In News
Home / In News
In News
नवोदया टाइम्स- ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के कार्यक्रम की चीफ गेस्ट होंगी सीतारमण, गोयल ने जताई खुशी
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीजेपी 14 जुलाई को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम (talkatora stadium) में ग्रुप हाउसिंग सोसाटियों (Group housing societies) की समस्याओं पर चर्चा को लेकर एक महासम्मेलन आयोजित करने जा रही है। जिसमें केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। इस पर खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने एक ट्वीट किया है।
विजय गोयल ने ट्वीट कर हाउसिंग सोइटीयों के निवासियों व सदस्यों को रविवार,14 जुलाई को इस महासम्मेलने में आमंत्रित किया है। इसको लेकर विजय गोयल और बीजेपी सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने बुधवार को राज्पाल से भी मुलाकात की।
उपराज्यपाल से की ये अपील
गोयल ने ट्वीट कर बताया कि मैं और साहेब सिंह वर्मा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिले और उन्हें ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की समस्याओं को जल्द ही हल करने की अपील की।
12 जुलाई उपराज्यपाल के साथ होगी बैठक
इसके साथ ही बातचीत के बाद ये फैसला हुआ कि शुक्रवार 12 जुलाई को उपराज्यपाल सांसदों और सोसाइटीज की फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस सम्मेलन में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता के शामिल होंगे और सोसाइटियों में आ रही दिक्कतों पर चर्चा कर उनका हल निकालेंगे।
Goel leads delegation to Lt Governor on issues of Group Housing Societies
Orders for redevelopment of societies to be issued soon
Atmosphere of jubilation among flat owners over meeting
Nirmala Sitharaman and Narendra Tomar to be Chief Guests of Mahasammelan for Group Housing Societies
New Delhi, July 12, 2019: Rajya Sabha MP and former Union Minister Vijay Goel led a high-level delegation of the Group Housing Societies to Lieutenant Governor of Delhi Anil Baijal at his residence.
Besides Goel, the delegation comprised MP Parvesh Singh Verma, MP Hansraj Hans, MLA O P Sharma, Chairman of Standing Committee of North MCD Jai Prakash, Convener Madan Khatri, and former MLA Jai Bhagwan Aggarwal. On the part of the authorities concerned, DDA Vice President Tarun Kapoor, DJB CEO Nikhil Kumar, North MCD Commissioner Varsha Joshi and Additional Registrar of Registrar of Cooperative Societies (RCS) Ranjit Singh and Assistant MG Satya were present in the meeting.
Goel said that the DDA would soon issue directions for the redevelopment of the Group Housing Societies to provide bigger flats with all amenities to 10 lakh residents living in 1200 societies. There is an atmosphere of jubilation among the people flat owners in Group Housing over the meeting.
Lieutenant Governor ordered DDA Vice President Tarun Kapoor to take immediate action on the redevelopment of the Group Housing Societies in a time-bound manner and said that the plots of the societies should be converted to freehold so that no permission is required by the residents wanting to sell their flats.
Goel said that since the Muncipal Corporation of Delhi is not providing any civic service in the societies, it should stop collecting property tax or should offer rebate. No tax should be levied even on the common area. Since the Delhi Jal Board is not providing separate connections to the flats, it should also offer rebate on the bills. North MCD Commissioner Varsha Joshi assured immediate resolution of garbage disposal at housing societies and a policy framework to scrap levying of tax on the common area.
Goel said the agitation for the Group Housing Society is gaining momentum. Delhi’s first Mahasammelan for Group Housing Societies is scheduled to be held on Sunday, 14 July at Talkatora Stadium. Union Finance Minister Nirmala Sitharaman and Panchayati Raj and Rural Development Minister Narendra Tomar would be the Chief Guest of the Mahasammelan, while BJP National Vice President Shyam Jaju and MP R K Sinha would also be present in the Mahasammelan. Organised by the Federation of the Group Housing Societies, the programme would be presided by MP Vijay Goel himself. Besides, MP Parvesh Verma, Hansraj Hans, Ramesh Bidhuri and Meenakshi Lekhi would attend the programme as special guests.
Goel shared with the Lt. Governor the issues of the Group Housing societies viz. redevelopment of the society flats with additional FAR, free-hold of common area, utilization of Municipal local area development funds, removing Dhalao for garbage disposal, levying tax despite the absence of civic amenities, levying a tax on the common area, a single connection of water and sewer to the societies by the Delhi Jal Board, the appointment of auditors and tenure of administrators in RCS, and removal of unsafe transformers put up by power firms among other issues.
DJB CEO Nikhil Kumar was ordered by the Lt. Governor to meet the delegation of the Group Housing Societies on the number of water connections and finalize the rebate policy on the water-sewer bills at the earliest.
नवभारत टाइम्स- संडे को ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज का महासम्मेलन
विस, नई दिल्ली : दिल्ली की ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज का महासम्मेलन रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है। इसमें ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की समस्याओं और केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।
सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि इस महासम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। वित्त मंत्री बजट की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगी और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप जनता के सामने रखेंगी। साथ ही ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा होगी। गोयल का दावा है कि दिल्ली में पहली बार ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज का इतना बड़ा सम्मेलन हो रहा है। दिल्ली में करीब 1200 ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज हैं, जिनमें 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। बुधवार को गोयल वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा और ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपराज्यपाल से भी मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर इन सोसायटीज की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का अनुरोध किया।
उदयपुर किरण- दिल्ली सरकार को राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की चिंता नहीं: विजय गोयल
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने बुधवार को “पार्क चलो अभियान” के तहत वंसुधरा एन्केवल के डीडीए पार्क में आए हुए लोगों के साथ दिल्ली की चिंता को लेकर संवाद किया. उन्होंने सैर करने आए लोगों से दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आपकी डीजल की गाड़ियां, पेड़ नहीं लगने, कूड़ों के ढेर और यमुना गंदी होने से दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. लेकिन केजरीवाल सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. वह आराम से सो रही है.
गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केवल दिल्ली वासियों को मुफ्त में रेवड़ियां बांट रहे हैं. वे समझते हैं कि आखिरी के छह महीनों में कुछ काम कर लेंगे और जनता का वोट हासिल कर लेंगे, क्योंकि केजरीवाल शहरवासियों को मुर्ख समझते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में केजरीवाल के राजधानी के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. जो काम आप की सरकार ने नहीं किए, वे अब विज्ञापनों के माध्यम से दिखाई पड़ा रहा है.
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से झाडू लेकर इसलिए खड़े हो गए, क्योंकि पूरा देश और देश की राजधानी बहुत गंदी थी. आखिरकार अकेला मोदी क्या-क्या काम कर लेगा. जब तक हम लोग कुछ काम खुद से नहीं करेंगे, तब तक इस देश का कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली ऐसी साफ-सुथारी होने चाहिए कि जब कोई विदेशी महेमान यहां आए और देखकर बोले की भारत की राजधानी कितनी साफ-सुथारी है. यही सपना हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है.
The Hindu- Redress issues in housing societies, L-G urged
A Bharatiya Janata Party (BJP) delegation called on Lieutenant-Governor Anil Baijal here on Wednesday urging him for “immediate redressal” of issues being faced by residents of the Group Housing Societies.
There are an estimated 1,200 societies in the Capital housing over 10 lakh residents. Arguing that societies such as these were in “urgent need of redevelopment”, the delegation, which consisted of BJP Rajya Sabha MP Vijay Goel and West Delhi MP Parvesh Verma, announced that they would soon hold a “Mahasammelan” for Group Housing Societies.
The delegation submitted a memorandum to the Lieutenant-Governor to address the issues immediately.
In a statement, Mr. Goel said that the development of Group Housing Societies in the city had begun in 1980 and its condition had become “deplorable” in the last forty years.
‘Houses in shambles’
“These societies are in urgent need of redevelopment and it can be done as per the Master Plan of Delhi-2021. But strong decisions are expected from the government so that these colonies do not face issues of parking, community services, and other basic amenities post-redevelopment. Today lakhs of houses are in shambles,” the statement said further.
Meanwhile, Mr. Goel announced that Delhi’s “first Mahasammelan for Group Housing Societies” would be held at the Talkatora Stadium on Sunday. Besides addressing the “host of issues” facing the Group Housing Societies in Delhi, the Mahasammelan would also feature an open discussion on the Union Budget 2019.
L-G to hold meetings
The statement said, following the meeting with Mr. Baijal, it had been decided that the L-G would hold meetings with the MPs and office-bearers of the Federations of the Group Housing Societies.
“The societies demand separate water connections to the flats instead of single connection to the entire society. Besides, the issue of appointment of auditors by the Registrar of the Group Housing Societies too should be addressed,” Mr. Goel said.
“This is for the first time such an event shall be held post-independence. The Mahasammelan would also feature the discussion on the failures of the Kejriwal government on several fronts, including pollution, electricity, water, traffic jams and healthcare,” Mr. Goel added.
Outlook- BJP leader Vijay Goel to hold convention on Sunday to discuss issues faced by housing societies
New Delhi, Jul 10 Senior BJP leader Vijay Goel will hold a mega convention on Sunday to discuss issues faced by residents of group housing societies in the city.Goel said Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will be the chief guest at the event, where she will speak about the Union Budget presented in Parliament recently.
"Finance Minister Nirmala Sitharaman will highlight the achievements of the budget at the event to be held at Talkatora stadium on July 14," Goel said in a statement.
An open discussion on various issues faced by the residents of group housing societies will be the main focus of the event, he said.
Goel, along with BJP MP Pravesh Verma, called upon Lieutenant Governor Anil Baijal on Wednesday and submitted a memorandum regarding the problems faced by the residents.
"These societies are in urgent need of redevelopment. These societies can be redeveloped as per the master plan of Delhi-2021," he said.
There are more than 1,200 group housing societies in Delhi which are home to more than 10 lakh residents. The development of these group housing societies had begun in 1980 and currently they are in bad shape, the BJP leader said. VIT AMP SNE SNE
नवोदया टाइम्स- गोयल की अपील- छोड़ो सबका हाथ, लो भाजपा का साथ, घर के बाहर लगाई होर्डिंग
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आगामी विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Election) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को दिल्ली में सदस्यता अभियान (BJP Mambership Program) की शुरुआत की। बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने अपने घर के सामने इस अभियान के तहत एक होर्डिंग लगवाया है।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मांगा साथ
विजय गोयल ने इस होर्डिंग का फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि आइए हम सब मिलकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूती दें और भारत माता को पुन: विश्व गुरु के सिंहासन पर सुशोभित करें।
इसके साथ ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए एक फोन नंबर भी दिया गया है। जिसमें मिस कॉल भर करने से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की जा सकती है।
सबका हाथ छोड़ने की अपील
गोयल के घर के बाहर जो होर्डिंग लगा है उसमें लिखा है कि छोड़ो सबका हाथ लो भाजपा का साथ जल्दी दो मिस कॉल मेम्बर बनो इस साल। इस संदेश के जरिए बीजेपी किसका हाथ छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है ये कोई छिपी बात नहीं।
नवभारत टाइम्स- हौज काजी हिंसा: गोयल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सौंपी सीडी
नई दिल्ली
चांदनी चौक के चावड़ी बाजार स्थित हौज काजी में हुई हिंसा की घटना को लेकर लगातार राजनीति हो रही है। बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से दो बार सांसद रहे विजय गोयल ने हिंसा के पीछे आम आदमी पार्टी के लोगों का हाथ होने का आरोप लगाया था। अब, गुरुवार को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गोयल और प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की।
गोयल ने कहा कि हमने हौज काजी में हुई हिंसा की घटना की शिकायत दर्ज कराई है और एक सीडी कमिश्नर को सौंपी है। इस सीडी में देखा जा सकता है कि दिल्ली के मंत्री और आप नेता इमरान हुसैन ने किस तरह पार्किंग के विवाद को सांप्रदायिक तनाव का मोड़ दे दिया।
इससे पहले बुधवार को गोयल ने कहा था कि मुझे दुख है कि इलाके के कुछ लोगों ने हमारी आराध्य देवी मां दुर्गा के मंदिर में तोड़फोड़ की, लेकिन इससे ज्यादा दुख इस बात का है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी वोट बैंक की राजनीति के चलते चुप बैठे रहे। उन्होंने भी लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। गोयल ने कहा कि दोनों समुदायों के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वे अमन-शांति से रहेंगे।
आपको बता दें कि एक स्कूटर को खड़ा करने को लेकर हुए विवाद और एक मंदिर में तोड़फोड़ के बाद चावड़ी बाजार इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था। ऐसी खबरें आई थीं कि संघर्ष के समय इलाके में मंत्री मौजूद थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप विधायक ने कहा कि पुलिस ने उन्हें मौके पर बुलाया था क्योंकि यह इलाका उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है।
ज़ी न्यूज़- बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से कहा-AAP विधायक इमरान हुसैन ने माहौल बिगाड़ा
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद विजय गोयल, नार्थ-वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हंस राज हंस और मजिन्दर सिंह सिरसा गुरुवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिले. इन नेताओं ने हौज काज़ी इलाके में हुए हंगामे के मामले में आप मंत्री इमरान हुसैन के खिलाफ शिकायत सौंपी. शिकायत के साथ एक सीडी भी सौंपी गई, जिसमें इमरान हुसैन की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए हैं. विजय गोयल ने कहा कि इमरान हुसैन ने हौज़ काजी इलाके में शांति और साप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश की है. वहां भीड़ इक्कठा कर हंगामा किया, जिसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. वहीं मजिन्दर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि इस मामले में केजरीवाल ने सिर्फ एक विशेष धर्म के लोगों का साथ दिया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चहिए.
दिल्ली हाईकोर्ट में मंदिर हमले की निगरानी जांच के लिए याचिका
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर की गई, जिसमें पुरानी दिल्ली में सांप्रदायिक संघर्ष के दौरान एक हिंदू मंदिर पर हमले की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई है. यह याचिका वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर की गई. इसमें अदालत से हौज काजी क्षेत्र में लाल कुआं के एक पुराने दुर्गा मंदिर पर हमले के पीछे की 'साजिश' की जांच करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन व इस जांच की निगरानी अदालत द्वारा किए जाने की मांग की गई है.
वकील ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी मांग की है, जो इस घटना को रोकने में विफल रहे. याचिका में कहा गया है, "हिंदू मंदिर पर लगभग 200 लोगों की भीड़ द्वारा किया गया बर्बर हमला स्पष्ट रूप से दिखाता है कि हमलावरों को पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कोई डर नहीं था और इस प्रकार संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ उपयुक्त विभागीय कार्रवाई की आवश्यकता है."
श्रीवास्तव ने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे 'गहरी साजिश' लग रही और उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए उचित दिशानिर्देश तैयार किए जाने चाहिए. हौज काजी में वाहनों की पार्किंग को लेकर रविवार को देर रात तक हंगामा हुआ और जल्दी ही सांप्रदायिक तनाव में बदल गया. इसकी वजह से अधिकारियों को पुलिस व अर्धसैनिक बलों की एक बड़ी टुकड़ी को तैनात करने को बाध्य होना पड़ा. इलाके से लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी मंदिर पर हमले की निंदा की है.
Business Standard- Imran Hussain provoked mob at Hauz Qazi to vandalize temple: Vijay Goel
A video footage of Hauz Qazi incident where Aam Aadmi Party's (AAP) Minister Imran Hussain was seen provoking the mob to vandalise a temple in Old Delhi's Chawri Bazar has been submitted to the commissioner of Delhi Police, said former union minister Vijay Goel on Thursday.
"Imran Hussain turned a minor tussle over a parking issue in the area, into a big communal violence issue. We have submitted a CD where it can be clearly seen how Imran Hussain provoked the crowd at Hauz Qazi to vandalize the temple. We have also filed a complaint against him to the Delhi police commissioner," Goel said.
"Neither Imran Hussain nor Chief Minister Arvind Kejriwal was seen decrying the incident, they would have done something in order to control the situation, but none of them spoke a word regarding this incident. Commissioner of police has assured us to look into this matter and arrest all the accused," he added.
Nine people have been arrested in connection with the vandalisation of a temple here in Hauz Qazi area of Central Delhi, said Deputy Commissioner of Police (Central) Mandeep Singh Randhawa on Wednesday.
"We have arrested a total of nine people in connection with the vandalisation of a temple in Hauz Qazi area. Four adults and four juveniles have been arrested while the age of the ninth accused is being verified. We are also looking at the CCTV footage from all the cameras installed in the area," the DCP told reporters here.
Earlier on Sunday night, a mob had a vandalised a temple in Hauz Qazi area of Delhi after an altercation over a parking issue.
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people
Dog Menace
Latest Updates
People Says
Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta
No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder
Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja
One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!