नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क में आयोजित सी40 समिट में जाने की मंजूरी न दिए जाने पर वार-पलटवार का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने इसको लेकर केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाया है तो केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें मंजूरी न देने की वजह बताते हुए कहा गया है कि वह मेयर की समिट थी जिसमें सीएम नहीं जा सकते थे।
आप ने विदेश मंत्रालय द्वारा राजनीतिक क्लियरेंस न दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा था कि केजरीवाल वहां घूमने नहीं बल्कि काम से जा रहे थे और केंद्र का फैसला गलत संदेश देगा।
वहीं, अब बीजेपी नेता विजय गोयल ने इस पर टिप्पणी करते हुए आप सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, 'वह मेयर कॉन्फ्रेंस है। वह अपने प्रस्तावित दौरे से मुद्दा बनाना चाहते हैं। बेहतर होता कि वह किसी मेयर को वहां भेजते जिसने प्लास्टिक और वेस्ट मैनेजमेंट पर काम किया है।'