नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को सड़कों को री-डिजाइन करने का ऐलान किया। इस पर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल (Vijay Goyal) ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर निशाना साधते हुए एक कविता लिख डाली है। जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है।
गोयल ने अपनी कविता के जरिए केजरीवाल सरकार के 5 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाया है। गोयल ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार ने पांच साल तक कोई काम नहीं किया। अब जब विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तब उन्हें दिल्ली की खराब सड़कों की याद आई है। वो जनता को झूठे ख्वाब दिखा रहे हैं। उन्होंने अपनी कविता में सीएम केजरीवाल से प्रश्न किया है कि 5 साल तक कोई काम आपने क्यों नहीं किया। अब नये टेंडर देकर केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार करने की तैयारी में है।
9 सड़कों को री-डिजाइन करने का ऐलान
बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) सड़कों को री-डिजाइन करने का एक पायलेट प्रोजेक्ट लेकर आई है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत 45 किलोमीटर की 9 सड़कों को री-डिजाइन किया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने इस बात की जानकारी आज यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
सड़कों पर लगाया जाएगा खूबसूरत स्ट्रीट फर्नीचर
इन सड़कों में फुटपाथ, साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। फुटापथों को बनाते समय दिव्यांगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सड़कों के किनारे के नाले ठीक किए जाएंगे। पूरे ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाएगा, जिससे की बरसातों के समय उनका पानी सड़क पर न आए। इसके साथ ही बरसात के पानी को भी जमा किया जाएगा।
इन सड़कों में खूबसूरत स्ट्रीट फर्नीचर लगाया जाएगा। इस योजना पर 400 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से अगले महीने तक सभी सड़कों का वर्क ऑडर भी दे दिया जाएगा। एक साल के भीतर इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।