विस, शास्त्री पार्क : प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर लगातार हमले बोल रही बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार खुलेआम सारे पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। साथ ही वह प्रदूषण के लिए दूसरे राज्यों को जिम्मेदार ठहराकर अपनी जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रही है।
राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने सोमवार को वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा के साथ जीटी रोड पर सीलमपुर और शास्त्री पार्क की क्रॉसिंग पर बन रहे फ्लाइओवरों की कंस्ट्रक्शन साइट्स पर दौरा करने के बाद सरकार पर यह आरोप लगाया। इस दौरान दोनों नेता मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। उन्होंने साइट पर काम कर रहे मजदूरों को भी मास्क बांटे।
गोयल ने कहा कि सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाइओवर की कंस्ट्रक्शन साइट पर सारे पर्यावरण के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्ट 2016 को लागू नहीं किया। बाद में जब किसी तरह उसे लागू किया भी गया, तो अब उन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इन दोनों जगहों पर दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग फ्लाइओवर बना रहा है, लेकिन कंस्ट्रक्शन साइट पर न तो मलबे को इकट्ठा करके रखने के लिए दिल्ली सरकार ने कोई व्यवस्था की है और ना ही रास्ते में पड़े हुए मलबे और कूड़े के निपटारे के लिए कोई पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। धूल उड़ने से रोकने के लिए कपड़े या टीन से साइट को जो कवर किया जाना था, वह भी नहीं किया गया है।
गोयल ने वहां काम कर रहे मजदूरों को प्रदूषण से बचाने वाले मास्क के अलावा हेलमेट, सेफ्टी गियर और जूते आदि भी बांटे।
सांसद प्रवेश वर्मा ने जनता से अपील की कि वे खुद ऐसी तमाम जगहों का मुआयना करें और जहां कहीं भी कंस्ट्रक्शन नियमों का उल्लंघन हो रहा है, उसके बारे में एजेंसियों को सूचित करें।