विस, नई दिल्ली : दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने और डार्क स्पॉट्स को खत्म करने के लिए 2 लाख से ज्यादा एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाने की दिल्ली सरकार की घोषणा पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने पूछा है कि अरविंद केजरीवाल को अब 5 साल बाद जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, तभी ये सारे काम क्यों याद आ रहे हैं और 5 साल तक उन्होंने इस दिशा में कोई कदम क्यों नहीं उठाया? गोयल ने इसके पीछे भ्रष्टाचार और घोटाला होने की आशंका जाते हुए कहा कि दिल्ली के प्रबुद्ध नागरिकों की समिति केजरीवाल सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व की जा रही इन सभी घोषणाओं की जांच करेगी।
गोयल ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को अब याद आ रहा है कि दिल्ली में ऐसी अंधेरी सड़कें और गलियां भी हैं, जहां लाइट लगाने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल लोगों की सुरक्षा के लिए और सड़कों पर फैले अंधेरे को दूर भगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्ट्रीट लाइट्स नहीं लगवा रहे, बल्कि चुनाव के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए यह सब कर रहे हैं और इसके पीछे भ्रष्टाचार का बड़ा खेल है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव में दो महीने बाकी रह गए हैं, तब करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ऐसे में इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि चुनावी फंड के लिए भी इन पैसों का दुरुपयोग किया जाएगा। कोई भी समझदार आदमी यह आसानी से समझ सकता है कि जल्दबाजी में टेंडर प्रक्रिया पूरी किए बिना एकदम से जो माल खरीदा जाएगा, वो किस क्वॉलिटी का होगा।