नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अनधिकृत कॉलोनी (Unauthorized Colony) का महासम्मेलन अंतिम समय में टालने के बाद अब एक बार फिर से पूर्व प्रदेश बीजेपी (BJP) अध्यक्ष विजय गोयल (Vijay Goel) इस मामले में आगे बढ़कर कार्य करने में जुटे हैं। विजय गोयल ने शुक्रवार को वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय जौली के साथ संगम विहार की अनधिकृत कॉलोनी में पदयात्रा की।
उन्होंने 17 नवंबर को कॉलोनी के लोगों को नियमितिकरण के तरीकों और उनकी शंकाओं का समाधान करने के लिए अशोक रोड स्थित अपने आवास पर ही एक कैंप का आयोजन किया है। जिसमें लोगों को समझाया जाएगा कि किस कॉलोनी और किन मकानों के लिए लोगों को कितना शुल्क देना होगा और क्या प्रक्रिया इसमें अपनानी होगी।
40 लाख लोगों को मालिकाना हक दिलाने का दावा
गोयल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री उदय योजना’ में जो 1731 कालोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देकर लाभ पहुंचाया जा रहा है, उसके लिए ताउम्र लोग मोदी के आभारी रहेंगे। उन्होंने इस दौरान लोगों के सवालों के जवाब भी दिये और घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान को भी अंजाम दिया।
1731 अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण का रास्ता साफ
उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर को केंद्र सरकार (Central Government) ने अधिसूचना जारी करते हुए 1731 अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण का रास्ता साफ कर दिया था। इस प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने की जिम्मेवारी पूरी तरह से डीडीए को सुपुर्द की गई है।
नियमितीकरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी
डीडीए के अनुसार कॉलोनियों के नियमितीकरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और इसके लिए वेबसाइट बनाई जा रही है। जिसके माध्यम से ही लोगों को नियमितीकरण के लिए आवेदन से लेकर अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। इस प्रक्रिया में लोगों द्वारा आवेदन किए जाने पर उसकी सत्यता जांची जाएगी और उसके बाद ही नियमितीकरण की प्रक्रिया होगी।