बीजेपी ने 3 पेज के शिकायती पत्र में केजरीवाल पर उठाए सवाल
विजय गोयल बोले-चुनाव आयोग ने दिया उचित करवाई का आश्वासन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अब तैयार हो चुकी हैं. वहीं दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायतों का पिटारा लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है.
क्या है बीजेपी का आरोप
बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ 3 पेज के शिकायती पत्र दिया. इस पत्र में बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अपने प्रमोशन के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल कर रही है.
उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार महंगे विज्ञापनों के जरिए लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. बीजेपी ने इसे लेकर मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत की है. साथ ही केजरीवाल सरकार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
विजय गोयल ने केजरीवाल पर साधा निशाना
मुख्य चुनाव आयोग से मिलने के बाद विजय गोयल ने कहा, 'केजरीवाल सरकार के खिलाफ मामला कोई नया नहीं है. केजरीवाल सरकार नेे जो काम कभी किए ही नहीं, उन्हें भी विज्ञापनों में अपना बताकर पेश करने की नाकाम कोशिश की है.
केजरीवाल थपथपाते हैं अपनी पीठ
विजय गोयल ने कहा, 'शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में केजरीवाल अपनी पीठ थपथपाते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों को न तो स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और न ही कोई नया स्कूल बनाया गया है जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके.' उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.