In News
Home / In News
In News
शहीद कोरोना योद्धाओं के परिजनो को मुआवजा दिलाने के लिए गोयल ने रखा उपवास|
- शहीद कोरोना योद्धाओं के परिजनो को मुआवजा दिलाने के लिए गोयल ने रखा उपवास|
- बिना भेदभाव जल्द व सही मुआवजा मिले- गोयल
- दिल्ली सरकार मुआवजे के लिए तुरंत पोर्टल और अलग हेल्पलाइन बनाये|
02 जून 2021, नई दिल्ली: कोरोना वारियर्स को बिना भेदभाव के जल्द मुआवजे व सही मुआवजे की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज दिनभर का उपवास रखा| गोयल के समर्थन में उनके साथ प्रमुख रूप से विधायक विजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, जीतेन्द्र महाजन, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी, अजय महावर व महापौर जय प्रकाश एवं प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना, गुलशन विरमानी उपवास पर उपस्थित रहे|
उपवास के दौरान गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये| गोयल का कहना था दिल्ली सरकार की कैबिनेट के 13 मई 2020 के प्रस्ताव के अनुसार कोविड 19 में जो कोरोना वारियर्स मारे गए जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व सेनिटेशन स्टाफ, पुलिस कर्मचारी, सरकारी अधिकारी उन्हें एक-एक करोड़ रुपया देने की बात थी अभी तक वह क्यों नहीं दिया गया | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि अकेले दिल्ली में ही 107 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना में शहीद हुए हैं जिन्हे अभी तक मुआवजा नहीं मिला है|
गोयल ने कहा प्राइवेट हॉस्पिटलों में इन्ही श्रेणी में जो कर्मचारी काम कर रहे है क्या दिल्ली सरकार उन पर मुआवजा देने के लिए कोई विचार नहीं कर रही क्या वो मुआवजे के अधिकारी नहीं | ऐसे ही नगर निगम के जो डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों कोविद १९ की ड्यूटी पर शहीद हुए थे उनको भी दिल्ली सरकार मुआवजा दे| ऐसे 93 लोगो की लिस्ट अभी तक बन चुकी है|
गोयल ने कहा दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वालों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की थी दिल्ली में करीब 24 हजार लोगों की कोरोना संक्रमण से मरने की खबर है किन्तु दिल्ली सरकार मरने वालों की सही संख्या को छुपा रही है | ये मुआवजा एक तो काफी कम है और दूसरा अभी तक मिलना भी शुरू नहीं हुआ|
गोयल ने कहा ये सभी मुआवजे दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे से दिए जाते हैं इसीलिए इस पैसे से केवल सरकारी कर्मचारियों को ही केवल मुआवजा न मिले बल्कि वे सब गैरसरकारी कर्मचारी जो कोविद 19 के प्रबंधन के काम में मारे गए उन्हें भी दिया जाना चाहिए|
गोयल ने कहा दिल्ली सरकार की लापरवाही से ऑक्सीजन की कमी के कारण जो लोग मरे उन्हें दिल्ली सरकार ने 5-5 लाख रूपये देने की घोषणा की है पर उसके लिए इतने कठिन नियम बनाये है जिससे ज्यादातर लोग ये मुआवजा नहीं ले पाएंगे क्योंकि कोई भी हॉस्पिटल इस बात की जिम्मेदारी नहीं लेगा की उनके यहाँ ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है |
गोयल ने मांग कि की मुआवजे के लिए दिल्ली सरकार अपनी विस्तृत पालिसी की घोषणा करे व इसके साथ साथ एक पोर्टल और अलग से मुआवजे की हेल्पलाइन की घोषणा करे | मुआवजा अधिकार होना चाहिए न की खैरात|
विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य का 70 हज़ार करोड़ का बजट है फिर केजरीवाल ने वैक्सीन का आर्डर क्यों नहीं दिया ?
अनिल वाजपयी ने कहा लोगो ने पहले अपने परिजन खोये अब वो मुआवजे के लिए भटक रहे हैं |
जीतेन्द्र महाजन ने कहा 50 हजार मुआवजे की रकम बहुत ही काम है इसे बढ़ाया जाना चाहिए |
अभय वर्मा ने कहा केजरीवाल मुआवजा देकर एहसान नहीं कर रहे ये दिल्ली की जनता का टैक्स का पैसा है |
अजय महावर ने कहा कि मुआवजा धर्म और जाती के आधार पर नहीं होना चाहिए |
महापौर जय प्रकाश ने कहा की कोविड में ड्यूटी करते हुए तीनो नगर निगम के कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत से हॉस्पिटल की कोविद 19 से संबधित कूड़े का प्रबंधन किया है | नगर निगम के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों को दिल्ली सरकार मुआवजा दे|
टीकाकरण केन्द्र तक जाने में असमर्थ लोगो का टीकाकरण उनके निवास स्थान पर ही जाकर की जाए।
- टीकाकरण केन्द्र तक जाने में असमर्थ लोगो का टीकाकरण उनके निवास स्थान पर ही जाकर की जाए।
- बच्चो के लिए स्पेशल हॉस्पिटल व बाल केंद्र बनाये जाए |
25 मई 2021, नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने केंद्रीय स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिख कर सुझाव दिया है कि जो लोग अपनी शारीरिक समस्याओं के कारण, उम्रदराज होने के कारण, गम्भीर बिमारी से ग्रस्त एवं दिव्यांग लोग टीकाकरण केन्द्र तक जाने में असमर्थ हैं उनके टीकाकरण की व्यवस्था उनके निवास स्थान पर ही जाकर की जाए। इस निमित आप राज्य सरकारों को एक एड्वाईज़री जारी करें |
गोयल ने कहा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें और अधिक कदम उठाने होंगे | लोगों में अभी भी असमंजस की स्थिति है की हमें टीका लगवाना चाहिए की नहीं ऐसे में आप एक डॉक्टर्स का पैनल बनाये जो लोगो को सही जानकारी दें और टीकरण को प्रोत्साहन दें |
गोयल ने कहा अब जब की कोविड बच्चों तक पहुँच चुका है उनमे पिछले दिनों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं | बच्चों को विशेष देखभाल की जरुरत होती है | छोटे बच्चों को 10-12 दिनों के लिए कोविड में अकेलेपन से जूझने में भी बड़ी तकलीफ होगी इसीलिए बच्चो के लिए स्पेशल हॉस्पिटल व बाल केंद्र बनाये जाने चाहिए |
गोयल ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए न की एक दूसरे को गलत साबित करके | दोनों सरकारों को तालमेल बैठा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने और कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कार्य करना चाहिए |
गोयल ने कहा की गावों में स्वास्थ्य सुविधाएँ शहरों के मुकाबले में कम है और आबादी ज्यादा इसलिए गावों में कोरोना के इलाज के लिए बारात घरों, पंचायत भवन आदि केंद्रों में उपकरण व सुविधाएँ उपलब्ध करनी चाहिए |
Babar Road should be renamed as ‘5 August Marg’ says Goel
New Delhi, August 4, 2020: Former union Minister and senior BJP leader Vijay Goel on Tuesday demanded renaming of Babar Road in Bengali Market. The road should be renamed as the ‘5 August Marg’, he said.
Babar was a foreign invader who attacked India and demolished Ram Janam Bhoomi hence the name of the road should be changed.
In 16th century on the advice of Babar, Meer Baki constructed the Babri Masjid at Ram Janam Bhoomi site.
Goel has also written a letter to Union Home Minister Amit Shah and NDMC Chairman Dharmendra stating that his suggestion is being supported by Bengali Market Residents Welfare Society and Bengali Market Traders Association (Reg).
Goel himself works out of his office based at Babar Road and has also raised the similar demand for renaming of Babar Road earlier as well.
“There is no politics in changing the name of the road. In 2015, Aurangzeb Road was changed to APJ Abdul Kalam Marg and in 2016 Race Course Road was renamed as Lok Kalyan Marg, similarly hence there shouldn’t be any problem in changing Babur Road’s name also. This is on public demand,” Goel said.
Goel said he had suggested “5 August Marg” and in case the government wants to use some other name then they can do it…it will be a great decision, when Prime Minister Narendra Modi launches the Ram Mandir on the auspicious day of August 5, to change the road's name on the same day.
Goel said he doesn’t want any controversy. This is not related to any religion. The entire nation including all the religious communities and groups have accepted the Supreme Court’s judgement paving the way for construction of Ram Mandir.
Goel said that he would write 5 August Marg on his letterhead and in all his correspondence from now on instead of Babar Road and will launch a signature campaign in the area to press the demand for renaming of Babar Road
आपातकाल की पुरानी यादें ताजा कराती चित्र प्रदर्शनी
– आपातकाल की पुरानी यादें ताजा कराती चित्र प्रदर्शनी
नई दिल्लीए 25 जून, 2020: 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को बचाने के लिए लोकतंत्र की हत्या कर देश में इमरजेंसी लगाई थी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल के निवास पर आज आपातकाल में हुई ज्यादतियों पर एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें गोयल ने जिन महत्वपूर्ण दस्तावेजों और पत्र व्यवहार को पिछले 45 वर्षों से संभालकर रखा थाए उन्हें प्रदर्शित किया गया।
विजय गोयल द्वारा आपातकाल की याद दिलाने के लिए लगाई गई इस प्रदर्शनी में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और उत्तरी निगम के महापौर जय प्रकाश उपस्थित थे एवं भाजपा संगठन महामंत्री बी.एल संतोष ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
गोयल ने कहा कि आपातकाल पर लगातार विचारगोष्ठी एवं प्रदर्शनियां लगनी चाहिए ताकि नई पीढ़ी को इस बारे में जानकारी मिल सके और कोई ऐसा नेता न होए जो इंदिरा गांधी की तरह तानाशाह बन देश में प्रजातंत्र का गला घोंट दे।
विजय गोयल और उनके पिता चरतीलाल गोयल ;प्रथम विधानसभा अध्यक्षद्ध दोनों आपातकाल के दौरान तिहाड़ और अम्बाला जेल में थे और उन्हें बहुत यातनाएं दी गई थीं। गोयल ने कहा कि आपातकाल के दौरान वे और रजत शर्मा भूमिगत रह बहुत सक्रिय थे। "मशाल" और प्रतिशोध, जनवाणी परिपत्र की साईक्लोस्टाईल काॅपियां निकाल कर कैम्पस से कनाॅट प्लेस तक बांटा करते थे, जिनकी प्रतियां प्रदर्शनी में लगी हुई थी। प्रदर्शनी में तिहाड़ जेल का भी दृश्य बनाया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि 25 जून 1975 को भारत में इंदिरा गांधी ने प्रतिबंध लगाया था। आर एस एस के चीफ से लेकर अटल जी, आडवाणी जी, नानाजी देशमुख जी, जयप्रकाश नारायण जी जैसे अनेक महानुभावों को जेल में डाल दिया गया, मीडिया के भी बहुत से लोगों को जेल में डाला गया। कांग्रेस ने प्रजातंत्र के विरूद्ध सत्ता का दुरूपयोग किया था, हाईकोर्ट के आदेश का दुरूपयोग किया था, इसे याद दिलाने के लिए हर साल भारतीय जनता पार्टी 25 जून को इस तरह के आयोजन करती हैं। असहिष्णुता पर बात करने वाले कांग्रेसी एक बात याद करिए कि इमरजेंसी में आपकी पार्टी ने क्या किया था। भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र के आधार पर काम करने वाली सरकार है। मोदी जी के नेतृत्व में 6 साल से प्रजातंत्र के आधार पर अच्छी सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस पार्टीए राहुल गांधी आज असंगत राजनीति कर रहे हैं। राहुल गांधी जी न इमरजेंसी को समझते हैं, न प्रजातंत्र को समझते हैं, न स्टेट पाॅलिटिक्स को समझते हैं न नेषनल पाॅलिटिक्स को समझते हैं और आज इंटरनेशनल पाॅलिटिक्स की बात कर रहे हैं चाइना के बारे में, उनका इस तरह की राजनीति करना असंगत है।
श्री श्याम जाजू ने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा कि आपातकाल में इंदिरा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर दी गई, एक लाख चालीस हजार लोगों को बन्दी बना लिया गया, प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी गईए न्यायपालिकाओं को डराया गयाए लोगों की जबरन नसबंदी कर दी गई, मानवाधिकारों का हनन किया गया, यह सब आज की पीढ़ी को याद दिलाना बहुत जरूरी हैए ताकि उन्हें पता चल सके कि आपातकाल के दौरान किस प्रकार की ज्यादतियां की गई।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि हम उन्हें नमन करते हैं जिन्होंने आपातकाल की यातनाएं सहकर लोकतंत्र की रक्षा की। इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि कांग्रेस का चरित्र और चेहरा क्या है, जब वो सत्ता में होती है तो क्या करती है और नहीं होती तो वे किस तरह की बातें करती, चीन और कोरोना पर जिस तरह से वे बातें कर रहे हैं, वो जनता जान चुकी है। है। कांग्रेस ने लोकतंत्र के अध्याय में जो काला धब्बा लगाया है, उसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
कोरोना से केजरीवाल ने हाथ झाड़ने थे, झाड़ दिए – गोयल
– कोरोना से केजरीवाल ने हाथ झाड़ने थे, झाड़ दिए – गोयल
नई दिल्ली, 10 जून, 2020: आज भाजपा "जन सम्पर्क अभियान" के अन्तर्गत पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने बंगाली मार्किट क्षेत्र में जहां एक ओर मोदी जी के एक साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी, वहीं पर कोरोना को लेकर जनता से संवाद किया।
गोयल ने मोदी द्वारा देशवासियों को लिखा पत्र भी वितरित किया और मास्क भी बांटे। गोयल ने कहा कि कोरोना पर केजरीवाल अपनी खुद की कमियां गिनवाकर जनता के आक्रोश से बच नहीं सकते। आज केजरीवाल साहब को याद आई है कि घर से निकलना और जनता की समस्याओं को समझना है। केजरीवाल की राजनीति यही थी कि कोरोना के संकट से उन्होंने अपने हाथ झाड़ने थे, वो झाड़ लिए। पहले तो कहा कि दिल्ली में हम बाहर वालों के इलाज की व्यवस्था नहीं कर सकते। उनसे पूछो, तुम्हारी दिल्ली में दिल्ली वालों का इलाज नहीं हो रहा, तो बाहर से कौन आएगा। अब वे लोगों को डरा रहे हैं कि 31 जुलाई तक 5 लाख से ज्यादा केस हो जाएंगे। कभी कहते हैं मैं व्यवस्था नहीं कर पाउंगा, कभी कहते हैं मैं व्यवस्था कर पाउंगा।
गोयल ने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार नहीं देखी, जिसे लोगों की चिन्ता न हो। दिल्ली का मुख्यमंत्री नहा-धोकर राष्ट्रीय झंडे के साथ बैठ जाए और केवल जनता के नाम राष्ट्र का संदेश प्रसारित करके अपने काम की इतिश्री कर ले।
गोयल ने चुनौती दी कि बाहर से आने वाले कितने लोगों ने अभी तक इलाज करवाया है, जिनको रोज केजरीवाल कोसते हैं। दिल्ली में लाखों लोग उत्तरप्रदेश, बिहार व अन्य राज्य से आकर बसे जिन्हें रोज दिल्ली का मुख्यमंत्री कोसता है, केवल वोट लेने वक्त उनकी याद आती, बाद मैं वो भूल जाता है कि सारा देश एक है कोई भी कहीं से आकर दिल्ली में बस भी सकता है और इलाज भी करवा सकता है।
गोयल ने दुकानदारों को मोदी सरकार ने जो धारा 370, सी.ए.ए., तीन तलाक, 9 करोड़ किसानों में 72,000 करोड़ रूपए वितरित करना, कोरोना महामारी के चलते 20 लाख करोड़ का पैकेज जैसे देश हित के लिए बड़े और कड़े फैसले लिए उनके बारे में बताया।
गोयल ने रखा दिन भर का “सजगता उपवास”
• गोयल ने रखा दिन भर का “सजगता उपवास” ।
• केजरीवाल सरकार की लापवाहियों से दिल्ली मे हुए कोरोना के 6000 केस।
• केजरीवाल सरकार के झूठों से लोग सजग रहें। मजदूरों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद।
8 मई 2020, नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को गंभीरता से न लेने पर आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिन भर का सजगता उपवास रखा। उन्होने कहा हम कोरोना पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं पर हकीकत बताना दिल्ली के हित में है।
गोयल ने कहा एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस धैर्य-कुशलता-योजना से 130 करोड़ देशवासियों और सभी राज्यों को एकजुट कर कोरोना के संकट को नियंत्रण में रखा दूसरी तरफ दिल्ली सरकार की लापरवाहियों के कारण दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन में आ गये हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्या 6000 पार कर गई।
विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधुड़ी व नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश (जे.पी.) ने उपवास स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया और कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस व दिल्ली सरकार की मनमानी की रोकथाम जरूरी है।
गोयल ने सवाल किया कि दिल्ली के सभी जोन जब रेड थे तो शराब की दुकाने क्यों खोली गई और खोलनी थी तो प्लानिंग क्यों नहीं की गई कि सोशल डिस्टेंसिंग कैसे होगी और लोग आयेंगे जायेंगे कैसे ? नतीजा तीन दिन में 1500 नये मामले आ गये। राजस्व कमाने के चक्कर में सरकार लोगों का स्वास्थ्य भूल गई।
गोयल ने कहा जब कोरोना में लाॅक डाउन के कारण लोगों के पास रोजगार नहीं है तब डीजल के दाम 7 रूपये और पेट्रोल के दाम 1.67 रूपये क्यों बढ़ाये गये ? हर जीच महंगी हो जायेगी लोग क्या हरियाणा, यू.पी से पेट्रौल, डीजल खरीदेंगे।
गोयल ने कहा आम आदमी पार्टी के संजय सिंह झूठ बोलते हैं कि प्रवासी मजदूरों के जाने का पैसा दिल्ली सरकार दे रही है। 85 प्रतिशत पैसा केन्द्र सरकार और 15 प्रतिशत जिस राज्य के वे मजदूर हैं वह वहन करते हैं। केजरीवाल सरकार ने जो मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए जो पोर्टल बनाया है वह ही बंद पड़ा है।
गोयल ने कहा एक मुख्यमंत्री लोगों के जीवन से खिलवाड़ कैसे कर सकता है जनता को केजरीवाल सरकार के झूठों से सजग रहना होगा और कोरोना में अपना ध्यान खुद रखना होगा। यहां तक कि ई-कूपन से राशन भी नहीं मिल रहा।
रामवीर सिंह बिधुड़ी ने कहा दिल्ली के अस्पतालों की दशा ऐसी है कि कोरोना का मरीज पुलिस कांस्टेबल अमित राणा को दिल्ली के किसी भी अस्पताल में जगह नहीं मिली और उसने दम तोड़ दिया। दिल्ली सरकार कह कुछ रही है और कर कुछ रही है। उसका 5-T का फार्मूला फेल हो गया न टेस्टिंग, न ट्रेसिंग, न ट्रीटमेंट, न टीमवर्क और ना ही ट्रेकिंग केवल शराब के लिये ट्रेवलिंग हो रही है।
NDTV- दिल्ली में शराब दुकानें खोलने पर विजय गोयल ने अरविंद केजरीवाल पर किया हमला
दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को अपने निवास पर एक दिन का "सजकता उपवास" रखेंगे. रेड जोन में शराब की दुकानें, डीजल-पेट्रोल दामों में बढ़ोतरी के गलत फैसले के लिए उन्होंने केजरीवाल सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
गोयल ने कहा वे कोराना के विषय में कोई राजनीति नहीं करना चाहते. वे सिर्फ केजरीवाल सरकार को कुछ बातों पर सजग कर रहे हैं और जनता को केजरीवाल सरकार की मनमानियों से सजग रहने को कह रहे हैं, ताकि दिल्ली में कोरोना संकट के समय में और उसके बाद भी लोग मंहगाई से बचकर जी सकें.
गोयल ने कहा कि दिल्ली में सभी 11 जिले रेड जोन, यानी कि कोरोना वायरस की चपेट में हैं. दिल्ली में अब लगभग 5000 मामले कोरोना वायरस के हो गए हैं और 70 के करीब मौंते हो चुकी हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार यदि इसी तरह से लापरवाही और अपनी मनमानी करती रही तो बड़ी भयंकर स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि वह जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. 45 दिनों के लॉकडाउन की सारी मेहनत पर उन्होंने रेड जोन में शराब की दुकानें खोलकर पानी फेर दिया और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़वा दीं. इसके अगले ही तीन दिनों में 1500 मामले और बढ़ गए.
गोयल ने कहा कोरोना से दिल्ली में ही लाखों लोग बेरोजगार हो गए. यह जानते हुए भी दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम रिकॉर्ड 7 रुपये और पेट्रोल के दाम 1.67 रुपये बढ़ा दिए. इसके बाद तो दिल्ली में सारी वस्तुएं ही महंगी हो जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि पहले से ही अस्पतालों में ठीक व्यवस्था नहीं है मरीजों को दाखिला नहीं मिल रहा. कल ही एक पुलिस वाले की मौत हुई है. राशन की मारामारी है और ई-कूपन से राशन नहीं मिल रहा. दिल्ली सरकार पीएमजीकेएवाई का राशन भी केन्द्र सरकार से नहीं उठा रही. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ अपने प्रचार में लगे हैं. जो राशन उनको केन्द्र सरकार से मिल रहा है उस पर भी वह राजनीति कर रहे हैं और राशन की दुकानों पर भी उन्होंने अपने बोर्ड और फोटो लगा रखे हैं, मानो दिल्ली सरकार ही राशन की व्यवस्था कर रही हो.
नवोदया टाइम्- विजय गोयल ने उपवास के बहाने साधा केजरीवाल पर निशना, कहा- सरकार हर मोर्चें पर फेल
दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के रोकथाम करने में सीएम अरविंद केजरीवाल पूरी तरह फेल हो चुके है। यह आरोप पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली बीजेपी के कद्दावर नेता विजय गोयल ने आज सजगता उपवास के माध्यम से लगाया है। उन्होंने अपने उपवास का कारण बताते हुए कहा कि जब राजधानी में सभी जिला रेड जोन में पहले से घोषित है. ऐसे में शराब बिक्री का फैसला लेकर केजरीवाल ने जनता के जान के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी के 'जान है तो जहान है' का धज्जियां उड़ाने का भी आरोप लगाया है।
गोयल ने सजगता उपवास करके लोगों से की अपीलविजय गोयल ने इस अवसर पर जमकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने इस बात पर गहरा अफसोस जताया कि दिल्ली में हर तरफ से कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो चुकी है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि कोरोना वायरस के मामले को शुरु हुए आज दो महीने होने को है, लेकिन दिल्ली के अस्पतालों से लेकर तमाम तरह के सरकार के एक्शन जमीन पर दिखाई नहीं देते है। उन्होंने कहा कि यह सीएम अरविंद केजरीवाल की लापरवाही का ही नतीजा है कि आज दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केस 6,000 तक पहुंच गई है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली में बीते 6 दिनों में ही 2,000 केस सामने आए है तो दूसरी तरफ सीएम शराब बेच कर खजाना भरने में लगे हुए है। उन्होंने साथ ही डीजल और पेट्रोल के महंगा होने पर दिल्ली सरकार की खिचांई की है।
शराब बिक्री पर भी उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि शराब बिक्री के फैसले से पहले जरुरी कदम उठाये जाते,मसलन-सोशल डिस्टेंसिंग और रेड जोन में दुकान खोलने से पहले गंभीरता से सभी पहलुओं पर विचार किया जाता। लेकिन उन्होंने शराब दुकान के आगे लगी भीड़ को देखते ही 70 फीसदी इसके दाम बढ़ा दिये। जो दर्शाता है कि केजरीवाल को जनता के स्वास्थ्य की कोई चिंता ही नहीं है।
अस्पतालों में है खस्ताहाल व्यवस्थाअसल में इस सजगता उपवास से दिल्लीवासियों को जागरुक करना लक्ष्य है। ताकि आमजनों को खुद अपने -आप के बचाव के लिये कदम उठाने पड़ेंगे। आमजनों को दिल्ली सरकार से कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिये। आलम तो यह है कि सरकार ने खुद ही लोगों को कोरोना मरीज बनने के लिये आमंत्रित किया है। फिर जब कोई कोरोना पॉजिटिव होगा तो उसे पुलिस कांस्टेबल अमित राणा की तरह दर-दर इलाज के लिये अस्पताल का चक्कर काटने के लिये मजबूर होना पड़ता है। अंत में अमित राणा की मौत हो जाती है। इसके लिये सीधे अरविंद केजरीवाल ही जिम्मेदार है। उन्होंने लोगों से अपील की सभी खुद के बचाव के लिये सजग रहें तो बेहतर होगा। इस अवसर पर विजय गोयल के साथ सजगता उपवास में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह विधुड़ी,नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश,दीपक जैन आदि भी शामिल हुए।
News 18- ‘सजगता उपवास’ पर बैठे विजय गोयल, कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केजरीवाल सरकार फेल
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (COVID-19) का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए 'सजगता उपवास' शुरू किया है. विजय गोयल दिन भर के उपवास पर बैठे हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की सरकार कोरोना के खिलाफ जारी जंग में फेल हो गयी है.
उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने जिस कुशलता के साथ करोना संकट का मुकाबला किया था. और जिस तरीके का वातावरण देश में पैदा हुआ था, भारत दूसरे देशों के सामने एक मिसाल बना. लेकिन दिल्ली में वो नजर नहीं आ रहा है. हमारी चिंता का विषय यह है कि दिल्ली में 6000 से ज्यादा कोरोना के मामले हो गए हैं. गोयल ने कहा कि हमारे सजगता उपवास का लक्ष्य यह है कि जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाए, क्योंकि दिल्ली सरकार कोरोना मामले पर पूरी तरीके से फेल साबित हुई है.
दिल्ली सरकार ने लोगों की जान खतरे में डाली
विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली के सभी ग्यारह जिले रेड जोन में हैं, लेकिन उसके बाद भी दिल्ली में शराब की दुकानें खोल दी गईं. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की जान खतरे में डाल दी. बिना प्लानिंग के शराब दुकान खोल दी जिसकी वजह से तीन दिन में 1500 कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली में बढ़ गए. पिछले 45 दिन में जो सोशल डिस्टेंसिंग हुई थी एक दिन में उसकी धज्जियां उड़ गईं. शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ लग गई. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी दाम शराब के महंगे कर दिए क्योंकि उन्हें पता है कि शराब ब्लैक में बिक रही है जिससे उनको ज्यादा मुनाफा होगा. जहां देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है, दिल्ली सरकार मुनाफा कमाने में व्यस्त है.
कोरोना के कारण लाखों लोगों के पास रोजगार नहीं
बीजेपी नेता ने दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के बढ़ाए गए दाम पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के चलते लाखों लोगों के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में डीजल पर दिल्ली सरकार ने सीधा सात रूपये बढ़ा दिए. डीजल के दाम बढ़ने से हर चीज महंगी हो जाएगी. विजय गोयल ने कहा कि ऐसे में दिल्ली के हर व्यक्ति को प्रहरी बनना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे 'सजगता उपवास' का लक्ष्य लोगों को सजग करना है. ताकि लोग खुद प्रहरी बनकर कोरोना से अपना बचाव कर सकें, क्योंकि इस संक्रमण को रोकने में दिल्ली सरकार पूरी तरीके से फेल साबित हुई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संकट पर विजय गोयल रखेंगे “सजकता उपवास”
• दिल्ली में कोरोना वायरस संकट पर विजय गोयल रखेंगे "सजकता उपवास"।
• कोरोना पर केजरीवाल कर रहे हैं राजनीति और मनमानी।
• रेड जोन में शराब की दुकाने] डीजल] पेट्रोल दामों में बढ़ोतरी गलत फैसले।
7 मई 2020 नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे कल अपने निवास स्थान पर एक दिन का "सजकता उपवास" रखेंगे।
गोयल ने कहा वे कोराना के विषय में कोई राजनीति नहीं करना चाहते। वे सिर्फ केजरीवाल सरकार को कुछ बातों पर सजग कर रहे हैं और जनता को केजरीवाल सरकार की मनमानियों से सजग रहने को कह रहे हैं ताकि दिल्ली में कोरोना संकट के समय में और उसके बाद भी लोग मंहगाई से बचकर जी सके।
गोयल ने कहा कि दिल्ली में सभी 11 जिले रेड जोन यानि की कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दिल्ली में अब लगभग 5000 मामले कोरोना वायरस के हो गये हैं और 70 के करीब मौंते हो चुकी हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार यदि इसी तरह से लापरवाही और अपनी मनमानी करती रही तो दिल्ली में बड़ी भयंकर स्थिति उत्पन्न हो जायेगी।
गोयल ने कहा केजरीवाल सरकार जले पर नमक छिडकने का काम कर रही है उन्होने 45 दिनों के लाॅक डाउन की सारी मेहनत पर उन्होने रेड जोन में षराब की दुकाने खोलकर पानी फेर दिया और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़वा दी। इसके अगले ही तीन दिनों में 1500 नए मामले और बढ़ गये।
गोयल ने कहा कोरोना में दिल्ली में ही लाखों लोग बेरोजगार हो गये यह जानते हुए भी दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम रिकाॅर्ड 7 रूपये और पेट्रोल के दाम 1.67 रूपये बढ़ा दिये। इसके बाद तो दिल्ली में सारी वस्तुएं ही महंगी हो जायेंगी।
गोयल ने कहा पहले से ही अस्पतालों में ठीक व्यवस्था नहीं है मरीजों को दाखिला नहीं मिल रहा। कल ही एक पुलिस वाले की बड़ी बेदर्दी से मौत हुई है। राशन की मारामारी है और ई-कूपन से राशन नहीं मिल रहा। दिल्ली सरकार पी.एम.जी.के.ए.वाई का राशन भी केन्द्र सरकार से नहीं उठा रही। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ और सिर्फ अपने प्रचार में लगे हैं जो राशन उनको केन्द्र सरकार से मिल रहा है उस पर भी वह राजनीति कर रहे हैं और राशन की दुकानों पर भी उन्होने अपने बोर्ड और फोटो लगा रखे हैं मानो दिल्ली सरकार ही राशन की व्यवस्था कर रही हो।
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people
Dog Menace
Latest Updates
People Says
Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta
No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder
Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja
One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!