ऑड-ईवन पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा
विजय गोयल ने पत्र लिखकर पूछे 14 सवाल
बीजेपी सांसद विजय गोयल और पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर ऑड-ईवन को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए हैं. विजय गोयल ने कहा, दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना पर जो आपत्तियां हमने उठाई थीं, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अब अपनी मुहर लगा दी है और दिल्ली सरकार को लताड़ा है.
उन्होंने कहा कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि उन्होंने ऑड-ईवन में कारों को क्यों रोक दिया, जबकि दो पहिए, थ्रीव्हीलर और टैक्सी को अनुमति दे दी, जो कि कारों से ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आखिर इस स्कीम से क्या हासिल होने वाला है.
प्रवेश वर्मा और विजय गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पराली को लेकर शोर मचा रहे हैं, लेकिन पंजाब में उनकी आम आदमी पार्टी पराली जलाने में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी के जो 19 एमएलए हैं, उनके इलाकों में खुलेआम पराली जल रही है और वो उसका समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खेड़ा ने तो खुद कैमरे के सामने खड़े होकर लुधियाना में पराली जलाई थी. पर तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को चिट्ठी लिखकर 14 सवाल पूछे हैं…
1. पिछले 5 साल में प्रदूषण खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार ने क्या कदम उठाए ?
2. पहले ऑड-ईवन की रिव्यू रिपोर्ट में जिन 17 आवश्यक कदम को उठाने की बात की गई थी, उन पर क्या किया गया ?
3. शीला सरकार में डीटीसी की कितनी बसें चलती थीं और आज कितनी स्थायी बसें चल रही हैं ?
4. आपके मंत्री सतेन्द्र जैन ने घोषणा की थी कि बड़े-बड़े एयरप्यूरीफायर सड़कों पर लगेंगे, वे लगे क्या ?
5. दिल्ली को लंदन बनाने का वादा किया था, क्या ये ही है आपके सपनों का लंदन ?
6. आपके मंत्री प्रदूषण खत्म करने के नाम पर स्विट्जरलैंड और स्वीडन घूमने गए थे, उसका कुछ फायदा हुआ क्या ?
7. आपने कूड़ा जलाने व मलबा गिराने के खिलाफ जो हेल्पलाईन लॉन्च की थी वो कितने सालों से ठप्प पड़ी है.
8. दिल्ली सरकार की, मंत्रियों की, विधायकों की कितनी गाड़ियों को प्रदूषण सर्टिफिकेट मिला हुआ है?
9. एनवायरमेंट सेस से मिले 1300 करोड़ रुपयों को खर्च क्यों नहीं किया ?
10. बार-बार कोर्ट में एफिडेविट देने के बाद भी एक भी इलेक्ट्रिक बस क्यों नहीं आई ?
11. नई बसों के लिए बजट में जिन पैसों का प्रावधान किया गया था, वो खर्च क्यों नहीं कर पाए ?
12. डस्ट फ्री सड़कों की योजना क्यों ठप्प हो गई ?
13. आपने पंजाब और हरियाणा से मुख्यमंत्री या मंत्री स्तर पर प्रदूषण पर कितनी बार बात की ? पंजाब, हरियाणा में आपकी आम आदमी पार्टी पराली पर चुप क्यों ?
14. दिल्ली का प्रदूषण खत्म करने की 5 साल में क्या एक भी योजना बनी ?