नई दिल्ली। अहिंसा विश्व भारती की स्थापना दिवस के अवसर पर नवनिर्मित योग हॉल से पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद विजय गोयल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने मंगलवार को यहां अहिंसा योग एवं मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया।
यह खबर भी पढ़ें: नोटिस पर अदिति के जवाब का है इंतजार- लल्लू
गोयल एवं जाजू ने आचार्य लोकेश के 37वें दीक्षा दिवस के अवसर पर इस सेंटर का उद्घाटन किया और उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने अहिंसा विश्व भारती के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में कहा कि ध्यान एवं योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाना बेहद आवश्यक है। इससे जहां अनेक बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है वहीं व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में संतोष, सौहार्द एवं शांति की अनुभूति होती है। यहां सुबह और शाम योग तो कराया ही जाएगा, साथ ही योग के मास्टर तैयार किए जाएंगे जो विश्व के कोने तक योग को ले जा सकें।
सांसद ने सेंटर की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आचार्य लोकेश का समाज कल्याण की ओर एक अहम कदम है। शहर की अापाधापी के बीच करोल बाग जैसी जगह पर योग एवं मेडिटेशन सेंटर एक संजीवनी बूटी की तरह है। उन्हाेंने कहा कि शारीरिक तंदुरुस्ती में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
जाजू ने कहा कि समाज के विकास से पहले व्यक्तिगत विकास आवश्यक है। योग संतुलित व्यक्तिगत विकास की पहली सीढ़ी है। इस प्रकार के योग एवं मेडिटेशन सेंटर कि दिल्ली में बहुत आवश्यकता थी। आशा है कि यहां से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक दिल्ली में अनेक योग एवं मेडिटेशन सेंटर खोलेंगे।