुराई को दूर करने के लिए काम करें। इससे पहले सोमवार की शाम को गोयल ने सांसद सत्यनारायण जटिया के साथ आरएमएल हॉस्पिटल जाकर मरीजों के बीच फल बांटे और उनका हालचाल पूछकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।