विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी स्थिति में दिल्ली के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद नहीं होने देगी। जरूरत पड़ी, तो सड़कों पर उतरकर भी संघर्ष करेगी। बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करवाने पर तुली है। बीजेपी स्कूल बंद करने में नहीं, नए स्कूल खोलने में विश्वास रखती है।
शुक्रवार को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की मैनेजमेंट कमिटी के सदस्यों ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय वर्मा और पूर्व निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौर भी मौजूद थे। श्याम जाजू ने स्कूलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने आज जिस प्रकार से गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं को छेड़ा है, उससे इनकी फितरत पता चलती है।
पांच साल पहले सत्ता में आने के समय इन्होंने नए स्कूल-कॉलेज खोलने, स्मार्ट क्लासेज शुरू करने के दावे किए थे, लेकिन कितने नए स्कूल बनाए, इसका केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि कई लोग अपनी जेब से खर्च करके शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केजरीवाल सभी स्कूलों को बंद करना चाह रहे हैं, जो हम होने नहीं देंगे। जाजू ने कहा कि दिल्लीवालों ने जिस तरह भ्रष्टाचार से परेशान होकर कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंका था, वैसा ही हाल अब केजरीवाल सरकार का होने वाला है। विजय गोयल ने कहा कि आज इस मीटिंग से डरकर मनीष सिसोदिया को मजबूरन आदेश जारी करना पड़ा कि गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। इनकी मीठी-मीठी बातों में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दो महीने बाद चुनाव होने हैं। सतर्क रहना होगा।