गोयल ने दिल्ली के नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील की
होली फैमिली अस्पताल में जामिया यूनिवर्सिटी के घायल छात्र मुज्जमिल इस्लाम के इलाज का पूरा बिल गोयल ने भरा
नागरिकता संशोधन कानून से मुसलमानों के अधिकारों में कोई कमी नहीं होगी
नई दिल्ली 17 दिसम्बर, 2019: सांसद एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश विजय गोयल ने आज कहा की नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में पूर्वी दिल्ली और पुरानी दिल्ली में जिस तरह से प्रदर्शनो में हिंसा हो रही है वह पूर्व नियोजित लगती है। सीलमपुर से जाफराबाद तक तीन तरफ से जो पत्थरबाजी पुलिस वालों पर हुयी है उसकी निंदा की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने बस पर पत्थर और डंडे चलाये। बहुत सारी दुकाने बंद करनी पड़ी, इसी तरह से पुरानी दिल्ली में भी अशांति फ़ैलाने का भरपूर प्रयास हो रहा है।
गोयल जो स्वयं चांदनी चौक से भी 2 बार सांसद रहे हैं उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है की वे शांति बनाये रखें और किसी के बहकावे न आयें। दरयागंज में दुकाने बंद हुई और दिल्ली गेट तक जलूस निकाला गया। लाल कुवें से हौज काजी थाने पर जब जलूस आ रहा था तो उसको पुलिस ने ज्योति मार्किट पर रोक दिया नहीं तो वहां भी काफी तनाव हो जाता।
गोयल ने कहा नागरिकता संशोधन बिल की आड़ में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी एक समुदाय में भय फैला रही है और उनको उकसा रही है। एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल खुद लोगों को कहते हैं की आंदोलन करो और दूसरी तरफ कहते हैं की शांति बनाये रखो। उनके विधायक अमानतुल्लाह खान खुले आम मुस्लिम समुदाय को भड़काने में लगे हुए हैं और फिर कहते हैं की जहा मैंने उन्हें भड़काया वहाँ हिंसा नहीं हुई।
गोयल ने कहा नागरिकता संशोधन कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है। दिल्ली शहर में गंगा जमुना तहजीब रही है जहां हिन्दू मुस्लिम बरसों से इकठे रहते आये हैं, वहाँ पर हिंसा फ़ैलाने की कोशिश हो रही है। नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय चाहे वो किसी भी धर्म का हो उसकी नागरिकता, अधिकार और सुविधाओं में कोई कमी नहीं करता इसलिए लोगों से अपील है की वह बहकावे में ना आएं।
गोयल ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र मुज्जमिल इस्लाम जो नागरिकता संशोधन कानून मुद्दे पर जामिया के दंगों में घायल हुआ था, उसके इलाज के खर्च का पूरा बिल भरा।
मुज्जमिल उन 11 लोगों में से था, जो होली फैमिली अस्पताल के अन्दर घायल होने के बाद दाखिल हुआ था। गोयल जब होली फैमिली अस्पताल पहुंचे तो मुज्जमिल के भाई आशिकन ने गोयल से दरख्वास्त की कि उसके भाई के इलाज का लम्बा-चैड़ा बिल अस्पताल ने दे दिया है, उसका भुगतान करने में वह असमर्थ है, अतः गोयल साहब मदद करें। तब विजय गोयल ने अस्पताल प्रशासन से बात की कि वे मुज्जमिल के इलाज का पूरा बिल (10,935 रूपए) भरेंगे।
पहले जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जमील ने अस्पताल के समक्ष यह कबूल किया था कि यूनिवर्सिटी की तरफ से हम मुज्जमिल के बिल का भुगतान करेंगे, पर बाद में उनके मना करने पर उसके इलाज का पूरा बिल गोयल ने दे दिया।
मुज्जमिल के भाई आशिकन ने गोयल से कहा कि ‘हमने आप जैसा नेता नहीं देखा, जो फरिश्ता बनकर आया और हमारी इस तरह से सहायता कर रहा है।’ इससे पहले भी गोयल ने एक आॅटो रिक्षा वाली की मदद की थी।
गोयल ने लोगों को बताया कि नागरिकता संशोधन कानून से हिन्दुस्तान के किसी मुस्लिम के अधिकारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनकी नागरिकता, उनके अधिकार और उनकी सुविधाएं सब वैसी की वैसी रहेंगी, तब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी किस बात पर उनको बरगला रहे हैं। दिल्ली में हिन्दू-मुस्लमान के बीच गंगा-जमुनी तहजीब है जिसको कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खत्म करने पर तुली है। मुसलमानों को भड़काया जा रहा है।