दिल्ली की सत्ता पाने को बेताब और कांग्रेस की लगातार जीत रोकने के लिए भाजपा ‘विजय के रथ’ पर सवार हुई है। भाजपा आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व पूर्व सांसद विजय गोयल के कंधे पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। गोयल को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में सौंपी गई है कि जब पार्टी कई गुटों में बंटी है। ऐसे में सभी को साथ लेकर विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन विजय गोयल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी।