वस, नई दिल्ली : झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान देने के लिए 270 झुग्गी बस्तियों के सर्वे पर राज्य सभा सांसद विजय गोयल दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। आईपी डिपो के पास अन्ना नगर के झुग्गियों में पदयात्रा के दौरान गुरुवार गोयल ने कहा कि शीला दीक्षित की तरह ही दिल्ली सरकार झुग्गियों में रहने वालों को झूठा प्रमाण पत्र देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वह इस फरेब में न आएं।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना को ही दिल्ली सरकार की योजना बता कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनका कहना था कि डीडीए जो सर्वे करेगी, उसी के आधार पर ही झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान मिल सकता है। मुख्यमंत्री प्रत्येक परिवार को प्रमाणपत्र जारी करने की बात कर रहे है। यह वैसा ही है, जैसे कि कांग्रेस सरकार सरकार के कार्यकाल में दिल्ली के झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मकान के नाम पर्चियां थमा दी गई थी। गोयल लोगों से संपर्क साधने के लिए रोजाना 5 से 10 किमी पदयात्रा कर रहे हैं।