नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार की ऑड-ईवन योजना की पोल खोलते हुए कहा कि जहां एक ओर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से जनता बेहाल है, वहीं दूसरी ओर बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल हुई केजरीवाल सरकार के काम को फ्लॉप स्कीम बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में 60 प्रतिशत से ज्यादा प्रदूषण दिल्ली सरकार के पांच साल तक हाथ पर हाथ धरे रहने के कारण है।
इस मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति अध्यक्ष जय प्रकाश एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख अशोक गोयल उपस्थित थे। विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में आज भी प्रदूषण का स्तर 505 यानी हानिकारक है। ऑड-ईवन पर केजरीवाल सरकार जिस तरह से नाटक कर रही थी, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात पर मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल में यदि हिम्मत है तो अब दोबारा से ऑड-ईवन लागू कर दिखाएं।
विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कुल मिलाकर 12 दिन ऑड-ईवन को लागू किया जिसमें तीन दिन की छूट दी गयी। ऑड-ईवन का पालन न करने वाले 48,885 लोगों के चालान इस दौरान कटे। चालान कटने से लोगों को केवल परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन को लेकर पहले कोई भी स्टडी नहीं की और बिना यह जाने की इससे प्रदूषण पर कितना फर्क पड़ता है यह योजना लागू कर दी।