नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम से दस सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा, दिल्ली में आप की सरकार प्रदूषण को लेकर पराली पर शोर मचा रही है। लेकिन, पंजाब जहां आप के 19 विधायक हैं उनके इलाकों में खुलेआम पराली जल रही है और वह उनका समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खुद आप के पंजाब के संयोजक रहे सुखपाल सिंह खैरा ने लुधियाना में सार्वजनिक रूप से पराली जलाई थी। भाजपा नेता ने सवाल किए कि सरकार बताए कि पिछले पांच वर्ष में प्रदूषण खत्म करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए। पिछले ऑड-इवेन की रिव्यू रिपोर्ट में जिन 17 कदमों को उठाने की बात कही थी उस पर क्या किया?
विजय गोयल ने केजरीवाल को घेरा
विजय गोयल ने सवाल किया कि जितनी बसें शीला सरकार में चल रही थीं, क्या आज उतनी बसें चल रही हैं ? सड़कों पर एयर प्यूरीफायर लगाने की बात दिल्ली सरकार ने कही थी उसका क्या हुआ? इलेक्ट्रिक बसें क्यों नहीं आई? स्मॉग टावर क्यों नहीं बनाए गए? 1300 करोड़ रुपये पर्यावरण सेस का उपयोग क्यों नहीं किया गया।
विजय गोयल के सीएम केजरीवाल से सवाल
– पंजाब में AAP के 19 MLA हैं और वे अपने इलाकों में पराली जलाने का समर्थन कर रहे हैं।
– AAP के पंजाब के संयोजक रहे सुखपाल सिंह खैरा ने लुधियाना में सार्वजनिक रूप से पराली जलाई थी।
– दिल्ली सरकार बताए 5 साल में प्रदूषण कम करने के लिए क्या किया।
-पिछले ऑड-इवेन की रिव्यू रिपोर्ट में जिन 17 कदमों को उठाने की बात कही थी उस पर क्या किया?
– 1300 करोड़ रुपये पर्यावरण सेस का उपयोग क्यों नहीं किया गया।
– जितनी बसें शीला सरकार में चल रही थीं, क्या आज उतनी बसें चल रही हैं ?
-सड़कों पर एयर प्यूरीफायर लगाने की बात दिल्ली सरकार ने कही थी उसका क्या हुआ?
-इलेक्ट्रिक बसें क्यों नहीं आई?
-स्मॉग टावर क्यों नहीं बनाए गए?
पहले गोयल अपनी सरकार से पूछ लें कि प्रदूषण कहां से फैल रहा: सिसोदिया
उधर, उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने विजय गोयल के पंजाब को लेकर किए गए बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया। सिसोदिया ने कहा कि अब तक विजय गोयल बोल रहे थे प्रदूषण दिल्ली से ही पैदा हो रहा है। आज उनका नया बयान आ गया है। उन्होंने कहा कि वह पहले तय तो कर लें या अपनी सरकार से पूछ लें कि प्रदूषण कहां से आ रहा है। केंद्र सरकार के तहत काम कर रही सफर कह रही है कि 46 फीसद प्रदूषण पराली जलते से हो रहा है।