– जगत प्रकाश नड्डा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में जोर शोर से कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया की बुधवार 25 दिसंबर को जहां एक ओर सवेरे 8 बजे उनकी समाधि सदैव अटल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के सभी नेता उनको पुष्पांजलि अर्पित करेंगे वहीं दूसरी ओर लोक अभियान संस्था के माध्यम से हर वर्ष उनके जन्मदिवस पर होने वाली गीत एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
श्री गोयल ने बताया शाम को अटल जी की याद में रखे गए अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के हाल के इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि होंगे उनके साथ कानून एवं संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, पर्यावरण एवं सुचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, एवं अन्य नेता भी रहेंगे। स्वागताध्यक्ष सांसद आर के सिन्हा होंगे। दिल्ली के तीनो महापौर इस अवसर पर उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन विजय गोयल ने किया जो अटल जी के काफी निकट रहे हैं एवं अटल जी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री थे। इस कार्यक्रम में मुम्बई से प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर अपने गीतों एवं भजनो से श्रोताओं को मंत्र मुक्त करेंगे। अटल जी की कविताओं पर भी वे अपनी आवाज में संगीत देंगे ।
गोयल ने कहा 25 दिसंबर को जगह-जगह अस्पतालों में लोग फलों का वितरण करेंगे एवं इस अवस्सर पर स्वयं सेवी संस्था रक्तदान शिविर लगाएगी।
श्री गोयल ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे हैं, उन्होंने पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है, एक बेजोड़ राजनेता के रूप में आज उनकी विष्व व्यापी पहचान है। एक उत्कृष्ट सांसद, सक्रिय राजनीतिज्ञ, राष्ट्रीय हितों का विचार करने वाले, जादुई व्यक्तित्व और जन-जन के लाड़ले नेता को सन् 1992 में पद्म विभूषण से विभूषित किया जा चुका है। उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ के सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।