नई दिल्ली/ प्रदूषण (Pollution) और पानी भले ही देश के लिये शायद बहुत बड़ा चुनावी मुद्दा हो या न हो लेकिन दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election) के चुनावी नैया पार करने में इसका भरपूर इस्तेमाल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। आज विपक्षी पार्टी बीजेपी (Bjp) ने एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। राज्यसभा (Rajyasabha) सांसद और दिल्ली बीजेपी के पू्र्व अघ्यक्ष विजय गोयल (Vijay Goel) के नेतृत्व में सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजधानी के दिल कनाट प्लेस में ‘दिल्ली बेहाल, जलाओ मशाल’ जुलुस निकाला
प्रदूषण के लिये पराली नहीं हैं जिम्मेदार
उन्होंने आज उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल बहाने बनाने वाली सरकार है। पहले केजरीवाल ने प्रदूषण के लिये पराली को जिम्मेदार ठहराया। यहां तक कि करोड़ो रुपये विज्ञापन लगाकर किसानों को दिल्ली के प्रदूषण के लिया कसूरवार बताया। फिर ऑड-इवन का नाटक रचा जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को फटकार लगाई।
जनता RO और प्यूरीफायर लगाने को विवश
विजय गोयल ने कहा कि कोई केजरीवाल को समझाए कि गंदे पानी पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर कितना गहरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोग RO लगाकर पानी पीने को मजबूर है। आज दिल्ली की जनता एयर प्यूरीफायर लगाने को विवश हो रहे है। लेकिन केजरीवाल फिर भी गहरी नींद में सोए हुए है। उन्होंने संकेत किया यह मशाल सभी गली-मोहल्ले में जलाए जाएंगे। ताकि लोगों को अरविंद केजरीवाल के झूठ से अवगत कराया जा सकें।
केजरीवाल ने करोड़ो रुपये विज्ञापन में उड़ाया
विजय गोयल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम ‘दिल्ली बेहाल, जलाओ मशाल’ का उद्देश्य ही यहीं है कि हम सभी दिल्लीवासी केजरीवाल से जानना चाहते है कि अब जब पराली नहीं जल रही तो दिल्ली में प्रदूषण क्यों इतनी है? साथ ही उन्हें यह बताना होगा कि पराली प्रदूषण के लिये मुख्य कारण ही नहीं हैं तो दिल्ली के लोगों के टैक्स से जमा पैसा को करोड़ो विज्ञापन में लगाकर किसका भला किया?
लोगों के सेहत का नहीं है ध्यान
बीजेपी के कद्दावर नेता विजय गोयल ने मांग की है कि एक केन्द्रीय समिति बनाया जाए जिसमें पर्यावरण मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय, दिल्ली सरकार, एमसीडी के प्रतिनिधि व अन्य संस्था भी हो। जिसके सुझाव से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के गंभीर प्रयास किये जाने चाहिये। लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जनता के सेहत का ध्यान नहीं है तभी तो दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। उपर से अपनी पीठ भी थपथपाती है कि हमने तो दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी की सप्लाई कर दी है।