In News
Home / In News
In News
पिछले पांच सालो में बसों की संख्या घट कर 3500 रह गयी- गोयल;
– मुफ्त यात्रा का क्या फायदा जब दिल्ली में बसें ही नहीं रहेंगी- गोयल;
– जान हथेली पर रख कर दिल्लीवाले कर रहे हैं डीटीसी की बसों में सफर- गोयल;
– पिछले पांच सालो में बसों की संख्या घट कर 3500 रह गयी- गोयल;
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, 2020: सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने दिल्ली सरकार को पिछले पांच सालों में दिल्ली में बस 25 बसें लाने पर आड़े हाथों लिया. गोयल आज अपने निवास 10 , अशोक रोड पर लोगों से 'चाय पर चर्चा' पर मिले और उनसे बातचीत की.
बातचीत के दौरान सतपाल भाटिया ने गोयल को बताया की कि डीटीसी की बसों की हालत काफी खराब है. रोज़ ही उन्हें जान हथेली पर रख के बस में लटक कर सफर करना पड़ता है. जो मार्शल दिल्ली सरकार ने नियुक्त किये हैं वो भी कुछ नहीं करते.
गोयल ने बताया कि हालत इतनी खराब है कि पिछले पांच सालों में बस 25 बसें आयी हैं. जिस केजरीवाल सरकार ने पांच साल पहले 11000 बसें लाने का वादा किया था वो मात्र 25 बसें ही ला पायी. कोर्ट से भी कई बार इस कारण दिल्ली सरकार को फटकार लगी है. जहाँ 2015 में दिल्ली में 5000 बसें थी वो अब घट कर 3500 रह गई हैं. बसों के रूट भी घट गए.
गोयल ने बताया कि बसों में जो महिलाओं के लिए सिक्योरिटी बटन लगे थे वो नहीं चलते और मार्शल भी ध्यान नहीं देते. सिर्फ महिलाओं के यात्रा फ्री करने से केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकते. फ्री बस यात्रा का फायदा लेने के लिए पहले बसें होनी भी तो चाहिए.
गोयल अभी कुछ दिन पहले एक बस स्टैंड देख कर आये थे जो टूटा-फूटा पड़ा था और ना ही उस पर शेड था. कई स्टॉप तो ऐसे हैं जहाँ बस स्टैंड ही नहीं है.
लोगों ने बताया कि ड्राइवर अक्सर ही बस रोकते नहीं हैं और बसों के इंतज़ार में उन्हें घंटों खड़ा रहना पड़ना है. लोगों ने शिकायत करते हुए गोयल को बताया कि केजरीवाल ने बड़े जोर-शोर से पोर्टेबिलिटी कार्ड कि शुरुआत की तो थी पर वो चलते नहीं हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
गोयल ने बताया कि डीटीसी के कर्मचारी भी काफी हतोत्साहित हैं. डीटीसी ने एक रेजोलुशन पास किया था जिसमें कहा था कि अगर अब नयी बसें नहीं आयी तो 2025 तक बस 5000 का स्टाफ रह जाएगा बस एक भी नहीं.
गोयल ने कहा केजरीवाल ने अखबार में अपना चेहरा चमकाने के लिए करोड़ों के विज्ञापन निकाल दिए कि बसें आयी हैं पर बसों कि संख्या उल्टा घट गयी. केजरीवाल ने सिर्फ और सिर्फ दिल्ली के लोगों को झूठ कह कर गुमराह किया है.
न्यूज़ 18- विजय गोयल ने झोपड़ी में बिताई रात, CM केजरीवाल को लिया आड़े हाथ
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में सभी दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रचार के लिए कई नेता नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. BJP नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने मंगलवार को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक शख्स की झोपड़ी में रात्रि विश्राम किया. उन्होंने कहा, ‘विजय गोयल झुग्गी-झोपड़ी वालों के साथ खड़ा है, इसलिए हमने यहां आकर विश्राम करने का फैसला किया.' उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला. आपको बता दें कि पटपड़गंज क्षेत्र से ही मनीष सिसोदिया फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.
केजरीवाल पर बोला हमला
विजय गोयल ने सवाल उठाते हुए कहा, 'जिस केजरीवाल सरकार को आपने चुना था, उन पांच वर्षों में इस सरकार ने आपके लिए क्या काम किया? माताओं ने बताया कि या तो उनके घरों में पानी नहीं आता और यदि आता भी है तो गंदा. सिवेज जाम पड़े हैं. यह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है. लोग कहते हैं मनीष सिसोदिया यहां आते नहीं हैं.’ विजय गोयल ने कहा कि यहां के लोगो में केजरीवाल के खिलाफ रोष है. यहां कितने बच्चे इसलिए फेल हो गए, क्योंकि पढ़ाई अच्छी नहीं है. यहां रुकने से लोगों से हमारा सम्पर्क अच्छा हुआ है.
इससे पहले रिठाला में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उन्हें दिल्ली के शाहीन बाग जाने की चुनौती दी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है. शाह ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी सभा में कहा था कि केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी राम मंदिर के निर्माण और अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के खिलाफ थे और उन्हें देश की छवि एवं सैनिकों की कोई परवाह नहीं थी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर है कि वे उनके वोट बैंक को बिगाड़ देंगे. उन्होंने सवाल किया कि क्या आप उनके वोट बैंक हैं? उनका वोट बैंक कहां है? इस पर भीड़ ने जवाब दिया, ‘शाहीनबाग'.
जनसत्ता- केंद्रीय मंत्री विजय गोयल रात भर साथ बैठे तो लोगों ने तसल्ली से की बात
Delhi Assembly Elections 2020: सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को पटपड़गंज विधानसभा में महात्मा गांधी कैंप शशि गार्डन की झुग्गियों में दौरा कर रात्रि को निवास किया और रात भर वे झुग्गीवालों के बीच उनकी समस्याओं पर चर्चा करते रहे। इलाके के अफजल और मुन्ना ने बताया की यहां पर सुबह-शाम दो-दो घंटे ही पानी आता है और उसके लिए भी लंबी-लंबी लाइन लगती है। उन्होंने गोयल को बिल दिखाते हुए बताया की बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है। इलाके के लोगों में काफी रोष है उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया इस क्षेत्र में आते नहीं है।
गोयल के साथ पटपड़गंज विधानसभा के उम्मीदवार रवि नेगी, पूर्व मेयर विपिन्न बिहारी एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता थे। गोयल ने कहा झुग्गीवालों की शिकायत है कि केजरीवाल सरकार ने उनके लिए कोई काम नहीं किए हैं और तो और केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना जिससे 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलता और प्रधानमंत्री आवास योजना जिससे हमें कई साल पहले फ्लैट मिल जाते उसको भी लागू नहीं होने दिया।
गोयल ने कहा झुग्गी वालों को यह लगता है की केजरीवाल ने चुनाव में वोट लेने के लिए दो महीने जो मुफ्त योजना की वो वोट लेने के बाद बंद हो जाएगी। केजरीवाल की कौन गारंटी देगा जिसने बच्चों की कसम खाने के बाद भी भ्रष्ट कांग्रेस से समर्थन ले लिया और अब 5 साल खुद भी भ्रष्टाचार करते रहे। गोयल ने कहा हर पार्टी के नेता को झुग्गी झोपड़ी में एक दिन जरूर बिताना चाहिए ताकि वो अपनी आंखों से देख सके की उनकी समस्याएं क्या हैं। झुग्गीवालों की मुख्य समस्याओं में एक बड़ी समस्या पानी ना आना और गंदा पानी है साथ ही सीवर की और टूटी सड़कों की समस्या है। दूसरी बड़ी समस्या शौचालयों की है जहां लंबी लाइन लगती है।
शांति मोहल्ला, शशि गार्डन की झुग्गीवालों ने बताया की हमारे विधायक मनीष सिसोदिया सरकार में मंत्री हैं फिर भी उन्होंने हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। गोयल से बड़ी संख्या में युवा नौजवान भी मिले और उन्होंने बताया की कैसे प्रधानमंत्री ने स्किल इंडिया में उनको प्रशिक्षण दिया पर अभी उन्हें रोजगार की तलाश है। केजरीवाल ने भी वादे किए थे कि वह उनको रोजगार देंगे पर उन्होंने केवल अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही लगाया आम आदमी को नहीं। गोयल ने कहा झुग्गियों में करीब 70 फीसद लोग प्रधानमंत्री के कामों से प्रभावित हैं और उन्हें ही वोट देंगे।
झुग्गीवालों में इस बात का भी गुस्सा है की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली में शाहीन बाग को लेकर हिंसा और अशांति फैला रहे हैं। गोयल ने कहा वो झुग्गी झोपड़ियों के दौरे करते रहेंगे और छोटी-छोटी बैठक कर उनको बताएंगे की दिल्ली में अगर भाजपा आएगी तो जहां झुग्गी है वहीं माकन में फ्लैट देंगे और 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराएंगे।
NDTV- Slums Under Manish Sisodia’s Constituency Complain “No Water On Time”: BJP
New Delhi: BJP leader Vijay Goel on Monday evening visited the Mahatma Gandhi camp in Shashi Garden, which falls under the Assembly constituency of Deputy Chief Minister of Delhi, Manish Sisodia, and interacted with the locals there.
"Most of the people living here are complaining that they don't get water on time, and that too clean water. This area falls under the constituency (Patparganj) of Deputy Chief Minister of Delhi, Manish Sisodia. People told me that Sisodia does not come here. Since evening, several people, including women, youths and elders have shared their problems with me," Mr Goel told news agency ANI.
Mr Goel also said that he will be spending the night at the camp.
"I believe that by staying here overnight, I will get to communicate with the people better. A message has gone out to the people that the BJP government will do the work which the Kejriwal government did not do. The two big issues are pollution and contaminated water," he added.
The Assembly elections in Delhi are scheduled to take place on February 8. The votes will be counted on February 11.
फिर एक बार गोयलने झुग्गी में किया रात्रि निवास;
– फिर एक बार गोयलने झुग्गी में किया रात्रि निवास;
-गोयल कि सिसोदियाको चुनौती, उन्हीं कीविधानसभा पटपरगंज की झुग्गियां देख आएं;
– घंटो लाइन मेंलगने के बाद झुग्गीवालों को मिलता है गन्दा पानी- गोयल;
-अपने ही क्षेत्रमें जब पानी नहीं दे पा रहे सिसोदिया तो बाकी दिल्ली का क्या हाल होगा- गोयल?
नई दिल्ली, 28 जनवरी, 2020 : सांसद और पूर्व दिल्लीभाजपा अध्यक्ष विजय गोयल आज पटपरगंज विधानसभा में महात्मा गाँधी कैंप की झुग्गियों, शशि गार्डन में रात्रिप्रवास कर लौटे. गोयल ने बताया कि कल शाम को उन्होनें पहले पदयात्रा की फिर झुग्गीमें खाना खाया और फिर झुग्गी के ही निवासी नन्हे सिंह के यहाँ रात्रि प्रवास किया.गोयल ने वहां की झुग्गियों की हालत देख कर वही के पटपरगंज से विधायक औरउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को चुनौती दी कि वह अपने क्षेत्र में उनके साथ चलेंऔर खुद ही हालत देख लें. रात 1 बजे तक गोयल वहां उनसे मिलने आए सैंकड़ों की संख्यामें नौजवान, बच्चे और बुजुर्गों के साथ चाय पर चर्चा करतेरहे. गोयल ने बताया कि जो उन्हें लोगों से पता चला वो चौकानें वाला है. झुग्गी क्षेत्र महात्मा गाँधी कैंप में अंदरजाते ही गोयल को महिलाओं की पानी भरने के लिए लम्बी-लम्बी लाइनें दिखी. गोयल को देख कर महिलाओं ने कहा कि"देख लीजिये नेता जी,हमारे यहाँ पानीकी ये हालत है". गोयल ने बताया कि वह जितने भी लोगों से मिले सबने यही शिकायतकी कि सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में पानी गन्दा आता है. लोगों ने इसके वीडियोतक बना रखे थे. गोयल ने सवाल किया कि जब सिसोदिया जी अपने ही क्षेत्र में पानीनहीं दे पा रहे तो बाकी दिल्ली का क्या हाल होगा?गोयल ने बताया कि झुग्गी में सीवर की भी समस्याहै. सीवर हमेशा भरे रहते हैं और काम नहीं करते. जिसके कारण लोगों को ख़ासा परेशानीउठानी पड़ती है. झुग्गी की गलियों में मोटी-मोटी तारें लटक रही हैं जिससे लोगों कीजान को खतरा है. गली में घुसने तक के लिए तारों के नीचे से झुक कर जाना पड़ता है.जिस झुग्गी में गोयल रुके थे, उसका भी यही हाल था. सारी सड़कें भी टूटी हुई हैं जिससेएक्सीडेंट का डर बना रहता है. गोयल से मिलने वाले बच्चों ने शिकायत की किउनके स्कूल में पढाई होती नहीं है, आधे से ज्यादा बच्चे जो सरकारी स्कूलों में फेल हो गए थेउन्हें दोबारा दाखिला नहीं दिया गया. वहां मौजूद लोगों ने शिकायत की कि सिसोदियाजी जिनका पटपरगंज विधानसभा क्षेत्र है वहां आते ही नहीं हैं और जब आते हैं तोसुनते नहीं, जब सुनते हैं तोकाम नहीं कराते. गोयल ने कहा कि शाहीन बाग़ दिल्ली की झुग्गियोंतक में मुद्दा बना हुआ है. जब लोगों से वहां लोगों से सवाल किया कि यहाँ क्योंशाहीन बाग़ मुद्दा बना है तो उनका कहना था कि अगर दिल्ली में सुरक्षा और शान्तिचाहिए तो शाहीन बाग़ एक जरुरी मुद्दा है. अभी कुछ दिन पहले ही गोयल ने कीर्ति नगर कीचूना भट्टी झुग्गी में भी रात्रि प्रवास कर एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की थी. गोयल काकहना है कि ये एक आँख खोलने वाला अनुभव है और हर नेता को कम से कम एक रात झुग्गीमें बितानी चाहिए ताकि वह लोगों की समस्याओं को समझ पाएं.
Goel holds discussion on slum related problems with youngsters
-Goel spends night at slums of Mahatma Gandhi camp, Shashi Garden
-Goel holds discussion on slum related problems with youngsters
– Slum dwellers angry with Kejriwal, to vote for Modi.
New Delhi, January 27, 2020: MP and former BJP Delhi President Vijay Goel again did night stay at Mahatma Gandhi camp, Shashi Garden in Patparganj vidhansabha area. Goel undertook a padyatra first and then did his night stay. Throughout the night, Goel interacted with slum dwellers.
Afzal and Munna, residents of slum, told Goel that water supply is for two hours each in morning and evening. They stand in long queues to get water. They told Goel that they are receiving high electricity bills too and showed the bill to Goel. People expressed anger against Sisodia and said that he doesn't visit them.
Goel was accompanied by Ravi Negi, BJP candidate from Patparganj vidhansabha, former mayor Bipin Bihar and hundreds of volunteers. Goel said that slum dwellers have a complaint that Kejriwal government did not do anything to address their grievances. It did not implement Ayushman Bharat through which they could have availed treatment worth Rs 5 lakh. Not was PM-AWAS yojana implemented.
Goel said that slum dwellers feel that freebies will be discontinued after elections. Who will give Kejriwal's guarantee who sweared on his children and then formed an alliance with corrupt Congress and later engaged in corruption himself.
Goel said that every politician should spend a day in slums to understand their problems. One the biggest problems of slum dwellers is erratic water supply and dirty water, sewer, and dug up roads. They have to stand in long queues just to use the toilet facilities. Slum dwellers told Goel that Sisodia despite being a minister and Dy CM did not do anything to improve their condition.
Goel met large number of youth who told him how Modi ji's Skill India programme imparted them with vocational skills and that now they're looking for a job. Kejriwal had also promised to give them employment but he just employed volunteers of Aam Aadmi Party and not Aam Aadmi.
Goel said that approximately 70% slum dwellers are satisfied with Modi ji's work and will vote for Modi only. They are angry at Congress and AAP for spreading hatred and violence in Delhi's Shaheen Bagh.
Goel said that he will keep visiting slums and will hold small-small meetings to tell people that of BJP comes to power in Delhi, they will give them flats and free treatment worth Rs 5 lakh.
एक बार झुग्गियों में रात्रि निवास करेंगे गोयल;
. एक बार झुग्गियों में रात्रि निवास करेंगे गोयल;
· जयप्रकाश के समर्थन में निकाली तिरंगा यात्रा और सुनी 'मन की बात'
· झुग्गियों में लोगों ने किया सवाल, केजरीवाल की गारंटी कौन देगा?
· झुग्गियों में डर और शंका का माहौल कि मुफ्त सेवाएं हो जाएंगी मार्च के बाद बंद
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, 2020 : सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कल पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के झूठे दावों की पोल खोलने और वहां भाजपा के प्रत्याशी रवि नेगी के समर्थन में पदयात्रा निकालेंगे और फिर वहीँ पर शशि गार्डन के झुग्गी निवासी श्री नन्हे सिंह के यहाँ A-297 , शास्त्री मोहल्ला, मयूर विहार-I में कल रात्रि निवास करेंगे.
गोयल ने इससे कुछ दिन पहले ही चूना भट्टी झुग्गी, कीर्ति नगर में रात्रि निवास किया था. गोयल ने बताया की आम आदमी पार्टी ने झूठें दावों किए हैं और झुग्गियों में जाओ तो वहां की सच्चाई मालूम पड़ती है. ना तो पानी की सुविधा है, ना शौचालय की. गोयल ने चूना भट्टी झुग्गी में करीब 200 झुग्गियों का सर्वे किया था और उसकी रिपोर्ट भी तैयार की थी.
गोयल ने बताया कि चूना भट्टी झुग्गी वालों में डर था कि केजरीवाल मार्च के बाद मुफ्त योजनाएं बंद कर देंगे. जब उन्हें गोयल ने केजरीवाल के गारंटी कार्ड के बारे में बताया तो लोगों ने कहा कि केजरीवाल की गारंटी कौन देगा पर? वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि भैया दूज तो हर साल आती थी पर केजीरवाल को हमारी सुध चुनाव से 2 महीने पहले ही क्यों आयी?
गोयल ने कहा कि देशभर में पीएम आवास योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा मकान लोगों को मिले हैं पर दिल्ली में एक भी नहीं मिला क्योंकि केजरीवाल को डर था कि इसमें प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा है. अब केंद्र सरकार ने सरकारी और डीडीए की जमीन पर 'जहाँ झुग्गी, वहीँ मकान' योजना लागू की है. ऐसे ही केजरीवाल ने 5 लाख का मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू नहीं की जिससे ना जाने कितने ही झुग्गीवासिओं का नुकसान हुआ.
गोयल ने कहा कि झुग्गियों में सीवर नहीं हैं, पतली-पतली गलियां हैं, शौचालय के लिए घंटों लाइन लगती हैं जिससे बच्चे स्कूल के लिए लेट होते हैं.
गोयल कल झुग्गी में जा कर लोगों से नागरिकता संशोधन क़ानून, धारा 370 और तीन तलाक़ पर चर्चा करेंगे और बच्चों से भी बात करेंगे. इसके साथ ही गोयल उनकी परेशानियां भी साझा करेंगे. चूना भट्टी में भी गोयल ने रात भर बैठ कर लोगों से बातचीत की थी. उनसे मिलने के लिए युवाओं और बुज़ुर्गों की भीड़ चली आयी थी.
आज गोयल ने शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी जी कि ' मन की बात' सुनी और उसके बाद सदर बाज़ार से प्रत्याशी जय प्रकाश के समर्थन में 'तिरंगा यात्रा' में भी भाग लिया.
अपनी झूठी राजनीति से दिल्ली के स्कूली बच्चों का अपमान केजरीवाल कर रहे हैं- गोयल
– दिल्ली के स्कूलों पर गन्दी राजनीति खुद अरविन्द केजरीवाल ने की है- गोयल ;
– अपनी झूठी राजनीति से दिल्ली के स्कूली बच्चों का अपमान केजरीवाल कर रहे हैं- गोयल
– गोयल ने दी केजरीवाल, सिसोदिया को चुनौती, कहा चलिए मेरे चुने दिल्ली सरकार के स्कूल में ;
– केजरीवाल घर का बड़ा बेटा बन रहे है पर बड़े बेटे की जिम्मेदारियां नहीं निभा पाए- गोयल
-मुस्तफाबाद में दिल्ली सरकार के स्कूल चले जाएं केजरीवाल, हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी- गोयल
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, 2020 : सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने केजरीवाल को गृह मंत्री अमित शाह जी पर इंजाम लगाने और 'स्कूलों पर गन्दी राजनीति' की टिप्पणी पर कहा कि दिल्ली कि शिक्षा नीति पर सिर्फ और सिर्फ अरविन्द केजरीवाल ने गन्दी राजनीति की है. असल बात तो ये है कि दिल्ली के बच्चों का अपमान केजरीवाल ने खुद ही किया है.
गोयल ने कहा कि केजरीवाल मुस्तफाबाद में दिल्ली सरकार के स्कूल हो आएं. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. एक ही क्लास में बच्चें दो तरफ बैठ कर पढ़ रहे हैं, बच्चों को पहाड़े नहीं आते, स्कूल की हालत भी जर्जर है.
गोयल ने बताया कि उन्होंने 10 जनवरी को केजरीवाल से दिल्ली की शिक्षा नीति पर 10 सवाल किए था पर आज तक उनका जवाब नहीं मिला. गोयल ने बताया कि कई स्कूलों में तो बच्चे 'ए फॉर एप्पल' तक नहीं जानते हैं. केजरीवाल जी को शायद ये नहीं पता की सिर्फ पब्लिसिटी करने से स्कूलों की हालत नहीं सुधरती. उसके लिए काम भी करने पड़ते हैं.
दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत ये है कि-
· 2.5 लाख बच्चे शिक्षा स्कूलों से बाहर हो गए क्योंकि उन्हें दिल्ली सरकार ने दोबारा दाखिला देने से मना कर दिया.
· 2018 में सिर्फ 9वी कक्षा में ही 76000 बच्चे फेल हो गए.
· शिक्षा बजट का बस 30 % ही खर्च हुआ.
· ईडब्लूएस के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं, दिल्ली सरकार के स्कूलों में सीटें खाली पड़ी हैं.
· दिल्ली सरकार के 900 में से 595 स्कूलों में प्रिंसिपल के पद खाली पड़े हैं.
· 17000 अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं.
· पांच सालों में 500 नए स्कूल खोलने का वादा किया था पर एक भी नहीं खोला.
· एक-एक क्लास में 80 -80 बच्चे बैठ कर पढ़ने को मज़बूर हैं.
· केजरीवाल का एक भी विधायक या मंत्री अपने बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूलों में नहीं भेजता.
गोयल ने केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि केजरीवाल खुद को बड़ा बेटा बता रहे हैं पर बड़े बेटे की जिम्मेदारियां नहीं निभा पाए. दिल्ली को प्रदूषण का जहर दे दिया, शिक्षा के बारे में झूठ बोला और खुद का किया एक काम नहीं गिनवा पाए. हालत इतनी खराब है कि सुप्रीम कोर्ट को भी कहना पड़ा कि "दिल्ली को नरक बना दिया".
Kejriwal is himself defaming school children of Delhi- Goel;
– Kejriwal himself politicized education in Delhi- Goel;
– Kejriwal is himself defaming school children of Delhi- Goel;
– Goel challenges Kejriwal, Sisodia, asks them to visit a Delhi government school of his choice;
– Kejriwal is acting like elder son but does not undertake any responsibilities of elder son- Goel;
– Goel suggests Kejriwal to visit Delhi Government school at Mustafada to separate wheat from chaff;
New Delhi, 25th January, 2020: MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel, called on Kejriwal on his remarks against Home Minister Amit Shah. Goel said that only Arvind Kejriwal is engaging in dirty politics on Delhi government schools. The truth is that Kejriwal himself has defamed school children of Delhi.Goel suggested Kejriwal to visit Delhi government school in Mustafabad to separate wheat from chaff. In single class, two separate sets of students are being taught. Students cannot even recite tables and the infrastructure is crumbling.Goel said that he had written a letter to Kejriwal on 10th January raising questions on Delhi’s education system. However, he has not received a reply from Kejriwal yet. Goel said that a lot of students cannot even recite ‘A for Apple’. Perhaps Kejriwal is not aware that only publicity will not improve the condition of schools. One has to work for it too.The condition of Delhi schools is such that—·
-2.5 lakh students are out of formal education system because Kejriwal denied readmission to them;·
-In 2018, 76000 class IX students failed class 9th.·
-Only 30% of education budget has been spent so far.·
-Students from EWS category are preferring private schools, a lot of EWS seats are vacant in Delhi government schools.·
-Out of 900 schools, 595 principal seats are vacant.·
-17000 teacher posts are vacant.·
-Not even a single school has been opened in last five years.·
-80-80 students are forced to study in a single classroom.·
Not even a single minister or MLA from AAP does not send their children to Delhi government schools.Goel said that Kejriwal claims himself to be the elder son of Delhiites but has failed to fulfil the responsibility of an elder son. He has turned Delhi into a gas chamber, has lied about education and cannot claim even a single work done by his government. Situation is so bad that even Supreme Court remarked that “Dilli ko narak bana diya hai”
नवभारत टाइम्स- झुग्गी बस्ती में गोयल का रात्रि प्रवास, अलाव जलाकर की चाय पर चर्चा
विस, नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने गुरुवार को मोती नगर से पार्टी के प्रत्याशी सुभाष सचदेवा के समर्थन में जवाहर कैंप, इंदिरा कैंप, संजय कैंप, हरिजन बस्ती और चूना भट्टी की झुग्गियों में पदयात्रा निकाली। इस दौरान वह कई लोगों से मिले। उन्होंने चूना भट्टी इलाके की ही एक झुग्गी में रहने वाले मनोज पासवान के यहां रात्रि प्रवास भी किया और अलाव जलाकर स्थानीय लोगों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की।
गोयल ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पानी और सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या है, सड़कें टूटी हुई हैं। केजरीवाल सरकार ने इन लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए कोई काम नहीं किया। गोयल मोबाइल रिपेयर शॉप चलाने वाले चूना भट्टी निवासी मनोज पासवान के यहां रुके और वहीं पर रात का खाना भी खाया। इससे पहले उन्होंने इलाके में पदयात्रा भी की।
जब लोगों को पता चला कि विजय गोयल रात को वहीं रुक कर लोगों के साथ चाय पर चर्चा करने वाले हैं, तो कई लोग ढोलक और हारमोनियम लेकर वहां पहुंच गए, जिसके बाद कुछ देर के लिए लोकगीत और संगीत का दौर भी चला। बाद में लोगों ने गोयल के साथ अपनी रोजमर्रा की परेशानियां भी साझा की। लोगों ने बताया कि यहां सीवर की व्यवस्था न होने और खराब सड़कों के कारण उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ महिलाओं ने बताया कि यहां पानी की सप्लाई समय पर नहीं होती है और अक्सर गंदा पानी आता है। इसके अलावा पानी के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इस दौरान अक्सर लोगों के बीच पानी को लेकर झगड़ा भी हो जाती है। गोयल ने वहां मौजूद लोगों के साथ सीएए, धारा 370, ट्रिपल तलाक कानून, राम मंदिर जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की।
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people
Dog Menace
Latest Updates
People Says
Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta
No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder
Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja
One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!