नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद व दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने गुरुवार को फिर ऑड-ईवन पर दिल्ली सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी भी प्रदूषण स्तर 370 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। स्थिति इतनी गंभीर है कि लोग शहर छोड़ कर भाग रहे हैं। प्रदूषण की वजह से कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदूषण से बचने के लिए लोग अब ऑक्सिजन भी खरीदने लगे हैं। गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में ऑड-ईवन प्लान पूरी तरह से फेल रहा। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि ऑड-ईवन प्लान लोअर और मिडिल क्लास को तंग करने वाला प्लान है। जब तक दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को ठीक नहीं किया जाता, तब तक प्रदूषण कम नहीं हो सकता। वह गुरुवार को साइकल चला कर संसद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि साइकल स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए ही अच्छा है।