नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रविवार को लालबाग, मॉडल टाउन के झुग्गी-झोपड़ीवाले इलाके में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकाली। उन्होंने लोगों को गांधीजी के स्वच्छता के सूत्र के बारे में बताया। गोयल और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को भारत को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने की भी बधाई दी। गोयल ने कहा कि लालबाग की झुग्गियों में रहनेवाले यूपी और बिहार के ज्यादातर लोगों ने शिकायत की है कि अरविंद केजरीवाल ने बिहार और यूपी में रहनेवाले लोगों का यह कह कर अपमान किया है कि वो 500 रुपये में 5 लाख का इलाज मुफ्त में करवा रहे हैं। गोयल ने कहा इस पदयात्रा में पूर्वांचलियों का केजरीवाल के प्रति बड़ा रोष दिखाई दिया। गोयल ने झुग्गीवालों से कहा कि उन्हें एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का बहिष्कार अभियान चलाना चाहिए। गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार सड़कों पर गड्ढे ढूंढने निकली है, पर यहां तो सड़कों में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़कें हैं।