विस, नई दिल्ली : जामिया यूनिवर्सिटी और उसके आसपास के इलाकों में हिंसा के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने जामिया इलाके में जाकर हालात का जायजा लिया। वह यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच जाकर उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन तनावपूर्ण हालात देखते हुए उन्हें कार्यक्रम टालना पड़ा। बाद में वह होली फैमिली अस्पताल गए और वहां भर्ती 11 घायल छात्रों से मिलकर भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
गोयल के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट मुजम्मिल ने उन्हें बताया कि कुछ असामाजिक तत्व यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में घुस गए थे। उनके बीच घिर जाने के कारण उन्हें चोट लगी। गोयल ने मुजम्मिल के भाई के अनुरोध पर अस्पताल में इलाज का उसका पूरा खर्च वहन करने की घोषणा भी की। गोयल ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि अस्पताल में भर्ती बाकी 10 छात्रों पर भी इलाज का बिल भरने का बोझ न पड़े। उन्होंने 'आप' और कांग्रेस पर नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर दिल्ली में दंगे करवाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए छात्रों को आगाह किया कि वे इन लोगों के चक्कर में ना पड़ें। यह भरोसा भी दिलाया कि इस कानून से भारत में रह रहे मुसलमानों को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। ना ही उनके अधिकारों में कमी आनेवाली है।