· प्याज की जमाखोरी रोकने में नाकाम रही केजरीवाल सरकार- गोयल ;
· जनता को सस्ता प्याज उपलब्ध करने के लिए केजरीवाल सरकार ने नहीं की केंद्र सरकार से कोई मांग;
नयी दिल्ली, 3 दिसंबर, 2019 : सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने प्याज के आसमान छूते दामों पर कहा कि जब प्याज के दाम बढ़ना शुरू हुए तब केंद्र सरकार ने नाफेड के जरिये दिल्ली सरकार को 15.60 रूपए किलो प्याज मुहैया करना शुरू किया जिसे दिल्ली सरकार ने 24 रूपए किलो बेचा.
गोयल ने बताया कि केजरीवाल लगातार झूठ की राजनीति कर रहे है. इस पर केजरीवाल सरकार के सिविल सप्लाई कोऑपरेशन ने नाफेड को पत्र लिखकर कहा कि उनके पास प्याज कि उचित व्यवस्था और स्टॉक है व अब केंद्र सरकार नाफेड के जरिये दिल्ली में भेजी जाने वाली प्याज की आपूर्ति बंद कर दें. इसी पत्र में ये भी लिखा गया था कि जो एक ट्रक प्याज की हर गोदाम में केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति होनी थी वो भी बंद कर दी जाए. गोयल ने कहा आम आदमी पार्टी अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ये नाटक कर रही है. सच्चाई तो ये है की इनके पास प्याज वितरण की उचित व्यवस्था नहीं थी इसलिए इन्होने केंद्र सरकार से प्याज लेने को मना कर दिया.
गोयल ने बताया कि 23 नवंबर को पत्र लिखकर केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार से पूछा था कि उन्हें कितने प्याज चाहिए? पर केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया था. गोयल ने कहा कि देश के कई अन्य राज्यों ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर प्याज की मांग की थी पर केजरीवाल सरकार की तरफ से कुछ नहीं आया. जब केजरीवाल ने देखा की जनता में रोष है और लगातार केंद्र सरकार प्याज के दाम कम करने के लिए प्याज का आयत कर रही है तब उन्होंने ये झूठी अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया.
गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार मिस्र से 6000 टन प्याज आयत कर रही है और 11000 टन प्याज टर्की से आयत कर रही है. यह प्याज कुछ ही दिनों में बाजार में आ जाएगी और प्याज की कीमतों से लोगों को राहत मिलेगी.
गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार ना तो प्याज कि जमाखोरी करने वालों को रोक पायी ना ही उसने केंद्र सरकार से प्याज की मांग की. अब लोगों को गुमराह करने में लगी है. पहले तो लोगों को गन्दा पानी और प्रदूषित हवा में रहने को मजबूर किया अब केजरीवाल सरकार गरीब का रोटी-प्याज भी छीन रही है. दिल्ली को तो नरक बना ही दिया है.