एनबीटी न्यूज, नई दिल्ली : बीजेपी के राज्य सभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि ऑड-ईवन के मसले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने वही रूख रखा है, जिसके बारे में वह शुरू से ही बोलते रहे हैं कि ऑड-ईवन लागू करने से दिल्ली के प्रदूषण को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और इसके ऊपर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये बर्बाद किए जा रहे हैं। गोयल ने ऑड-ईवन के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से किए गए खर्च की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि केजरीवाल सरकार को प्रदूषण को कम करने पर दूरगामी उपायों पर काम करना चाहिए।