भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय गोयल ने बुधवार को कहा कि राजधानी के लोगों को बिजली मिल नहीं रही है और दरें अनाप शनाप बढाई जा रही हैं जिसे लेकर रामलीला मैदान में रैली की जाएगी। केन्द्रीय गृहमंत्री के हिन्दू आतंकवाद के विरोध में पार्टी की तरफ से जंतर मंतर पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए गोयल ने अपना ध्यान दिल्ली की समस्याओं पर ही केन्द्रित रखा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और बिजली कंपनियों के बीच सांठगांठ का परिणाम है कि राजधानी में बिजली की दरों में कमी आने की बजाय निरंतर बढोतरी की जा रही है।