Vijay Goel

In News

Business Standard- Vijay Goel meets DERC chairman, demands roll back of fixed charge hike

Claiming six-fold increase in fixed charges of electricity in past four years in Delhi, senior BJP leader and former Union minister Vijay Goel met chairman of power regulator DERC on Monday and demanded him to roll back the hike.

Leading a delegation, Goel met the Delhi Electricity Regulatory Commission chairman, Justice (retired) SS Chauhan and complained about rising power bills of national capital residents.

"Fixed charges have been increased six-fold in last four years. An agitation will be launched if the hike is not rolled back," Goel said after the meeting.

He was accompanied by representatives of consumer bodies, including general secretary of United Residents of Delhi Saurabh Gandhi, Swaraj Foundation chairman Manoj Kumar Singhal and URD secretary BB Tiwari.

The electricity bills comprise of two major components including fixed monthly charges and consumed unit charges.

Goel also said the electricity bills of consumers have gone up due to imposition of a surcharge of 3.8 percent for a fund to pay pensions.

Goel visits old city vandalism of Mata Durga temple

Both communities assured to maintain harmony
Role of Imran Hussain in attack should be probed – Goel 

New Delhi, July 2, 2019: Rajya Sabha MP and former Chandni Chowk MP Vijay Goel arrived Lal Kua today to tour the area after the incident of vandalism on Mata Durga Mandir in Old Delhi and appealed both the communities to maintain peace and harmony. Joint Commissioner Ayush Khurana and DCP Randhawa were also present along with him and Goel spoke to them in Hauz Khaji police station in presence of members of both the communities.
 
Goel said that both the communities have assured him that they would live in harmony with each other. The people gathered said that the incident of stone-pelting on the ancient Mother Durga Temple should be condemned and the accused should be punished strictly and immediately. Police informed that 3 persons have been arrested so far and the search for others is still on. Muslim people promised Goel to maintain the “Ganga-Jamuni Tehzeeb” of Chandi Chowk because Goel had carried out many development works for the Muslim community as well during his tenure as MP.
 
Goel said that local people apprised him that Food and Supplies Minister of Delhi government Imran Hussain had arrived at the incident to encourage the vandalism. People said that Hussain gathered the mob which later attacked the temple. Goel said that this could be the reason why Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and the Aam Aadmi Party have chosen to remain silent on this matter. Goel demanded that the role of Imran Hussain in the vandalism too should be investigated.

Goel leads delegation to DERC Chairman, asks to return money taken as fixed charge

Fixed charges have increased to 6 times – Goel
Electricity bills have become costlier – Goel 
New Delhi, July 1, 2019: MP and former BJP Delhi President Vijay Goel today led a delegation to the DERC Chairman Satyendra Singh Chouhan over the issue of rising electricity bills and asked him to roll back the fixed charges which are being levied in the bills.
 
Goel informed that fixed charges have been unnecessarily increased to 6 times. He added that a public agitation would follow if the money collected as fixed charges is not returned back to the people of Delhi. The delegation comprised URD General secretary Saurabh Gandhi, Swaraj Foundation Chairman Manoj Kumar Singhal and URD secretary BB Tiwari.
 
Goel questioned the need for levying fixed charges on 23,000 MW when the demand load of Delhi is 7000 Megawatt. Goel also added that the bills have become costlier because 3.8% is charged to provide pension to DESU employees. As per the estimates, the power firms earn revenue of Rs 21,000 crore, i.e. Rs 800 crore are being imposed on consumers without any reason.
 
Goel said that the money collected in this way needs to be adjusted and given back to the consumers. He said he would raise these issues at DERC public hearing since the reply from the DERC Chairman was unsatisfactory.

Hs News- Vijay Goel ने Rajya Sabha में उठाया पूरे देश से लॉटरी बंद करने का मुद्दा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने गुरुवार को राज्यसभा में देश से पूरी तरह लॉटरी बंद करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि लॉटरी एक सामाजिक बुराई है. इसके कारण देश में लाखों लोग बर्बाद होते हैं, आत्महत्या करते हैं, अपने घर के आभूषणों के साथ घर तक बेच देते हैं. इससे सबसे ज्यादा गरीब लोग प्रभावित होते हैं.

विजय गोयल ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल में चल रही है लॉटरी पर पाबंदी लगनी चाहिए, जिससे कि वहां के लोग इस सामाजिक बुराई से निजात पा सकें. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से एक विधेयक आए जिससे कि इन चार राज्यों में भी प्रतिबंध लगाया जा सके.

गोयल ने यह मुद्दा राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया. उन्होंने कहा कि जब हमने पूरे देश के अंदर लॉटरी बंद करने का अभियान चलाया, तब सत्ता पक्ष और विपक्ष के 134 सांसदों ने हस्ताक्षर कर इसे बंद करने पर अपनी सहमति जाहिर की थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल ने लॉटरी के खिलाफ सदन में प्रस्ताव लाकर उस पर रोक लगा दी.

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान लॉटरी के खिलाफ एक बिल आया था, जिस पर देश के सभी राजनीतिक दलों के सांसद ने अपनी सहमति जाहिर की थी. इसके बाद देश में एकल-अंक लॉटरी को बंद किया गया.

गोयल ने कहा कि उस समय सभी सदस्यों की मांग थी कि एकल-अंक की लॉटरी के साथ दोहरी-अंक वाली लॉटरी को भी देश के अंदर से समाप्त कर दिया जाए. 1998 में लॉटरीज(रेगुलेशंस) एक्ट पारित किया, जिसके द्वारा किसी राज्य सरकार द्वारा लॉटरी ड्रॉ आयोजित करने की संख्या की सीमा तय की गई, राज्य सरकारों को दूसरे राज्यों द्वारा आयोजित लॉटरियों पर लगाम लगाने का अधिकार दिया गया.

उस समय स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी थे. दूसरा बिल 1999 में लॉटरीज(रेगुलेशंस) एक्ट आया था लेकिन उस कमेटी के अंदर यह फैसला नहीं हो पाया कि देश के अंदर से पूरी तरफ से लॉटरी समाप्त किया जाए और यह कहकर छोड़ दिया गया कि इस पर फैसला सभी राजनीतिक दल लेंगे. उन्होंने  कहा कि आज जो देश में 20 प्रतिशत लॉटरी चल रही हैं, उस पर भी पूरी तरफ से प्रतिबंध लगाया जाए. 

The Economic Times- Vijay Goel demands ban on lottery in country

NEW DELHI: Senior BJP leader Vijay Goel Thursday demanded a ban on lottery in the country, saying it is a social evil and hurts the poor the most. Raising the matter during the Zero Hour in the Rajya Sabha, Goel said single digit lottery has been banned and now even multi-digit number lotteries too should be banned. He said lottery is a social evil and poor people suffer. 

Goel said all parties should support his demand. Several members across the House associated themselves with the suggestion. In his Zero Hour mention, BJP member Ashok Bajpai suggested a national-level policy to preserve Sanskrit. He rued the rich ancient language was disappearing from the country and one of the reasons was shortage of Sanskrit teachers. 

उदयपुर किरण- ‘पार्क चलो अभियान’ का कारवां पहुंचा लोनी रोड स्थित डीडीए पार्क, विजय गोयल ने लोगों से किया संवाद

New Delhi, 26 जून (उदयपुर किरण). ‘पार्क चलो अभियान’ के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने बुधवार को लोनी रोड स्थित डीडीए पार्क में सुबह सैर करने आए लोगों से दिल्ली के विकास के विषय मुद्दे पर वार्तालाप कर अपना दृष्टिकोण भी रखा.

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के लोगों को सुशासन देने का वायदा किया था. आज वही दिल्ली के अंदर सबसे भ्रष्ट पार्टी बनी गई है. उन्होंने  कहा का केजरीवाल सरकार दिल्ली में विकास कराने के नाम पर लोगों के साथ घोखा किया है. इसका जवाब यहां की जनता आने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की सरकार के खिलाफ वोट करके देगी. और केंद्र में मोदी सरकार की तरह दिल्ली में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

गोयल के मुताबिक लोगों का कहना है कि दिल्ली में पानी और बिजली की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही, क्योंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने न तो पानी और न ही बिजली की समस्या के लिए काम किया. इसका खमियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि जब से मैं अपने पार्क चलो अभियान के तहत लोगों से मिल रहा हूं, उससे एक बात साफ पता चल रही है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से तंग आ चुकी है. वह भाजपा के प्रति अपना झुकाव दिखा रही है.

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सदस्य विजय गोयल तीन जून से “पार्क चलो अभियान” का कार्यक्रम चला रहे हैं. इसमें वे पूरी दिल्ली में सुबह के समय किसी न किसी पार्क में जाकर वहां सैर करने आए लोगों से संवाद करते हैं और दिल्ली के विकास के लिए भाजपा का विजन रखते हैं.

नवोदय टाइम्स- केजरीवाल सरकार पर जमकर बरसे गोयल, कहा साढ़े चार सालों में नहीं किया कोई काम अब कर रहे दिखावा

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को करीब देखते हुए बीजपी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। आज पार्क चलो अभियान के दौरान गोयल ने जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली को लेकर अपने विजन के बारे में बताया। इसके साथ ही दिल्ली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

गोयल ने कहा कि लोगों का कहना था कि कई अथॉरिटी होना (multiplicity of authorities) दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या है। जनता को पता ही नहीं कि कौन सा काम डीडीए (DDA) का है, कौन सा दिल्ली सरकार का और कौन सा एमसीडी (MCD) का। यदि दोनों जगहों पर एक ही पार्टी होगी तो यह समस्या हल हो जाएगी।

'केजरीवाल सरकार की जल्द खोलूंगा पोल'

दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए विजय गोयल ने कहा कि मैं जल्द ही मोहल्ला क्लीनिक का दौरा कर केजरीवाल सरकार की असलिय खोल दूंगा। 4 सालों तक केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द बोलते रहे, उनकी आलोचना करते रहे है और अब मोदी जी को मोहल्ला क्लीनिक दिखाने का नाटक कर रहे हैं।

'साढ़े चार सालों में नहीं किया कोई काम'

गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद तो अपना इलाज बेंगलुरु जा कर करवाते है और गरीबों को मोहल्ला क्लिनिक में जाने को कहते है। पिछले साढ़े चार सालों में अरिवंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली वासियों के लिए एक काम ठीस से नहीं किया और अब आनन-फानन में सीसीटीवी (cctv) लगाने, मोहल्ला क्लीनिक की जगह ढूंढने और कच्ची कॉलोनियों में काम कराने की याद आई है।

नवभारत टाइम्स- मोहल्ला क्लीनिकों की असलियत जनता को दिखाएंगे गोयल

विस, नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ समय-समय पर कई तरह की मुहिम चलाते रहने वाले राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने घोषणा की है कि अब वह मोहल्ला क्लीनिकों की असलियत दिल्ली की जनता के सामने रखेंगे। गोयल ने रविवार को जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। गोयल पिछले 15 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के वक्त पार्कों में जाकर वहां मौजूद लोगों से मिल रहे हैं और उनके साथ अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि चार साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने और उनकी आलोचना करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब प्रधानमंत्री से मिलकर सहयोग लेने-देने की बात कर रहे हैं और उन्हें मोहल्ला क्लीनिक दिखाने का निमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि असल में देश की राजधानी में अब नगर निगम की पटरियों पर छोटे-छोटे मोहल्ला क्लीनिक खोलने की नौबत आ गई है, इससे बड़ी केजरीवाल सरकार की विफलता और क्या होगी। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद तो अपना इलाज कराने बेंगलूर जाते हैं और गरीबों को मोहल्ला क्लीनिक में जाकर इलाज कराने के लिए कहते हैं, क्योंकि दिल्ली सरकार के अस्पतालों का बुरा हाल है और एक भी नया अस्पताल सरकार ने नहीं खोला है।

गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने 5 साल तक तो कोई काम नहीं किया और अब जब चुनाव सिर पर हैं, तो वह आनन-फानन में सीसीटीवी लगाने, मोहल्ला क्लीनिक के लिए जगह ढूंढने, चंद्रावल में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने और कच्ची कॉलोनियों में काम कराने की बात कह रहे हैं। गोयल ने मुख्यमंत्री से हेल्थ और पल्यूशन को लेकर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की मांग भी की।

पंजाब केसरी – विजय गोयल ने बदरपुर में की अनधिकृत कॉलोनी पर चर्चा

नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर स्थित एनटीपीसी खेल ग्राउंड में शनिवार की सुबह राज्यसभा सांसद एवं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने सैर पर लोगों के साथ विस्तार से चर्चा की। 
गोयल ने सभा में अनधिकृत कॉलोनियों पर अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि केंद्र और दिल्ली में एक ही पार्टी की सरकार होगी तो कॉलोनियों को नियमित करने में आसानी होगी। 
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में ओ-जोन का मुद्दा जोर-शोर के साथ उठाया और इसका हल निकालने की उनसे गुहार की। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बलराम बिंदल सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Kejriwal govt had been sleeping for 4 years, now misusing public money – Goel

Goel to visit Mohalla Clinics and to issue white paper on that
Goel sharing failures of Kejriwal govt through "Park Chalo" initiative

New Delhi, June 23, 2019 : Former BJP Delhi President and MP Vijay Goel said he would visit
Mohalla Clinics and expose the tall claims of CM Kejriwal being made on Mohalla Clinics.
Goel was speaking in a meeting with the people in Janakpuri under his "Park Chalo" initiative. The initiative is underway for the past fifteen days in some or another park in
Delhi.

Goel said that for the past four years Kejriwal had been blaming and cursing the Prime
Minister for his own failures, to the extent that Kejriwal said Modi would get him killed, and
today he pretends to work with the Centre amicably and wants to show the PM his Mohalla
Clinics. What could be worse than that the time has come to such a pass that the Delhi
government is compelled to open Mohalla Clinics in one or another street? Kejriwal gets
himself treated in Bangalore and wants the people of Delhi to seek treatment in Mohalla
Clinics because the government hospitals in Delhi are in shambles and he has failed to open
any new hospital.
Goel asked the Kejriwal government to present the report card on pollution and healthcare.
Today Delhi is the most polluted city in the world. The Delhi government is not interested in
cleaning the Yamuna and addressing the pollution issues because of which the people of
Delhi are facing a host of health issues.
For the past 15 days, Goel had been meeting the people of Delhi in parks to share how the
capital city is being ruined by the Kejriwal government. And since the elections are getting
close now, today he would seek new places to open Mohalla Clinics, install CCTVs, and
launch Chandrawal treatment plant, or initiate the development works in unauthorized
colonies. 
Goel said to the people that since the Kejriwal government has woken up now, it shows the
government had been sleeping till now. Citizens need to be alert that the public money
would be misused to serve Kejriwal's political interest. It would serve better if the Delhi
government takes decision thoughtfully, and not out of haste.

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change