In News
Home / In News
In News
Business Standard- डीएमआरसी ने मेट्रो के चौथे चरण के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं: केन्द्र
राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेट्रो के चौथे चरण का काम, शुरू होने की तारीख से पांच साल में पूरा किया जाना है।
यह सवाल राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने पूछा था।
पिछले हफ्ते, आप सरकार ने कहा था कि वह परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए सहमत है, उसके बाद उच्चतम न्यायालय ने निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया था।
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने अपने लिखित उत्तर में कहा, "डीएमआरसी ने सूचित किया है कि उसने तैयारी शुरू कर दी है। यह परियोजना शुरू होने की तारीख से पांच साल में पूरी होने वाली है।"
शीर्ष अदालत के आदेश के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो के चौथे चरण का काम पूरा करने में केंद्र के सहयोग की मांग की थी और उम्मीद जताई थी कि केंद्र सरकार जल्द ही इस परियोजना के तीन गलियारों को मंजूरी प्रदान करेगी जो उसने पहले नहीं किया था।
मार्च में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली सरकार द्वारा लगायी शर्तों को दरकिनार करते हुए आप सरकार द्वारा प्रस्तावित छह गलियारों में से तीन को मंजूरी दी थी।
आप सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीच मतभेद के कारण परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका था।
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किये गये तीन गलियारों में, मुकुंदपुर-मौजपुर (12.54 किमी), जनकपुरी पश्चिम- रामकृष्ण आश्रम (28.92 किमी) और तुगलकाबाद-एयरोसिटी (20.20 किमी) शामिल हैं।
जिन गलियारों को केंद्र ने मंजूरी नहीं दी है, वे हैं रिठाला-बवाना-नरेला, इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक।
Live Hindustan- इसलिए दिल्ली के किसानों को नहीं मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ
केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) का लाभ दिल्ली के किसानों को नहीं मिल पाने की सच्चाई को स्वीकार करते हुए इसके पीछे की वजह दिल्ली सरकार की ओर से संभावित लाभार्थी किसानों का ब्योरा नहीं मिल पाना बताया है।
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने राज्यसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में एक प्रश्न के पूरक जवाब में बताया कि किसानों को तीन समान किस्तों में सालाना 6000 रुपये की राशि देने वाली योजना का लाभ दिल्ली के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए दिल्ली सरकार को योजना के लाभार्थियों का ब्योरा केन्द्र सरकार के साथ साझा करना चाहिए।
विजय गोयल ने संसद में उठाया मुद्दा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भाजपा के विजय गोयल ने दिल्ली के किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलने के बारे में पूछा था। रूपाला ने बताया कि दिल्ली के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि राज्य सरकार ने संभावित लाभार्थियों के रूप में पंजीकृत किसानों का ब्योरा अभी तक मंत्रालय को नहीं भेजा है।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय को यह ब्योरा मिलते ही दिल्ली के किसानों को इस योजना में मिलने वाली राशि जारी कर दी जाएगी। रूपाला ने कहा कि कृषि भूमि के मालिक किसानों का ब्योरा केन्द्र सरकार के साथ साझा करने में राज्य सरकारें बढ़-चढ़कर रुचि ले रही हैं। लेकिन दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे चुनिंदा राज्य ब्योरा नहीं दे रहे हैं।
किन्हें मिलता है योजना का लाभ
उन्होंने दोनों राज्य सरकारों से लाभार्थी किसानों का ब्योरा केन्द्र सरकार के साथ साझा करने का अनुरोध किया। रुपाला ने बताया कि योजना में अधिकतम दो हेक्टेयर जमीन के मालिक किसानों को ही इस योजना में सम्मान राशि दी जाती है। सरकार ने अब उन 14.5 करोड़ किसानों को भी इसमें शामिल करने का फैसला किया है जो इस योजना में शामिल नहीं थे।
रुपाला ने भूमिहीन या किराये पर जमीन लेकर खेती कर रहे किसानों को भी इस योजना में शामिल करने से जुड़े पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि फिलहाल ऐसे किसान इस योजना के पात्र लाभार्थी नहीं हैं।

नवोदया टाइम्स- ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की बैठक में विजय गोयल ने बोला केजरीवाल पर हमला
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को लेकर एक एक बैठक की गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को आमंतित्र किया गया है।
इस मौके पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने आम आदमी पार्टी पर तीखे वार किए।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली बर्बाद हो रही है और केजरीवाल सो रहा है। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदुषण के लिए भी केजरीवाल सरकार कुछ नहीं कर रही है।
वहीं जब दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने जब सरकारी जमीन पर से अवैध मस्जिद हटने की बात कही तो बैठक में मौजूद सभी लोगों ने जमकर तालियां बजानी शुरु कर दी। प्रवेश वर्मा ने आगे बताया कि 1200 ग्रुप सोसाइटी में 1980 से लोग रह रहे है। लेकिन उनका कोई सुध लेने वाला नहीं है।
उपराज्यपाल से की ये अपील
गोयल ने ट्वीट कर बताया कि मैं और साहेब सिंह वर्मा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिले और उन्हें ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की समस्याओं को जल्द ही हल करने की अपील की।
12 जुलाई उपराज्यपाल के साथ हुई बैठक
इसके साथ ही बातचीत के बाद ये फैसला हुआ कि शुक्रवार 12 जुलाई को उपराज्यपाल से विजय गोयल के नेतृत्व में मुलाकात की है।
नवभारत टाइम्स- सोसायटियों की समस्याएं दूर करने के लिए सर्वे करेगा डीडीए
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली की ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की समस्याओं का जल्द हल निकलेगा। इसके लिए डीडीए एक सर्वे करेगा। यह कहना है राज्यसभा सांसद विजय गोयल का। वह दिल्ली की ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों के पहले महासम्मेलन में बोल रहे थे। तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ऐसे पहले महासम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थीं।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए लोगों से गोयल ने कहा कि एलजी के साथ इस मसले पर बैठक हो गई है। एलजी ने डीडीए को सोसायटियों के सर्वे के निर्देश दे दिए हैं। इस समय दिल्ली में 1200 के करीब ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज हैं। इनमें 10 लाख से अधिक लोग रह रहे हैं। 1980 में बसी इन सोसायटियों में काफी समस्याएं हैं। लोग इनके रीडिवेलपमेंट की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाउसिंग सोसायटियों का रीडिवेलपमेंट दिल्ली को स्मार्ट सिटी में बदलने का भी एक अवसर है, क्योंकि नए फ्लैट्स में पार्किंग, कम्युनिटी हॉल, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम समेत कई नई सुविधाएं होंगी। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक हर भारतीय के सिर पर छत हो। गरीब और मध्यम वर्ग को किफायती घर उपलब्ध करवाने के लिए इस बार के बजट में 45 लाख रुपये तक के होम लोन पर साढ़े तीन लाख रुपये तक की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक नंबर लॉक वाला ताला है। यहां बीच का नंबर दिल्ली सरकार है, अब यह नंबर वोटरों के हाथ में है। अगर बीच वाला नंबर सही होगा तो ताला खुल जाएगा। कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, सांसद आर के सिन्हा, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, हंसराज हंस आदि मौजूद रहे।
मंच से गिरे सांसद\B
कार्यक्रम\B में उस समय खलबली मच गई जब संबोधन देकर सीट पर जा रहे सांसद आर के सिन्हा मंच पर गिर पड़े। मंच पर उनके पैर में तार फंस गई थी। मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया और सीट पर ले गए। करीब 5 से 10 मिनट तक इस वजह से कार्यक्रम रुका रहा।

ABP News- दिल्ली बीजेपी ने शुरू की विधानसभा चुनावों की तैयारी, कार्यक्रम के जरिए दिल्ली सरकार पर बोला हमला-वित्त मंत्री हुईं शामिल
नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए समाज के अलग-अलग तबकों तक पहुंचना शुरू भी कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लोगों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थी तो वही दिल्ली के तीन सांसद प्रवेश वर्मा, हंसराज हंस और रमेश बिधूड़ी मौजूद रहे. इसके साथ ही दिल्ली प्रदेश के कई और नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम के ज़रिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को बताने की कोशिश की कि इस बजट से उनको क्या मिला है. निर्मला सीतारमन ने कहा कि "यह बजट मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था और इसका सबसे ज्यादा फायदा मध्यम वर्ग के लोगों को ही मिला है. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि हर चीज के लिए पीएम मोदी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है. यह उन लोगों की नाकामी है जो हर चीज के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हैं.
निर्मला सीतारमण से पहले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने भी इसी बात पर जोर देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने यहां से सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत दिलाई और एमसीडी पर भी बीजेपी का ही कब्जा है. लेकिन बीच में दिल्ली सरकार आती है जो कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना ही नहीं चाहती. हर नाकामी का ठीकरा मोदी सरकार और उपराज्यपाल के ऊपर थोपना चाहती है. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि अब इस बीच की कड़ी को भी बदल दिया जाए. यानी कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताकर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनवाई जाए जिससे कि केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली सरकार और एमसीडी तक बीजेपी का कब्जा हो और कामकाज सुचारू ढंग से चल सके. प्रवेश वर्मा ने इसके साथ ही अवैध निर्माण का ज़िक्र करते हुए कहा कि सरकारी संपत्तियों पर मस्जिद और कब्रिस्तान के अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया. प्रवेश ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर उपराज्यपाल से भी मिल चुके हैं और दिल्ली में उनकी सरकार आते ही इस समस्या को दूर कर दिया जाएगा.
वहीं बीजेपी सांसद विजय गोयल ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करते हुए कहा कि "उन्होंने पिछले साढ़े 4 सालों के दौरान कुछ नहीं किया लेकिन अब जबकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं की जनता के लिए कितने काम कर रहे हैं."
कुल मिलाकर बीजेपी इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए दिल्ली की जनता तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है और कोशिश यही है कि जिस तरह से दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी पर भरोसा जताया आगामी विधानसभा चुनावों में भी उस भरोसे को कायम रखा जा सके जिसे कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सके.
Times Of India- Cooperative housing societies in Delhi to be revamped, says Vijay Goel
NEW DELHI: BJP MP Vijay Goel on Sunday said that the condition of cooperative group housing societies in the capital had become “deplorable” and they required immediate redevelopment. Goel said LG Anil Baijal had already asked DDA to begin a survey of all cooperative group housing societies in Delhi and make necessary amendments in the policy. He was addressing a gathering of officerbearers and residents of several housing societies at Delhi’s first Mahasammelan for Group Housing Societies at Talkatora Stadium.
The former Delhi BJP chief claimed that more than 10 lakh people lived in over 1,200 CGHS in the capital and had been demanding redevelopment for many years now. The Mahasammelan was also an attempt to bring Delhi’s middle class on to BJP’s side ahead of the assembly polls due early next year.
Addressing the gathering, Goel said the preparatory survey would determine the present condition of the housing societies and flats, plot size, status of civic amenities, and issues faced by residents in converting plots to freehold, among other things.
Goel said he had a meeting with the LG a few days ago and it was decided that the societies would undergo redevelopment if at least 66% of its members agree to it. “The entire redevelopment will be carried out on a self-sustainable model and not a single penny will be charged from the residents,” Goel said.
नवभारत टाइम्स- महासम्मलेन में रोड़े ना अटकाए आप : गोयल
विस, नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। गोयल का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने पहले तो 5 साल तक ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के लिए कोई काम नहीं किया और अब जब वह रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली की सभी ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज का एक महासम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं, तो आम आदमी पार्टी के लोग यह कहकर सोसायटीज के पदाधिकारियों को डरा रहे हैं कि अगर वे सम्मेलन में गए, तो दिल्ली सरकार फिर उनके कोई काम नहीं करेगी। गोयल का दावा है कि शुक्रवार को रोहिणी के कुछ लोगों ने इस बारे में उनसे शिकायत की है।
गोयल ने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के आंदोलन को एक नई सफलता तब मिली, जब दिल्ली के उपराज्यपाल ने इन सोसायटीज के रीडिवेलपमेंट को लेकर डीडीए के वाइस चेयरमैन को सीधे यह आदेश दिया कि दिल्ली की सभी 1200 ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज का तत्काल सर्वे किया जाए और यह देखा जाए कि उनका प्लॉट एरिया कितना है, उनमें कितने फ्लैट और कितनी मंजिलें बनी हुई है। गोयल ने कहा कि इससे इन सोसायटीज के रीडिवेलपमेंट का रास्ता साफ होगा।

पंजाब केसरी- 1200 सोसाइटी में रह रहे लाखों लोगों को मिलेगा लाभ : गोयल
नई दिल्ली : भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। शिष्टमंडल में गोयल के साथ सांसद प्रवेश वर्मा, हंसराज हंस, विधायक ओम प्रकाश, स्थायी समिति उत्तरी नगर निगम के चेयरमैन जय प्रकाश, संयोजक मदन खत्री भी मौजूद थे।
वहीं डीडीए के उपाध्यक्ष तरुण कपूर, दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ निखिल कुमार, उत्तरी दिल्ली नगर निगमायुक्त वर्षा जोशी एवं रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी से अतिरिक्त रजिस्ट्रार रंजीत सिंह उपस्थित थे। गोयल ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी का जो आंदोलन चल रहा था, उसको बड़ी सफलता मिली है। 14 जुलाई रविवार को पहली बार ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी का महासम्मेलन तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा श्याम जाजू एवं सांसद आरके सिन्हा उपस्थित रहेंगे।
शीघ्र ही ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के रिडवलपमेंट के बारे में डीडीए दिशानिर्देश जारी करेगी, तब इससे 1200 सोसाइटी में जो लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और इनके नए फ्लैट बड़े होंगे तथा सभी सुविधाओं से युक्त होंगे। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोसाइटी के रिडवलपमेंट के लिए डीडीए के उपाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
Delhi’s First Mahasammelan held for Group Housing Societies
DDA to begin surveying societies for their redevelopment – Goel
Chief Guest Nirmala Sitharaman lends support to resident
New Delhi, July 14, 2019: Delhi’s First Mahasammelan for Group Housing
Societies was held today under the presidency of Rajya Sabha MP and former BJP
Delhi President Vijay Goel at Talkatora stadium. Union Finance Minister Nirmala
Sitharaman bestowed the Mahasammelan with her presence as Chief Guest. The
Mahasammelan was organised by the Federations of the Group Housing Societies
to discuss and address their various issues, including redevelopment. The
Mahasammelan also featured welcoming the pro-development, poor-friendly
2019 Budget which has laid the foundation for New India. BJP National Vice
President Shyam Jaju and MP R K Sinha, Parvesh Verma, Ramesh Bidhuri,
Meenakshi Lekhi, and Hansraj Hans were among the dignitaries who addressed
the gathering.
Addressing the gathering of resident and members of the several housing
societies of Delhi, Goel said that post his meeting with Lt. Governor, Anil Baijal
had ordered the DDA to begin the survey of all Group Housing Societies in order
to amend the policies concerning their redevelopment. The preparatory survey
would entail determine the present conditions of societies and flats, plot size,
status of civic amenities, and issues faced in converting plots to freehold among
other things. More than 10 lakh residents live in 1200 Group Housing societies
which demand redevelopment as their conditions have become deplorable in the
past forty years.
Goel said the entire redevelopment would be carried out on the self-sustainable
model and not a single penny would be charged to the residents. It was decided in
meeting with Lt. Governor that the societies would undergo redevelopment if at
least 66% of the members demand it. Once decided, the residents would shift to
rental homes until the new buildings come up. Since there is no height restriction
and Master Plan Delhi-2021 permits additional, incentivized FAR, a 4-storey
building would be replaced with 10-storey one. The entire project cost including
the rental assistance to residents would be covered by the sale of additional flats.
Goel said the redevelopment of housing societies is another opportunity to turn
Delhi into smart cities as the new flats would be equipped with parking facilities,
community centres, water harvesting systems and all other amenities that the
current flats lack today. Goel encouraged the residents to fight for their issues
and asked them to pay taxes only for the services they receive.
Sharing the highlights of the 2019 General Budget, Finance Minister Nirmala
Sitharaman said the government aims to provide a roof to every Indian before
2022 and thus to provide affordable housing to poor and middle class, her maiden
budget provides tax rebate of Rs 3.5 lakh on home loans of up to Rs 45 lakh.
Lampooning the Kejriwal government for not doing any work on the Yamuna,
Sitharaman said the waterfront project could have become the biggest attraction
of the city. She said her ministry would provide all support to the housing
societies in resolving their issues.
Mounting a sharp attack on Delhi Chief Minister, Goel said these societies can be
redeveloped but strong decisions are expected from the Kejriwal government
which has failed to deliver on all fronts. Goel warned the government officers to
act immediately on the issue of redevelopment, else a campaign would be
launched against them.
Atmosphere of enthusiasm among Group Housing Societies after meeting with Lt. Governor
Mahasammelan: Aam Aadmi Party creating obstacles – Goel
DDA to begin surveying Group Housing Societies soon – Goel
New Delhi, July 13, 2019: Political over Group Housing Societies is gaining momentum in Delhi. MP and former BJP Delhi President Vijay Goel accused the leaders of the Aam Aadmi Party of preventing people from participating in the Mahasammelan slated to be held on Sunday, July 14 at Talkatora Stadium in order to make the programme a failure.
Goel said the Delhi Government first did not care to address the problems of the Group Housing Societies in the past five years, and now it is threatening the office-bearers of the societies with dire consequences if they happen to participate in the Mahasammelan.
Goel said the campaign for Group Housing Societies became a success when the Lieutenant Governor ordered the DDA Vice President to immediately carry out a survey of all 1200 Group Housing Societies to find out details on the plot size, number of flats and the number of storeys.
Goel said that soon meetings would be held with every society where a decision would be taken whether the members of the society wishes to go for redevelopment. A decision would be taken in the board meeting.
Goel said that this Mahasammelan is the first of its kind programme to be organised for the Group Housing Societies in the past forty years. There is an atmosphere of enthusiasm among the societies over the Mahasammelan which would be addressed by Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman and Union Minister Shri Narendra Tomar, MP R K Sinha, Pravesh Verma, Hansraj Hans, Ramesh Bidhuri, Meenakshi Lekhi, BJP National Vice President Shyam Jaju.
Goel said that the success of the Mahasammelan reveals the disenchantment of the public with the Kejriwal government, which has failed to deliver on all fronts including pollution, Yamuna, transport, healthcare and education.
Goel said that he has reached out to almost every group housing society in Delhi and yesterday many office-bearers in Rohini had complained to him that the leaders of the AAP are threatening them for attending the Mahasammelan.
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace






Latest Updates
People Says

Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta

No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder

Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja

One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!
Saurabh Thapliyal
Vijay on Issues












Achievements




Vijay's Initiatives

