केजरीवाल केंद्र की योजनाओ में सहयोग नहीं कर रहे है – गोयल
सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-सिगरेट के खिलाफ अभियान तेज होगा – गोयल
नई दिल्ली 29 सितम्बर, 2019: प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में बड़ी सख्या में लोग आज सांसद और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल के निवास पर इकट्ठा हुए और मन की बात सुनने के बाद गोयल ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र में मोदी सरकार के साथ सहयोग किया होता तो आज दिल्ली का नक्शा कुछ और ही होता।
गोयल ने कहा दिल्ली में पांच साल में कोई विकास नहीं हुआ इसलिए केजरीवाल को चुनाव से दो महीने पहले मुफ्त की घोषणाएं करनी पड़ रही है ये मुफ्त की घोषणाएं ही बताती है कि केजरीवाल सरकार कितनी विफल हुयी है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा था कि दिल्ली के अपने पावर स्टेशन होंगे और उस से दिल्ली वालो के लिए 6200 मेगावाट बिजली बनाएंगे। पांच साल पहले जो थोड़ी बहुत बिजली का उत्पादन होता था उसमे एक भी मेगावाट की बढ़ोतरी नहीं हुयी। यहा तक कि अगर यमुना को ही लेले तो यमुना में सफाई नहीं हुयी और यमुना गन्दा नाला बना हुआ है अगर केंद्र सरकार से केजरीवाल सरकार सहयोग करती तो यमुना को मिलकर साफ किया जा सकता था
गोयल ने कहा केंद्र सरकार की योजनाये दिल्ली में सिर्फ इसलिए अरविन्द केजरीवाल लागू नहीं कर रहे कि कही उस से बीजेपी को फायदा न हो जाये जैसे आयुष्मान भारत में पांच लाख का फायदा स्वास्थ्य के लिए गरीब लोगो को हो सकता था पर दिल्ली सरकार ने होने नही दिया गोयल ने कहा ऐसे ही जेजे क्लस्टरों में पक्के फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जा सकते थे पर केजरीवाल सरकार ने इस योजना को भी लागू नहीं होने दिया
गोयल ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री ने जो ‘नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक‘ की बात कही है उस पर भी दिल्ली सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया है आज प्रधानमंत्री ने ई-सिगरेट छोड़ने और छुड़वाने की बात कही है उसे भी दिल्ली सरकार को सहयोग देना चाहिए गोयल ने कहा वे सामाजिक संस्थाओ के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-सिगरेट के खिलाफ अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा की जो संस्थाएं हमारी इन अभियानों से जुड़ना चाहती है उन्हें हम जरूरी सहयोग करेंगे