रैली सयोंजक गोयल ने रैली को सफल बनाने में कार्यकर्ताओ और जनता का किया धन्यवाद:
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में रैली को लेकर बेचैनी: गोयल
इस रैली के माध्यम से दिल्ली के विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है- गोयल
नई दिल्ली 22 दिसम्बर, 2019: सांसद और पूर्व अध्यक्ष बीजेपी दिल्ली विजय गोयल ने अनाधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक़ देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धन्यवाद रैली को बेहद सफल बताया
गोयल जो रैली के सयोजक भी थे उन्होंने कार्यकर्ताओ और जनता को रैली को सफल बनाने में धन्यवाद देते हुए कहा कि रैली में प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल्ली और देश की स्थिति स्पष्ट कर दी दिल्ली में पानी के बारे में तो जनता के बीच उन्होंने एक तरह से मतदान भी करा दिया कि आपको पीने का पानी गंदा मिलता है या साफ़ मिलता है जिस पर जनता ने भारी शोर करते हुए कहा कि गन्दा मिलता है प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण और यातायात पर भी घेरा।
गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार को सबक लेना चाहिए कि उसके प्रदूषण कम करने के दावे खोखले हैं और कहा कि आम आदमी पार्टी बेनकाब हो गयी जब ये स्पष्ट हो गया कि दिल्ली मेट्रो में, अनाधिकृत कालोनियों के नियमतीकरण में दिल्ली सरकार टांग अड़ाती रही है
गोयल ने कहा प्रधानमंत्री ने नागरिकता संसोधन कानून, एनआरसी सब के बारे में विस्तृत जानकारियाँ दी। और कहा नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी नागरिक के लिए, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, के लिए है ही नहीं। इस कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है अब तो कम से कम विपक्षी दलों को सबक लेना चाहिए और जनता को गुमराह करना, झूठ बोलना, उकसाना बंद कर देना चाहिए।
गोयल ने कहा अनाधिकृत कालोनियों वालों में आज की रैली में आकर बहुत प्रसन्नता थी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में इस रैली को लेकर बहुत घबराहट है
गोयल ने कहा इस रैली के माध्यम से दिल्ली के विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है और जनता को सन्देश भी चला गया है कि अगर दिल्ली का विकास करना तो दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार होनी चाहिए। गोयल ने कहा कि ये रैली दिल्ली के चुनावों को जीतने में मील का पत्थर साबित होगी बीजेपी कार्यकर्ताओ में इस रैली को लेकर बड़ा जोश है