Vijay Goel

In News

Republic World- First They Instigate At Shaheen Bagh, Then They Accuse BJP: Vijay Goel On AAP

Ahead of the upcoming Delhi elections on February 8, BJP leader Vijay Goel on Monday slammed the Arvind Kejriwal led Aam Aadmi Party for not fulfilling its promises and creating an atmosphere of fear among the people of Delhi.Adding further, the BJP leader also appealed the Shaheen Bagh anti-CAA protesters to call off their protests as it is causing inconvenience to the people of Delhi. 

'AAP is frustrated'- Vijay Goel

Reacting to the Aam Aadmi Party's criticism over Yogi Adityanath campaigning for Delhi polls, BJP leader Goel said, "Yogi Ji is in Delhi to talk about the developmental work done by the Uttar Pradesh BJP government. You do your promotion, let our leaders do our promotion. This protest tactic is just Aam Aadmi Party's frustration, as they have not done any work in the past 5 years."  

Yogi's remark

Uttar Pradesh Chief Minister & BJP leader, Yogi Adityanath while addressing a rally in Rohini at Delhi threatened to use force for anyone who will try to create trouble during Kanwar Yatra. He said, 'Boli nahi goli se samjhaya jaayega'.  Slamming Kejriwal, the Uttar Pradesh said, 'AAP can't provide clean drinking water to people of Delhi. A survey says that Delhi uses the most polluted drinking water. But Kejriwal govt provides Biryani to the people sitting in protest at Shaheen Bagh & other places'. 

Delhi election 

New Delhi will go to polls in a single-phase on February 8 and the counting of votes will take place on February 11. The last day of filing nominations for the candidates was on January 21. The BJP has fielded Bhartiya Janta Yuva Morcha president Sunil Yadav against Delhi CM Kejriwal from New Delhi constituency, and the Congress has pitted former NSUI Delhi president Ramesh Sabharwal against him. BJP is trying to make advances in the upcoming Assembly elections after the 2015 debacle where it won only 3 seats. During the 2015 elections, AAP won 67 seats out of the 70-seat Assembly. 

हनुमान चालीसा गा कर ढोंग ना करें केजरीवाल, जनता समझ रही है कि केजरीवाल ने की देश तोड़ने की राजनीति- गोयल

– केजरीवाल की छवि और चरित्र की चिंता हो गई है – गोयल ; 
– जब लंका जल गई तब हनुमान चालीसा पढ़ने का क्या फायदा- गोयल; 
– हनुमान चालीसा गा कर ढोंग ना करें केजरीवाल, जनता समझ रही है कि केजरीवाल ने की देश तोड़ने की राजनीति- गोयल;
-केजरीवाल खुद पहले सीखें देशभक्ति, फिर लागू करने का सोचें देशभक्ति पाठ्यक्रम- गोयल

नई दिल्ली, 4 फरवरी, 2020 : सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने केजरीवाल के हनुमान चालीसा गाने पर गोयल ने कहा कि हालात यह हो गए हैं कि केजरीवाल को टीवी में हनुमान चालीसा पढ़नी पड़ रही है. उन्होंने सवाल किया कि जब लंका जल गई तब हनुमान चालीसा पढ़ने का क्या फायदा? गोयल ने कहा कि की जब टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ केजरीवाल मिल गए, शाहीन बाग़ के समर्थन में खड़े हो गए, खालिस्तानियों के समर्थकों के घर जाते हैं, बाटला हाउस के आतंकियों के साथ खड़े होते हैं, और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जिसे पाकिस्तानी चैनलों  ने अपने यहाँ चलाया भी, इससे केजरीवाल का चरित्र और छवि दोनों खराब हो गई. अब हनुमान चालीसा गानी पड़ रही है. गोयल ने केजरीवाल को सलाह दी की वह पहले खुद देशभक्ति सीखें, फिर पाठ्यक्रम लागू करने का सोचें.
गोयल ने कहा केजरीवाल सिर्फ एक-तरफ़ा बात करते हैं और एक समुदाय-विशेष को खुश कर वोट जीतने की कोशिश कर रहे हैं. खुद आम आदमी पार्टी रोज तैयार और प्लानिंग कर रही है कि दिल्ली में दंगे हो जाएं और आरोप भाजपा पर लगा रही है. गोयल ने सवाल किया कि केजरीवाल इस तरह की ब्यानबाज़ी कर चुनाव को क्या दिशा देना चाह रहे हैं? 
गोयल ने कहा कि केजरीवाल हनुमान चालीसा गा कर यह सबूत देना चाहते हैं कि वह अपनी संस्कृति और सांस्कारों का ढोंग कर रहे हैं क्योंकि जनता कहने लगी है कि आप देशहित की बात नहीं करते और देश तोड़ना चाह रहे हैं. इसी वजह से जिस दिन से आम आदमी पार्टी बनी है, एक के बाद एक लोग छोड़ कर जा चुके हैं फिर वो चाहे प्रशांत भूषन हो, योगेंद्र यादव हो, कपिल मिश्रा या शज़िआ इल्मी हों. 
गोयल ने कहा केजरीवाल ने इसी तरह पहले सिर्फ मोदी जी को गाली देने का काम किया और फिर माफियों की झड़ी लगा दी.

नवभारत टाइम्स- गोयल ने केजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली : \Bनिर्भया के दोषियों की फांसी टलने पर राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने फिर एक बार मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के वकील ने पहले कहा था कि कानून -व्यवस्था के मुताबिक दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी जा सकती। अब निर्भया के माता – पिता भी यह मान रहे हैं कि दिल्ली सरकार की वजह से ही फांसी की सजा बार-बार टल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी दिल्ली सरकार केस में रोडा अटकाने का काम किया था।

उन्होंने अफसोस जताया कि 7 साल बाद भी निर्भया को इंसाफ नहीं मिला। इससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है कि कितना भी गलत काम करा लो, आपका कुछ नहीं होगा। फांसी सिर्फ दोषी को सजा देने के लिए नहीं होती, बल्कि यह लोगों में एक संदेश भी देता है कि बुरे काम करने पर सजा भी होगी। मुख्यमंत्री महिला सुरक्षा पर राजनीति कर रहे हैं। पिछले पांच सालों में 15 लाख सीसीटीवी लगने थे, लेकिन नहीं लगे। बसों में महिला सुरक्षा के लिए बटन नदारद हैं। बसों में लगे जीपीएस चलता ही नहीं है और स्ट्रीट लाइट्स की संख्या पर्याप्त न होने से कई सड़कों पर अंधेरा है। इसके अलावा दिल्ली में 12 जो फास्ट ट्रैक कोर्ट बनने थे, वह भी नहीं बने।

केजरीवाल न करें महिला सुरक्षा पर राजनीति-गोयल;

-निर्भया कि फांसी टालने से मिल रही है और अपराधियों को शह: गोयल;

– फांसी टलना है निर्भया के माता-पिता के साथ ज्यादती: गोयल;

-केजरीवाल न करें महिला सुरक्षा पर राजनीति-गोयल;

-केजरीवाल से गोयल ने किया सवाल, कहाँ गए 12 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट?

नयी दिल्ली, 01 फरवरी, 2020 : सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने निर्भया के दोषियों की फांसी टालने पर अफ़सोस जताते हुए कहा कि यह निर्भया के माता-पिता के साथ ज्यादती है. उनका कहना था कि केस दोबारा अटक गया है. संवेदना जताते हुए गोयल ने कहा कि निर्भया के साथ हुए अपराध को 7 साल से ज्यादा हो गए हैं पर निर्भया के साथ इंसाफ अब तक नहीं हो पाया है.

गोयल ने कहा कि निर्भया के माता-पिता का कहना है कि केजीरवाल सरकार ने इतने साल निर्भया के दोषियों को बचा कर रखा. खुद दिल्ली सरकार के वकील ने पहले भी कोर्ट में यह कह कर दोषियों की फांसी रुकवाई थी कि क़ानून व्यवस्था के अनुसार निर्भया के हत्यारों को अभी फांसी नहीं दी जा सकती है. इससे पहले भी कई बार निर्भया की माँ ने भी केजरीवाल सरकार के ऊपर केस में रोड़े अटकाने का इल्जाम लगाया था.

गोयल ने कहा कि निर्भया के दोषियों कि फांसी की सजा बार-बार टालने से यही सन्देश जा रहा है कि कितना भी गलत काम कर लो, आपको कुछ होगा नहीं. फांसी सिर्फ दोषी को सजा देने के लिए नहीं होती, इससे काम होता है कि लोगों तक सन्देश जाए कि अगर वह ऐसे काम करेंगे तो उनको भी फांसी होगी.

गोयल ने कहा कि इससे उन लोगों को शह मिलती है जो आपराधिक कामों में लिप्त होते हैं. गोयल ने कहा यह शर्मनाक है कि जो लोग 2012 में अपराधियों के खिलाफ मार्च निकल रहे थे उन्होंने ही 7 सालों तक निर्भया के हत्यारों का मामला टाला.

गोयल ने गौर फरमाते हुए कहा कि एक तरफ निर्भया के दोषियों की फांसी टल रही है और दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजीरवाल महिला सुरक्षा पर राजनीति कर रहे हैं. पिछले पांच सालों में 15 लाख सीसीटीवी लगने थे, नहीं लगे. बसों से महिला सुरक्षा बटन नदारद हैं, जीपीएस भी चलता नहीं. स्ट्रीट लाइट का भी कुछ नहीं हुआ.

गोयल ने केजीरवाल से सवाल किया कि जो दिल्ली में 12 फ़ास्ट-ट्रैक कोर्ट बनने थे वो कहाँ हैं? फ़ास्ट-ट्रैक कोर्ट का यही उद्देश्य था कि निर्भया के माता-पिता की तरह किसी और को इंसाफ पाने के लिए इतना लम्बा इंतज़ार ना करना पड़े.

नवभारत टाइम्स- साइकल पर विजय गोयल, आगे लिखा- CAA पर वातावरण दूषित न करें

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय गोयल ने अलग अंदाज में निशाना साधा है। गोयल इसके लिए साइकल से संसद पहुंचे, जिसपर सीएए से जुड़ा संदेश लिखा था।
गोयल जिस साइकल से संसद पहुंचे उसपर लिखा था, 'सीएए पर वातावरण को प्रदूषित न करें।' बता दें कि गोयल बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं। वह बजट सत्र में हिस्सा लेने संसद पहुंचे थे। विजय गोयल ने इससे सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों पर निशाना साधा।

NDTV- Vijay Goel Cycles To Parliament With Placard On Citizenship Amendment Act

New Delhi: BJP lawmaker Vijay Goel on Friday arrived in the parliament for the budget session on a bicycle with a placard which read "Don't pollute the environment on CAA".

"I have to say this the country's environment is being polluted. When a law is passed then it is discussed with all the opposition but still, people are playing politics on the roads. I would like to say that don't pollute the environment," the BJP leader told ANI.

His remark comes after the opposition leaders staged a protest in front of the Gandhi statue in Parliament premises against the Citizenship Amendment Act (CAA) and proposed National Registrar of Citizens (NRC).

The leaders carried placards reading "Save India", "Save Constitution" and "No to CAA, NPR, NRC" and raised slogans "Stop the politics of hate" and "Save Our Democracy".

"The CAA and NRC will create division and hatred among the people of the country and endangers our democracy and secularism. Therefore, we have demanded that CAA be scrapped," Congress leader Ripun Bora had said.

गोयल की केजीरवाल को सलाह, ना करें दोगलेपन और झूठ की राजनीति;

– गोयल की केजीरवाल को सलाह, ना करें दोगलेपन और झूठ की राजनीति; 
– केजरीवाल ने कहा प्रधानमंत्री को देशद्रोही, गोयल ने कि मांग की केजरीवाल मांगे माफ़ी; 
– गोयल ने लिया कमला नगर से भाजपा प्रत्याशी सुमन गुप्ता की पदयात्रा में भाग;   
नयी दिल्ली, जनवरी 31, 2020 : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अरविन्द केजीरवाल को प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द पर सलाह दी कि वह दोगलेपन और झूठ की राजनीति ना करें. गोयल ने बताया कि केजरीवाल ने मोदी जी के खिलाफ शर्मनाक बयान दिया था- "मोदी ने पाकिस्तानियों के साथ सेटिंग कर रखी है। मोदी ने आतंकवादियों के साथ सेटिंग कर रखी है। उसकी पोल खोलने की जरुरत है. मोदी से बड़ा देशद्रोही कोई नहीं है" 
केजरीवाल पर वार करते हुए गोयल ने कहा कि केजरीवाल झूठ की राजनीति पर तुले हुए हैं. वो इस हद्द तक गिर गए कि मोदी जी के खिलाफ खूब अपशब्द कहे. उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि केजरीवाल ने मोदी जी के खिलाफ ऐसे बयान दिए हैं. गोयल ने बताया कि पहले भी केजरीवाल ने मोदी जी के खिलाफ निंदनीय बातें कहीं हैं जैसे कि "मोदी मेरी हत्या करना कहता है", "मोदी डरपोक और मानसिक रोगी है". 
गोयल ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ मौके की राजनीति करते हैं. खुद प्रेस कांफ्रेंस कर के नाटक कर रहे हैं और चुनाव आयोग को पत्र लिख रहे हैं. जिस इंसान को देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहने में शर्म नहीं आयी और उन्हों देशद्रोही करार दिया, उससे क्या ही उम्मीद की जा सकती है. 
गोयल ने कहा कि केजरीवाल खुद और उनके विधायक जानबूझ कर जामिया और शाहीन बाग में हिंसा फैला रहे हैं और भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. 
गोयल ने आज कमला नगर से भाजपा प्रत्याशी सुमन गुप्ता की पदयात्रा में भी भाग लिया.

Vijay Goel Cycles To Parliament With Placard On Citizenship Amendment Act

New Delhi, 31 January, 2020: MP and former Union Minister Vijay Goel attended first day of budget session in the Parliament by riding his bicycle. Goel's cycle had placards attached to it stating "Do not pollute the environment on CAA". Goel said that whenever a legislation is passed, it is passed after due discussion in the Parliament in which opposition parties as well. Now, parties are politicising the issue and inciting people to block roads. Goel just gave one message to opposition parties that they should not pollute the environment of the country.

नवभारत टाइम्स- डिप्टी सीएम के इलाके की झुग्गी बस्ती में गोयल ने किया रात्रि प्रवास

विस, नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के दौरान झुग्गी बस्तियों के वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के तहत आने वाले शशि गार्डन इलाके की एक झुग्गी बस्ती में रात्रि प्रवास किया और वहां के लोगों की समस्याएं जानीं। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि शशि गार्डन की उस झुग्गी बस्ती में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं और उन्होंने वहां जो कुछ भी देखा, वह बेहद चौंकाने वाला था।

गोयल ने बताया कि सोमवार को उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा में शशि गार्डन के महात्मा गांधी झुग्गी-झोपड़ी कैंप की एक झुग्गी में रात्रि प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने झुग्गीवालों को मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ते देखा। उन्होंने बताया कि वह रात को वहीं रुके और रात का खाना भी वहीं खाया। गोयल ने कहा कि अगर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के क्षेत्र की झुग्गी बस्ती का इतना बुरा हाल है, तो पूरी दिल्ली में कैसी हालत होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं है। पानी के लिए लोगों को लंबी लाइनें लगानी पड़ती है। जो पानी आता है, वह बेहद गंदा होता है। स्थानीय लोगों ने उसकी विडियो भी बना रखी है। सीवर भरे हुए हैं। एक सीवरलाइन डाली गई है, वह अभी तक चालू नहीं हुई है। हर जगह बिजली के तार लटक रहे हैं। गोयल ने बताया कि वहां के लोगों से बातचीत करने पर उन्हें आस-पास के सरकारी स्कूलों की हालत का भी पता चला। लोगों ने उन्हें बताया कि स्कूलों में ढंग से क्लास नहीं लगती है, टीचर्स भी कभी आते हैं, कभी नहीं आते हैं और जो बच्चे फेल हो गए, उनको स्कूल में दोबारा दाखिला नहीं दिया जाता है।

दैनिक जागरण- एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विजय गोयल ने कसा तंज- केजरीवाल की गारंटी कौन लेगा?

नई दिल्ली। Delhi Election 2020: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में परचम फहराने के लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं। भाजपा के दिग्गज भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में कूद पड़े हैं। पूर्व मंत्री व राज्यसभा सदस्य विजय गोयल भाजपा के लिए रचनात्मक चुनाव प्रचार अभियान चलाने की रणनीति बना रहे हैं। दिल्ली के चुनावी मुद्दे, शाहीन बाग में प्रदर्शन और भाजपा की रणनीति पर विजय गोयल से संतोष कुमार सिंह ने विस्तार से बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश: 

इस बार विधानसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा क्या है?

प्रत्येक चुनाव में सत्ता पर काबिज पार्टी की सरकार के कामकाज का आकलन होता है। आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले चुनाव में 70 वादे किए थे। अर्रंवद केजरीवाल की सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया और यही इस चुनाव में मुद्दा होगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, स्वच्छ पानी सहित अन्य घोषणाओं को पूरा करने में सरकार विफल रही है। भाजपा अपने संकल्प पत्र के साथ दिल्ली के विकास का रोडमैप लेकर लोगों के बीच पहुंचेगी।

शाहीन बाग इस चुनाव पर कितना असर डालेगा?

शाहीन बाग भी बड़ा मुद्दा इसलिए  रहेगा क्योंकि यह दिल्ली की सुरक्षा और शांति से जुड़ा हुआ है। लोगों को लगता है कि आप व कांग्रेस एक वर्ग विशेष को भड़काकर दिल्ली की शांति व सुरक्षा को भंग कर रही है। जाहिर तौर पर दिल्ली के लोगों को इस तरह की पार्टी सत्ता में नहीं चाहिए।

अदालत के आदेश के बावजूद दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को क्यों नहीं हटा रही है?
दिल्ली पुलिस विवेक का इस्तेमाल कर रही है। दोनों पार्टियां चुनावी लाभ के लिए दंगा कराने की साजिश रच रही हैं।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली में अन्य स्थानों पर भी धरने शुरू हो गए हैं। इससे भाजपा की चुनावी परेशानी नहीं बढ़ेगी?

भाजपा के लिए नहीं यह देश के लिए परेशानी है और देश इन लोगों को माफ नहीं करेगा। आप व कांग्रेस के नेता एक वर्ग को गुमराह करके दिल्ली के रास्ते बंद करा रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। राजधानी में अराजकता की स्थिति पैदा की जा रही है। विरोध-प्रदर्शन के नाम पर 80 फीसद लोगों की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

क्या स्थानीय मुद्दों की कमी हो गई है कि शाहीन बाग को तूल दिया जा रहा है?

ऐसा नहीं है। आप सरकार की विफलता को भी हम उठा रहे हैं। वायु प्रदूषण, घरों में दूषित जल आपूर्ति, बदहाल सार्वजनिक परिवहन, महिला सुरक्षा इस चुनाव में बड़े मुद्दे हैं। भाजपा नेता व कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं। लोगों को केजरीवाल सरकार की सच्चाई बताई जा रही है। झुग्गी बस्तियों में लोग बदहाली  में जीवन गुजारने को मजबूर हैं। केजरीवाल मुफ्त पानी की बात कर रहे हैं, लेकिन झुग्गियों में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।

आप नेताओं का आरोप है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए हिंदू मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान और शाहीन बाग की बात कर रहे हैं। इसमें कितनी सच्चाई है?

शाहीन बाग का धरना किसने दिया? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट करके लोगों को आंदोलन करने के लिए कहते हैं। लोगों को भड़काने और पुलिस को बदनाम करने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फर्जी वीडियो ट्वीट करते हैं। आप विधायक अमानतुल्ला खान, आसिफ मुहम्मद खान और हाजी इशराक किस पार्टी के नेता हैं सभी जानते हैं। हम लोगों को सच्चाई बता रहे हैं और आप व कांग्रेस के नेता भड़का रहे हैं।

केजरीवाल गारंटी कार्ड देकर सत्ता में वापसी पर दस काम पूरा करने की बात कर रहे हैं। आप का क्या कहना है?

केजरीवाल की गारंटी कौन लेगा? उन्होंने लोगों से वादा किया था कि आप का कोई भी विधायक व मंत्री गाड़ी-बंगला नहीं लेगा। बच्चों की कसम खाकर कहे थे कि कांग्रेस के साथ समझौता नहीं करेंगे। हकीकत सभी के सामने है। उन्होंने गाड़ी- बंगला भी लिया और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार भी बनाई। अब लोगों को उनके वादों पर विश्वास नहीं है। ’पिछले चुनाव में भाजपा तीन सीट पर सिमट गई थी। पांच सालों में क्या अंतर आया है कि भाजपा सत्ता में वापसी की बात कर रही है। पिछली बार दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल के झूठे वादों पर विश्वास कर लिया था। अब सच्चाई सभी के सामने है, इसलिए वह पिछले विधानसभा चुनाव के बाद एक भी चुनाव नहीं जीत सके हैं। इस बार भी उनकी हार निश्चित है।

आखिर आपको झुग्गियों में क्यों प्रवास करना पड़ रहा है?

झुग्गी बस्तियों में समस्याओं की भरमार है। इन बस्तियों में रहने वालों ने उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी को पिछले चुनाव में समर्थन दिया था, लेकिन उन्हें धोखा मिला। इनकी समस्या जानने के लिए मैं पिछले कई दिनों से झुग्गियों में रात गुजार रहा हूं। लोगों से बात करके समस्या जानने के साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change