· जनता विधायकों की सोशल मीडिया साइट्स पर जाए और देखे दिल्ली का क्या हाल है- गोयल
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर 2019: सांसद व पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भाजपा विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इधर दावा कर रहे हैं कि पांच साल हमने दिल्ली में बहुत विकास के काम किए। उधर उनके ही विधायकों ने दिल्ली के झूठे विकास की पोल अपनी ही सोशल मीडिया के फेसबुक और ट्विटर पर खोल दी है।
केजरीवाल ने कहा दिल्ली की सड़कों की हालत देखने के लिए हमारे सभी विधायक जायेगें। जब विधायक सड़कें देखने गए तो उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर इन सड़कों के गड्ढों को अपलोड कर दिया। बिना यह जाने कि उस से उनके मुख्यमंत्री के विकास के दावों की पोल खुल जाएगी।
गोयल ने कहा पांच साल तक जो सड़कें टूटी-फूटी गड्ढों वाली रही, अब चुनाव से दो महीने पहले वो सड़कें कैसे ठीक हो जाएँगी?
गोयल ने कहा केजरीवाल जी ने जो अभी सड़कों के गड्ढों के लिए प्रेस कांफ्रेंस की थी गड्ढे भरने की बात इन्होने एक साल पहले 13 नवंबर 2018 को भी की थी।
लगता है विधायकों ने केजरीवाल के लिए गद्धा खोद दिया है। जनता विधायकों की सोशल मीडिया साइट्स पर जाए और देखे दिल्ली का क्या हाल है।