Vijay Goel

In News

Goel spends night at Choona Bhatti Jhuggi

– Goel spends night at Choona Bhatti Jhuggi;
– Survey tells 70% people in favour of BJP;
– Triangular competition in Jhuggis;
– Goel spent night meeting jhuggiwalas;
– Jhuggi residents disappointed in Kejriwal;

New Delhi, 24 January, 2020: MP and former BJP Delhi President Vijay Goel claimed that there is anger brewing up against Kejriwal government amongst jhuggi-jhopdi residents. Goel spent last night at Keerti Nagar's Choona Bhatti Jhuggi's resident Manoj Paswan (Jhuggi No B9) and met hundreds of people. Goel was accompanied with volunteers who undertook a survey and prepared a report of Jhuggis. The reports states that–i.. People fear that as soon as the elections are over, free 200 unit electricity and bus services will be stopped. ii. When told about Kejriwal's guarantee, they said that who will take Kejriwal's guarantee? Kejriwal had said that he will not take benefits of bungalow, security, cars ended up taking all these services. He sweared on his children and then entered into a coalition with Congress, how do we trust him?iii. Survey also highlighted that people believe Kejriwal did not take any developmental steps in their Jhuggis. Neither were they given pucca houses nor was their sewer problem solved. People stand in long tines to use restroom facilities because of which school children mostly get late. Ever since Rs 2 charges for restroom were discontinued, condition of washrooms has deteriorated. They are rarely cleaned. Goel told that people said that water comes at 5:30 am in the morning and that too is dirty. To get this dirty water, they have to stand in long queues of 50-60 people. Almost everyday fights breakout between people because of this. Most people are of the opinion that they were handed out sops just two months before elections for vote bank. They said this is synonymous to distributing alcohol and money before elections. School children, senior citizens, unemployed youth kept on visiting Goel till late night. Goel said that these schools children are very talented and if given a chance, they will go a long way. A lot of these students are preparing for engineering, IAS, IPS etc. Goel said that every party leader should visit jhuggis for a day or two to understand their problems better. Schools should also emphasise on jhuggi-jhopdis, villages. NSS should also undertake filed visits to jhuggi-jhopdi areas. Goel said that people are very impressed with Modi ji. They are upset that Kejriwal did not implement 'Ayushman bharat' which provides treatment upto iRs5 lakh to them, and PM AWAS yojana. Goel said that 70% people in jhuggis support BJP and 30% favour Aam Aadmi Party. They believe that last time they trusted Kejirwal and voted for him but he did not fulfill his promises. It appears as if this time it will be a three-faced challenge in Jhuggi areas.

नवभारत टाइम्स- शाहीन बाग प्रदर्शन देश की सुरक्षा के लिए खतराः विजय गोयल

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने शाहीन बाग में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन को सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि यह गुमराह लोगों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है।
पिछले साल 15 दिसंबर को जामिया नगर में सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन के ठीक बाद यह प्रदर्शन शुरू हुआ था। गोयल ने पत्रकारों से कहा, 'शाहीन बाग में जो हो रहा है वह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। वो कौन होते हैं बताने वाले कि एंबुलेंस या बस सड़क से गुजर सकती है या नहीं।'

शाहीन बाग में प्रदर्शन के कारण बदरपुर, कालिंदी कुंज और दक्षिणीपूर्व दिल्ली के अन्य इलाकों को नोएडा से जोड़ने वाला यातायात प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, 'इतने दिनों से सड़क को बाधित कर, लोगों को दफ्तर और बच्चों को स्कूल जाने से रोक कर जिस तरह कानून व्यवस्था का वो मजाक उड़ा रहे हैं , यह सुरक्षा को खतरा है।'

दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस बल ने सुरक्षा खतरे को बड़ा बनने से रोक दिया है । गोयल ने कहा कि सड़क बंद होने के कारण इलाके में करोड़ों रुपये का कारोबार और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

गोयल ने निकाली सुभाष सचदेवा के समर्थन में झग्गियों में पदयात्रा;

-गोयल ने निकाली सुभाष सचदेवा के समर्थन में झग्गियों में पदयात्रा;
– गोयल ने किया चूना भट्टी की झुग्गी में रात्रि निवास, गाये लोगों के साथ लोकगीत, करी "चाय पर चर्चा";
– इस बार, दिल्ली में भी भाजपा की सरकार
– राजू खान, झुग्गी निवास- झुग्गियों में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं भी
– गोयल -लोगों ने किया मोदी का "इज़्ज़त-घर", एलपीजी के लिए धन्यवाद
नयी दिल्ली, 23 जनवरी, 2020: सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने मोती नगर से प्रत्याशी सुभाष सचदेवा के समर्थन में जवाहर कैंप, इंदिरा कैंप, संजय कैंप, हरिजन बस्ती और चूना भट्टी की झुग्गी में पदयात्रा निकाली. लोगों में गोयल के उनके बीच होने की वजह से बहुत उत्साह था. इसके बाद गोयल चूना भट्टी की बी-9 झुग्गी में रात्रि निवास के लिए मनोज पासवान के यहाँ रुके.गोयल के साथ उत्साह से भरे सैंकड़ों लोगों ने "चाय पर चर्चा" पर उन्हें बताया कि उनकी झुग्गियों में काफी परेशानियां है जैसे पानी की समस्या, भरे हुए सीवर, पतली सड़के. पर केजरीवाल ने उनकी परेशानियों के लिए एक भी काम नहीं कर के दिया. राम नरेश नामक व्यक्ति ने गोयल को बताया कि इस बार झुग्गी वालों ने तय किया है कि मोदी जी को ही वोट देंगे क्योंकि वो मंदिर बनवा रहे हैं.गोयल अपने रात्रि निवास में चूना भट्टी के निवासी मनोज पासवान जो मोबाइल रिपेयर की दूकान चलते हैं के यहाँ रुके. उन्ही के यहाँ गोयल ने अपना रात्रिभोज किया. प्रातः गोयल मनोज पासवान के घर के बगल के पार्क डॉ हरजावहार पार्क गए और वहां पदयात्रा निकाली. जब लोगों को पता चला कि उनकी झुग्गी में इतना बड़ा नेता जो पूर्व मंत्री भी रह चूका है वो रुक रहा है तो सब उनसे मिलने दौड़ते चले आये और गोयल से मिलने के लिए इकट्ठे हो गए.ऐसे में ही लोगों की महफ़िल जम गई और लोग अपने घरों से हारमोनियम, ढोलक ले कर आगए. गोयल ने लोगों के साथ लोकगीत भी गाए.झुग्गी के लोगों ने गोयल के साथ अपनी रोजमर्रा की परेशानियां साझा की और उन्हें बताया कि सीवर ना होने के कारण और सड़के खराब होने से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. झुग्गी में रहने वाली औरतों को घंटों लाइन में लग कर पानी भरना पड़ता है और अक्सर ही पानी को लेकर लड़ाई हो जाती है.जैसे ही गोयल ने मोदी जी का नाम लिया लोगों के चेहरे हर ख़ुशी दौड़ गयी और कहने लगे कि मोदी जी ने हमारे लिए बहुत काम किये हैं. वहां मौजूद एक महिला शकुंतला ने कहा कि जबसे मोदी जी ने घर-घर 'इज़्ज़त घर' बनवाये हैं तब से महिलाओं को बहुत आसानी हो गई है. और तो और अब खाना बनाने के लिए भी उनके पास गैस कनेक्शन हैं.गोयल ने वहां मौजूद लोगों को सीएए , धारा 370 , तीन तलाक़ कनून के बारे में समझाया. गोयल से चर्चा करने आए नौजवानों ने बताया कि ये सब उन्हें पहले से ही मालूम है और वो गुमराह नहीं होंगे. वहां मौजूद लोगों में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर बहुत रोष था. उनका कहना था कि 2015 में उन्होंने झाडू को वोट दिया था पर इस बार सिर्फ और सिर्फ कमल का ही बटन दबाएंगे.

Indian Express- Vijay Goel calls Kejriwal’s ‘guarantee card’ a sham

NEW DELHI: The Bharatiya Janata Party (BJP) on Monday sought to ‘debunk’ the 10 poll promises made by Aam Aadmi Party (AAP) in ‘Kejriwal ka Guarantee Card’ released on Sunday. Denouncing the ‘card’ unveiled by Chief Minister Arvind Kejriwal, Rajya Sabha MP and former state BJP chief Vijay Goel said that the guarantees are the failures of AAP. “I challenge the CM to show any work done for controlling pollution in Delhi. Kejriwal is misleading the people by including the central schemes in his guarantee card because he knows that Narendra Modi Government does what it says,” said Goel. 

He also accused the AAP convener of taking credit for the work done by others. “Kejriwal has no policy and no definition of development. He just cheats the public. In 2015, he won the election on these promises, he is repeating the same promises to the public today. The public will not forgive him so easily,” Goel added.
The card by Kejriwal includes plans such as plantation of trees, 24-hour power uninterrupted supply, piped potable water to each household, and measures to mitigate pollutions in the city. “Kejriwal made 70 promises on the transport system in May. There was also a promise of five thousand new DTC buses, but in 2015 the number of public buses was 4,705, which reduced to 3781 in 2019. And now he is promising to increase the number of buses to 11,000,” he said.

The Hindu- AAP’s guarantee card a proof of its failures: Goel

BJP pulls up AAP on issues of transport, water, illegal colonies, hospital

The Delhi BJP on Monday said that the ‘guarantee card’ issued by the Arvind Kejriwal-led government was a proof of its failure.

Rajya Sabha MP Vijay Goel said Mr. Kejriwal had issued a “guarantee card, but who will give the guarantee of his assurances”.

‘Failures of AAP’

“These guarantees are the failures of AAP. Kejriwal did not complete the works which were to be done during the last five years. On the issue of pollution, I challenge the Chief Minister to show any work done…He is giving a guarantee of improving the air quality but who will believe it,” Mr. Goel demanded.

He further said Delhi should have the services of 11,000 buses but out of the 5,000 buses here, over 1,000 are out of service.

“He [Kejriwal] could not procure more than 100 buses during the last five years and admitted that his tenders have failed again and again and even after that he is giving guarantee of providing world-class transport system,” Mr. Goel argued.

The most important issue was that of drinking water in which Mr. Kejriwal had “completely failed”, Mr. Goel said, adding that “'Har Ghar Nal Se Shuddh Jal” was a Central government scheme.

Similarly, the former Delhi BJP chief said basic amenities to be provided in unauthorised colonies or Jahan Jhuggi Wahan Makan, which is also a Central government scheme but Mr. Kejriwal was “misleading the people” by including these in his guarantees.

“Kejriwal has distributed fake certificates in the name of survey of jhuggies and termed it as Mukhyamantri Aawas Yojna, which is completely false. There has been a manifold increase in the sale of air and water purifiers besides that of mineral water, which show Kejriwal’s failure in these sectors,” Mr. Goel alleged.

“Kejriwal had promised to add 30,000 beds in government hospitals but could not add even 300. There are 400 ventilators in government hospitals out of which 50 do not work. He had promised to open 900 primary health centers but not a single opened…,” he added.

republic Bharat- Vijay Goel Congratulates BJP Prez JP Nadda, Says Party Will Grow Under His Leadership

After JP Nadda was elected unopposed as the 14th BJP president on Monday, former Delhi BJP chief and Rajya Sabha MP Vijay Goel stated that the Bharatiya Janata Party will grow under JP Nadda's leadership.
Several senior BJP leaders including Amit Shah, Rajnath Singh, and Nitin Gadkari attended the announcement ceremony of the new BJP President. JP Nadda will step into his predecessor  Amit Shah's shoes as the new party President. 

Elected unopposed
JP Nadda was elected unopposed as the 14th party president. Many Chief Ministers from ruling BJP states also attended Nadda's election as party president. Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Road Transport Minister Nitin Gadkari, Sports Minister Kiren Rijiju, Information, and Broadcasting Minister Prakash Javadekar were among the ones to be present at the ceremony.
About JP Nadda 

JP Nadda is a veteran party leader with strong RSS (Rashtriya Swayamsevak Sangh – the BJP's ideological mentor) roots. He was MLA in Himachal Pradesh for three terms before he moved to the Central government as a Cabinet Minister from 1998 to 2003. 

Amit Shah had written to the Prime Minister in June 2019 requesting that his job of party chief be given to someone else as he had to focus completely on the responsibilities of being Home Minister. Nadda will set his eyes on the upcoming Assembly polls in Delhi and will hope to deliver big in Delhi.

After Delhi, it will be Bihar, where it is in power with ally Nitish Kumar. The party has also launched a mega campaign in Bengal, which will vote in 2021.

हिन्दुस्तान- दिल्ली सरकार विफल, भाजपा पूर्ण बहुमत से आएगी: विजय गोयल

दिल्ली में सत्ता प्राप्ति के लिए कड़ा संघर्ष कर रही भाजपा ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 57 प्रत्याशियों की लिस्ट में भाजपा ने अधिकांश पुराने प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। पार्टी नेताओं का दावा है कि इस बार भाजपा सत्ता में वापसी करेगी। भाजपा की रणनीति और उसके चुनावी मुद्दों को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने हिन्दुस्तान के साथ वार्ता के अंश…

भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है। अधिकांश पुराने नाम हैं। प्रत्याशियों के चयन के बाद भाजपा की क्या संभावनाएं देख रहे हैं?

पार्टी में प्रत्याशी चयन के लिए पूरी प्रक्रिया है। सबसे बड़ी बात प्रत्याशी का जिताऊ होना है। दिल्ली की जनता ‘आप' सरकार को देख चुकी है। झूठ के नाम पर सरकार चलाई जा रही है। हम दिल्ली की सत्ता में वापस आ रहे हैं।

पहली लिस्ट में 57 नाम हैं। क्या 13 सीटों पर सहमति नहीं है? मुख्यमंत्री के सामने कौन चुनाव लड़ेगा?

नहीं, ऐसा नहीं है। पार्टी सभी स्तर पर मंथन कर टिकटों की घोषणा कर रही है। कल दूसरी लिस्ट भी जारी हो जाएगी। सीएम के सामने भी जीतने वाले प्रत्याशी को उतारा जाएगा।
दिल्ली में भाजपा किन-किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी?

कुछ काम ही नहीं हुआ है। पूरी दिल्ली में समस्या है। प्रदूषण और गंदा पानी दिल्ली के लिए बड़ा मुद्दा है। अगर केंद्र के प्रयास से पेरिफेरल एक्सप्रेस वे नहीं बनता तो दिल्ली में प्रदूषण का क्या हाल होता? दिल्ली सरकार ने इन मुद्दों पर कुछ नहीं किया। सीवर, सड़क, पानी सभी के लिए जनता परेशान है। हम दिल्ली के लिए पूरा संकल्प पत्र जारी करेंगे।

‘आप' सरकार की मुफ्त योजनाओं को चुनाव में कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?

जनता सब जानती है। साढ़े चार साल तक कुछ काम नहीं किया गया। अब आखिर में कुछ मुफ्त योजनाओं की घोषणा की गई है। अगर ‘आप' सरकार का मन साफ था तो जनता को पूरे पांच साल इन योजनाओं का लाभ देना चाहिए था। जिन मुद्दों को लेकर ‘आप' ने चुनाव लड़ा था, सभी को भुला दिया गया है। उन्होंने ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है, जिन पर आरोप है। दिल्ली की जनता निगम और लोकसभा के चुनाव में उसे नकार चुकी है।

सीएए और एनआरसी चुनाव में कितना बड़ा मुद्दा बनेगा?

ये चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेंगे। ‘आप' और कांग्रेस इस तरह के आंदोलन के पीछे हैं। यह कानून किसी की नागरिकता वापस लेने के लिए नहीं है। दिल्ली के लोग देख रहे हैं कि किस तरह शाहीन बाग में एक महीने से सड़क बंद है। लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। कौन लोग हैं जो प्रदर्शन करवा रहे हैं। इसके खिलाफ दिल्ली की जनता वोट करेगी।

पहली बार भाजपा बगैर सीएम प्रत्याशी के चुनाव लड़ रही है?

कई राज्यों में पार्टी ने बगैर सीएम प्रत्याशी चुनाव लड़ा। वहां अच्छे परिणाम मिले हैं। दिल्ली में संगठन और मोदी सरकार के काम के आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है।

आपका नाम भी सीएम प्रत्याशी के लिए चर्चा में था। आप विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। क्या आप दिल्ली की स्थानीय राजनीति में सक्रिय नहीं रहेंगे।

नहीं ऐसा नहीं है। मैं पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ा हूं। अब राज्यसभा से सासंद हूं। केंद्र सरकार में मंत्री रहा हूं। उसी तौर पर भूमिका है। बाकि हमारे यहां सभी फैसले संगठन से लिए जाते हैं।

अमर उजाला- दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे कराना चाहते हैं केजरीवाल: भाजपा सांसद विजय गोयल

अगर दिल्ली की राजनीति की बात करें तो भाजपा सांसद विजय गोयल लोगों के बीच एक जमीनी और मजबूत नेता के तौर पर जाने जाते हैं। भाजपा की रैलियों में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा उन्हीं पर होती है। उनकी कर्मठता की तारीफ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। वे लगातार धरना, प्रदर्शन और कार्यक्रमों के जरिये अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हमारे संवाददाता अमित शर्मा ने उनसे मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर उनसे बातचीत की। प्रस्तुत है वार्ता के प्रमुख अंश-प्रश्नः इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की सबसे बड़ी ताकत उनकी मुफ्त की योजनाएं मानी जा रही हैं। चुनाव में आप इन योजनाओं का मुकाबला कैसे करेंगे?  

हम नहीं, जनता उनके इन दावों का मुकाबला करेगी। जनता उनसे सवाल पूछ रही है कि आपने इस योजना को अभी क्यों लागू किया? पांच साल पहले से इनकी शुरुआत क्यों नहीं की? मैं आपसे दावे के साथ कह सकता हूं कि आम आदमी पार्टी की ये मुफ्त की योजनाएं काम नहीं करने वाली हैं। अरविंद केजरीवाल ने इन योजनाओं की शुरुआत अंतिम समय में चुनावी लाभ पाने के लिए किया है।क्या इस साल के पहले कभी भैया दूज नहीं होती थी? फिर उन्होंने पांच साल से इस योजना की शुरुआत क्यों नहीं की? इसका जवाब उन्हें जनता ही देगी। जनता को यह पता है कि ये वही केजरीवाल हैं जिन्होंने उसे केंद्र सरकार की पांच लाख की आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लेने दिया, ये वही हैं जिन्होंने जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं लेने दिया। जनता ऐसी सरकार को वोट क्यों देगी जो उसे सुविधाएं देने की बजाय उनमें बाधा बनना चाहता है?प्रश्नः पिछले कुछ चुनावों में भाजपा को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा में आप समझौते कर अपनी सरकार बचा सके तो महाराष्ट्र में जीत हासिल कर भी सत्ता से दूर रह गये। क्या इन परिणामों का असर दिल्ली में भी होगा?

फिलहाल तो आप दिल्ली की बात कीजिए, और दिल्ली की सच्चाई यह है कि आम आदमी पार्टी 2015 के बाद आज तक कोई चुनाव नहीं जीत पाई है। सबसे नजदीक में अभी-अभी लोकसभा चुनाव बीते हैं। केजरीवाल सातों सीट जीतने का दावा कर रहे थे। जब रिजल्ट आया तो पता चला कि वो एक भी सीट नहीं जीत पाए। पांच सीटों पर केजरीवाल की जमानत जब्त हो गई।

दिल्ली में तीसरे नंबर पर खिसक गये। लोकसभा छोड़िये, वे एमसीडी चुनाव तक नहीं जीत पाए। उनकी मुफ्त की योजनाएं, तो तब भी चल रही थीं। फिर कैसे उन्हें लगता है कि वो विधानसभा चुनाव जीत लेंगे। इसके पहले वे बनारस (वाराणसी) हारे, यूपी हारे, पंजाब में बुरी तरह हारे, हरियाणा में हारे, गोवा हारे, महाराष्ट्र हारे। अरविंद केजरीवाल चुनाव हारने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। 

प्रश्नः चुनाव सिर पर हैं, और आपके शीर्ष नेताओं के बीच मतभेद कम नहीं हो रहा है। क्या इसका असर चुनावों पर नहीं पड़ेगा?

आपको कहां मतभेद दिख गया? कौन सा ऐसा कार्यक्रम है, जहां सभी नेताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर काम नहीं किया? ये सब केवल मीडिया का अनुमान है, जबकि असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं है। सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं। 

रोजाना प्रेस कांफ्रेंस में सभी नेता एक-दूसरे के साथ दिख रहे हैं। वरिष्ठ नेताओं से लेकर जमीन के कार्यकर्ताओं तक सभी एकजुट होकर अरविंद केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

प्रश्नः पिछली बार किरण बेदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। उससे पहले हर्षवर्धन के नाम पर वोट मांगे थे। इस बार अभी तक पार्टी का चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका है?

देखिए, हम सामूहिक रूप से चुनाव लड़ेंगे। यह सब पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करता है। किसी राज्य की स्थिति के हिसाब से उन्हें जो उचित लगता है, वह करते हैं। हम कार्यकर्ता हैं और हम वही काम कर रहे हैं जो जिम्मेदारी हमें दी गई है। जहां तक चेहरे की बात है, तो हमारे सामने केवल दो चेहरे हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह। बाकी जो तय होगा वो आपको पता चल ही जायेगा।

प्रश्नः आपके संकल्प पत्र में कौन से ऐसे मुद्दे होंगे जिन पर जनता आपको चुनेगी?  

दिल्ली के लिए हम बड़ी योजनाओं के साथ जनता के सामने जायेंगे। प्रदूषण हमारा बड़ा मुद्दा होगा। अगर केंद्र सरकार ने ईस्टर्न और वेस्टर्न पैरिफेरल सड़कें न बनवाई होतीं, तो आज दिल्ली में सांस लेने लायक भी हवा न बचती। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर कोई काम ही नहीं किया। यमुना तक साफ नहीं कर सके।

कभी हाईकोर्ट इन्हें डांट रहा है, तो कभी NGT इन पर जुर्माना लगा रहा है। इसके आलावा अन्य भी भारी योजनायें रहेंगी। कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का काम हम जनता को दिखायेंगे। 

प्रश्नः आपने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। क्या आप यह दावा करते हैं कि भाजपा के सभी प्रत्याशी बिल्कुल साफ-सुथरी छवि के होंगे? 

राजनीति में राजनीतिक केस हों तो यह बात समझ आती है, लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों पर महिलाओं से दुर्व्यवहार, चेन स्नेचिंग और दंगे भड़काने जैसे गंभीर आरोप हैं। केजरीवाल ने जिस तरह हिन्दू विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को टिकट दिया है, मुझे आशंका है कि वे चुनाव के पहले सांप्रदायिक दंगे भी करवा सकते हैं।

यह चुनाव बिल्कुल जमीनी मुद्दे पर होगा और उनके विधायकों ने कोई काम नहीं किया है, इसलिए केजरीवाल कोई भी गलत तरीका अपना सकते हैं।

The Times Of India- Delhi assembly elections: Vijay Goel questions AAP’s choice of candidates

NEW DELHI: BJP on Wednesday alleged that the AAP’s list of candidates for assembly polls contradicted chief minister Arvind Kejriwal’s earlier assertion that corruption, crime, character and communalism were “non-negotiable” for him.
Addressing a press conference, former Delhi BJP chief and Rajya Sabha member Vijay Goel claimed that several candidates in the list had cases of corruption, violence, rape, rioting and other criminal offences against them.
Goel claimed that no candidate finalised by BJP would have a case of corruption, crime or communalism registered against them. “People of Delhi need to think in the light of the candidates of AAP as to what kind of public representatives they want,” Goel said.

Business Standard- Many AAP candidates face corruption, rape, other charges: Vijay Goel

BJP leader Vijay Goel on Wednesday said the AAP’s list of candidates for the Delhi assembly election contradicted Chief Minister Arvind Kejriwal’s assertion that corruption, crime, character and communalism were non-negotiable for him.

Goel claimed that many candidates in the list announced by the Aam Aadmi Party on Tuesday had cases against them under charges of corruption, violence, rape, rioting and other criminal offences.

The Bharatiya Janata Party leader highlighted that Kejriwal had in 2013 asserted that he would cancel tickets if any of the AAP candidates had questionable character or found involved in corruption, crime and communalism.

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change