In News
Home / In News
In News
Goel rebuts claims of Kejriwal in 10 questions
– Kejriwal should visit Delhi government schools with me, schools to be of my choice- Goel;
– Goel rebuts claims of Kejriwal in 10 questions;
– Claims of education by Kejriwal are hollow- Goel
New Delhi, 10th January, 2020: BJP’s senior leader Vijay Goel said that claims of Delhi government on education are hollow. He challenged CM Kejriwal and asked him to answer his questions. Goel said that Kejriwal’s false advertisements are misleading people to believe that state of education has improved in Delhi. Actually, a lot of students in class 8th cannot even recite “A for Apple”. Till now, Kejriwal or his ministers have failed to answer these questions on education.
1. Any of his ministers can tag along with me to visit government schools of Mustafabad. This will unravel the truth.
2. If 76000 students failed class 9th or not?
3. If only 30% of education budget was spent in 2019-20?
4. Were 2.5lakh students were denied readmission by Delhi Government?
5. If Delhi government’s schools are actually worldclass, then why are students of EWS category taking admission in private schools?
6. If 595 positions of principals out of 900 are lying vacant in Delhi government schools?
7. If there are 17000 positions lying vacant for teachers in Delhi government schools?
8. How many schools have been opened in last five years?
9. If even today 80-80 students are forced to study in one class?
10. How many ministers and MLAs of Delhi government are sending their children to delhi government schools?
Goel said that if Kejriwal government cannot answer these questions then it means that their claims on education are false and that they are misleading the public through their advertisements.
मुख्यमंत्री केजरीवाल एमसीडी पर आरोप लगाने से पहले खुद के गिरेबान में झांके
– दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं या केवल आम आदमी पार्टी के नेता
– एमसीडी के साथ सौतेला व्यवहार इसलिए ताकि आरोप लगा सकें
– मुख्यमंत्री केजरीवाल एमसीडी पर आरोप लगाने से पहले खुद के गिरेबान में झांके
– केजरीवाल ने सिद्ध किया कि एमसीडी, दिल्ली और केन्द्र में एक ही पार्टी की सरकार हो
नई दिल्ली, 9 जनवरी, 2020: सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भाजपा विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बयान को बहुत अफसोसजनक बताया ।
गोयल ने कहा कि गर्वंनेंस के दो माॅडल बताने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल एमसीडी के ऊपर आरोप लगाने से पहले भूल गए कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली को नरक बना दिया है। ये शब्द किसी और के नहीं सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली में प्रदूषण को लेकर थे। दिल्ली की जनता ने उनके माॅडल को बुरी तरह से नकार दिया। जिस भाजपा पर वे एमसीडी को लेकर आरोप लगा रहे हैं, दो साल पहले तीनों एमसीडी वे हार गए और लोक सभा में 7 में से 5 सीटों पर उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
केजरीवाल कल एमसीडी पर आरोप लगा सकें, इसलिए 5 साल तक केजरीवाल ने एमसीडी के साथ सौतेला व्यवहार किया और फंड नहीं दिए ताकि वे आज प्रेस कांफ्रेंस कर सके। 9 हजार करोड़ रूपए दिल्ली सरकार ने एमसीडी को देने थे, जो सिर्फ इसलिए नहीं दिए ताकि नगर निगम काम न कर सके, फिर भी नगर निगम ने अपनी ताकत से ज्यादा काम किया है। एक तरफ हमारी केन्द्र सरकार है, जिसने दिल्ली के लिए लगातार योजनाएं और प्रोजेक्ट्स दिए, उदाहरण के लिए ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरिवल व अन्य। अगर हम भी दिल्ली सरकार को बदनाम करना चाहते तो हम भी दिल्ली के लिए योजनाएं नहीं देते।
आज केजरीवाल एमसीडी पर आरोप लगा रहे हैं, उस सबके उतने ही दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते वे भी जिम्मेदार हैं, जितना वे हमें बता रहे हैं। क्या वे बताएंगे कि उन्होंने कब-कब एमसीडी के साथ या कमिश्नर के साथ मीटिंग की और मिलकर काम करने की योजनाएं बनाई ?
दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से पहले केजरीवाल अपने गिरेबान मंे झांक लें। विजय गोयल ने तो सबसे ज्यादा महाभ्रष्ट दिल्ली सरकार को बताया है, उनके सभी विभागों में बहुत भ्रष्टाचार है, इसलिए उनके 7 में से 3 मंत्रियों को हटाना पड़ा और 32 विधायकों पर भ्रष्टाचार से लेकर महिला उत्पीड़न के आरोप हैं। केजरीवाल जी उसका भी जवाब दे दो।
गोयल ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल हवा में बातें कर रहे हैं। नगर निगम के जिन 109 स्कूलों को बंद करने की वे बात कर रहे हैं, वे बंद नहीं, अपितु दूसरे स्कूलों में शिफ्ट हुए हैं। दिल्ली सरकार के स्कूलों मंे पिछले एक साल में ढाई लाख बच्चे कम हो गए और अकेले 9वीं कक्षा में 1,54,000 बच्चे पास और 76,000 बच्चे फेल हो गए। ये तो एक साल के आंकड़ें हैं, 5 साल में क्या हुआ होगा, ये केजरीवाल बताएं।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने यह सिद्ध कर दिया है कि केन्द्र और दिल्ली में एक ही पार्टी की सरकार होनी चाहिए, तभी तालमेल से काम होगा। केन्द्र और एमसीडी में पहले ही भाजपा है इसलिए अगर दिल्ली में भी भाजपा की सरकार होगी तो इस तरीके के आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगेंगे।
गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक भी नया स्कूल, काॅलेज, अस्पताल नहीं खोला, अगर खोला होता तो छोटे-छोटे कमरे स्कूलों में नहीं बनाने पड़ते और पटरियों पर मोहल्ला क्लिनिक नहीं बनाने पड़ते, बल्कि अच्छे अस्पताल और डिस्पेंरियां बना देते।
एक मुख्यमंत्री के लिए यह बहुत शर्मनाक बात है कि वह अपनी ही एमसीडी से सौतेला व्यवहार करते रहे और अब आरोप लगाने बैठ गए। गोयल ने कहा कि 5 साल में केजरीवाल ने किया दिल्ली का बुरा हाल। प्रदूषण और गंदा पानी इसका उदाहरण है। इसका सबसे बड़ा सबूत तो यह है कि उनको अंतिम दो महीनों में मुफ्त की घोषणाएं और करोड़ों रूपए विज्ञापनों पर खर्च करने पड़े ,यहां तक कि टेलीविजन पर प्रायोजित झूठे कार्यक्रम करवाने पड़ रहे हैं।
— 0 —
NDTV- “Anti-Nationals” Spreading Misinformation On Citizenship Act: Vijay Goel
New Delhi: Those who are spreading misinformation on the Citizenship Amendment Act (CAA) are "anti-nationals", Rajya Sabha MP and senior BJP leader Vijay Goel said on Tuesday.
He made the remarks at a peace march from Baratooti Chowk in the Sadar Bazar area to Jama Masjid in support of the amended law. He led the march with Union Minister Nityanand Rai.
"Those who are spreading misinformation on the CAA are anti-nationals and are inciting violence on the streets in the name of a particular religion and community. Sadly, this is not restricted to Delhi but is happening pan-India," Vijay Goel said.
"Opposition parties want to incite violence in the country because people have rejected them through democratic means. The Citizenship Amendment Act has been passed by Parliament, despite this people are being misled about it, especially the Muslim community," he said.
Speaking about Sunday's attack by a masked mob at Jawaharlal Nehru University (JNU), the BJP leader accused the opposition parties of inciting the violence and said they will be exposed after an investigation into the matter.
"Communist parties, Congress and AAP first incited violence in Jamia, then AMU and now JNU. There is strong evidence that JNUSU's Aishe Ghosh, along with unidentified masked persons, was involved in the violence at JNU. An FIR has been filed against her and 22 other people," Vijay Goel said.
Hindustan Times- BJP slams Oppn over CAA, JNU
The Bharatiya Janata Party (BJP) carried out peace march from Sadar Bazar to Jama Masjid in support of the amended citizenship Act and against the violence at the Jawaharlal Nehru University (JNU) on Tuesday.
Minister of state for home affairs Nityanand Rai and Rajya Sabha member Vijay Goel led the march. “We interacted with people from all the communities, including Muslims. We explained to them how this is not against them,” said Goel.
Addressing the crowd, Rai said blamed the opposition parties for “misleading people” on the issue. The event was organised as part of BJP’s ‘Jan Sampark Abhiyan’.
Goel said that the facts about JNU violence will soon come out once the investigation in the matter is over. Goel said, “Communist party, Congress and AAP incited violence first in Jamia then Aligarh Muslim University and now JNU.FIR has been filed against her and 22 other people. The truth will come out once the investigation is complete.”
नवभारत टाइम्स- हिंसा के खिलाफ विजय गोयल ने निकाला शांति मार्च
नई दिल्ली\B : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शनों और जेएनयू हिंसा के खिलाफ राज्यसभा सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने मंगलवार को सदर बाजार से चांदनी चौक तक शांति मार्च निकाला। हालांकि बारिश ने इस कार्यक्रम में खलल डाल दिया। इस मार्च में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी हिस्सा लिया।
बारा टूटी चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए विजय गोयल ने कहा कि विरोधी पार्टियां देश में हिंसा फैलाना चाहती हैं, क्योंकि जनता ने उनको नकार दिया है। नागरिकता संशोधन कानून संसद में संविधान के अनुसार पास हुआ है, मगर फिर भी उसके बारे में लोगों को गुमराह किया जा रहा है। खासतौर से मुस्लिम समुदाय को भड़काया जा रहा है। उन्होंने नागरिकता कानून की गलत व्याख्या करके समुदाय विशेष के लोगों को भड़का कर हिंसा करवाने वालों को देशद्रोही करार देते हुए इसके पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई। गोयल ने पहले जामिया मिलिया इस्लामिया और उसके बाद जेएनयू में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के बाद विपक्षी पार्टियां खुद-ब-खुद बेनकाब हो जाएंगी। गोयल ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बताएंगे कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में किस तरह से भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव में भी एक बड़ा मुद्दा बनेगा।
संसद के बनाए कानून की गलत व्याख्या कर एक समुदाय को भड़काकर हिंसा करवाने वाले देशद्रोही
संसद के बनाए कानून की गलत व्याख्या कर एक समुदाय को भड़काकर हिंसा करवाने वाले देशद्रोही
जेएनयू में हिंसा की जांच होगी तो विपक्षी पार्टियां बेनकाब हो जाएंगी .- गोयल
नई दिल्ली, 7 जनवरी, 2020: सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भाजपा विजय गोयल के नेतृत्व में आज नागरिकता संशोधन कानून और जेएनयू हिंसा मुद्दे को लेकर सदर बाजार से चांदनी चैक तक शांति मार्च निकाला गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पूरी पदयात्रा में भाग लिया और लोगों को संबोधित किया। नित्यानंद राय के साथ सैंकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने पदयात्रा की। पदयात्रा में लोग नारे लगा रहे थे, ‘प् ेनचचवतज प्दकपं ब्।।’ ‘नागरिकता संशोधन कानून पर गुमराह करना बंद करो – बंद करो।’
गोयल ने कहा कि विरोधी पार्टियां देश में हिंसा फैलाना चाहती हैं, क्योंकि प्रजातांत्रिक तरीके से जनता ने उनको नकार दिया है। नागरिकता संशोधन कानून संसद से संविधान के अनुसार पास हुआ है फिर भी उसके बारे में लोगों को गुमराह किया जा रहा है, खासतौर से मुस्लिम समुदाय को भड़काया जा रहा है।
गोयल ने कहा वो सब देशद्रोही हैं जो संसद के बनाए कानून की गलत व्याख्या कर रहे हैं और सड़कों पर एक धर्म, समुदाय को भड़का कर हिंसा करवा रहे हैं और यह काम दिल्ली नहीं, पूरे देश में करने की साजिश है।
गोयल ने कहा पहले जामिया और फिर जेएनयू में भी एक या दूसरे कारण से कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और आम आदमी पार्टी हिंसा फैलवा रही है। ठोस सबूत सामने आए हैं कि जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्षा ए.सी. घोश जेएनयू में नकाबपोशों के साथ दंगा करवा रही थी। इसीलिए उनके और अन्य 22 छात्रों पर एफआईआर की गई है।
गोयल ने कहा कि अब कार्यकर्ता डोर टू डोर जाएंगे और सीएए के बारे में समझाएंगे। सीएए चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगा।
गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का आधार मानवीय है, संवेदना के आधार पर भारत की परम्परा के अनुसार और जिस चीज के लिए दुनिया हिन्दुस्तान को जानती है, भारत संविधान के अनुरूप और कानून के अनुसार प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के संकल्प से यह लागू हुआ है। भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों के साथ जो अत्याचार हुए उन विस्थापित अल्पसंख्यकों की रक्षा हेतु यह कानून लाया गया है। इससे किसी को नुकसान नहीं है। इसको लेकर जो भ्रम फैला रहे हैं, वे चाहते हैं कि भारत की भूमि पर अशांति रहे। देश की अखंडता और शांति के लिए सबको एकजुट रहना चाहिए, उनके बहकावे में नहीं आना चाहिए।
— 0 —
Pollution and dirty water will be big issues of election- Goel
– Every person of Delhi is BJP’s CM face- Goel;
– Pollution and dirty water will be big issues of election- Goel;
New Delhi, 6th January, 2019: MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel welcomed the Election Commission’s declaration of conducting Delhi elections on 8th February. Goel said that under the leadership of Modi ji BJP will register a thumping victory in upcoming Delhi legislative elections.
Goel said that every Delhiite is BJP Delhi’s CM face and each of these people will hold Kejriwal government accountable. He said that Supreme Court has already remarked that “Delhi is worse than narak”. Now, Delhi will hold Kejriwal government responsible and accountable for its idleness.
Goel said that pollution and dirty water will become major poll issue in the elections. Aam Aadmi Party was sitting idle since last five years and to hide its ineptness is advertising aggressively.
Taking a jibe at Kejriwal government, Goel said that Kejriwal kept saying that Modi Ji is not letting him work since last five years, and is now asking for votes in the name of work done by his government.
Goel said that BJP’s spirits are high and that BJP will form government in Delhi. Delhiites have already rejected Aam Aadmi Party in last two election. People are happy that they will relieved of AAP in these elections, and Delhi will be developed. Goel told that BJP registered victory in 12064 booths out of 13750 booths in 17th Lok Sabha elections. On the other hand, security deposit of Aam Aadmi Party’s candidates for forfeited. Just like this, BJP registered victory in all three MCD elections and secured largest vote share as well.
Goel said that Centre and MCD already have Modi Government, now Delhi legislative will also have Modi government. Only this will lead to better coordination and development.
The Hindu- BJP MP sits on dharna against violence
BJP MP Vijay Goel sat on a dharna against “violence being spread by the Congress and AAP” in relation to the Citizenship (Amendment) Act, at Ajmeri Gate on Saturday.
The former Delhi BJP chief said that the Congress and AAP were “continuously misleading Muslims”. He said he would counter he “lies” with a “detailed explanation” during a padyatra from Sadar Bazar to Jama Masjid on January 7.
“People from all religions and groups will take part in this padyatra and we will inform the people that the Act does not take away anyone’s citizenship. It is to provide citizenship… out of desperation, the Congress is inciting violence countrywide. In Delhi, Congress leaders are leading protests against CAA and spreading misinformation and lies,” Mr. Goel said.
अमर उजाला- नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा का धरना, भाजपा की पदयात्रा सात को
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा ने शनिवार को अजमेरी गेट चौक पर धरना दिया। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में आयोजित धरने में पार्टी ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर हिंसा फैलाने का आरोप मढ़ा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने नागरिकता संशोधन कानून पर विस्तृत चर्चा की।
इस मौके पर विजय गोयल ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुसलमानों को गुमराह करने में लगी है। सात दिसंबर को भाजपा नागरिकता संशोधन कानून की सही जानकारी देने के लिए सदर बाजार से जामा मस्जिद तक पदयात्रा करेगी। पदयात्रा में सभी धर्म, जाति व वर्ग के लोग भाग लेंगे।
गोयल ने कहा कि कांग्रेस निराशा, हताशा में देश में हिंसा फैलाने में उतारू है। दिल्ली में कांग्रेस के नेता बेवजह जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं। गोयल ने आरोप लगाया कि यह हिंसा दिल्ली विधानसभा के चुनाव को देखते हुए वोट बैंक की राजनीति को लेकर भी करवाई जा रही है।
धरना में भाजपा नेता अरविंद गर्ग, पार्षद जोगीराम जैन, उत्तरी दिल्ली एमसीडी स्थायी समिति अध्यक्ष जय प्रकाश व महिला मोर्चा चांदनी चौक की जिलाध्यक्ष गीता चौहान समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
अटल जी ने करोड़ों देशवासियों का प्यार अर्जित किया है – गोयल
– अटल जी के जन्मदिवस पर गीत एवं भजन संध्या
– अटल जी ने करोड़ों देशवासियों का प्यार अर्जित किया है – गोयल
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर, 2015: जन-जन के नेता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘लोक अभियान’ संस्था द्वारा भजन संध्या का आयोजन दिल्ली के डाॅ0 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, 15, जनपथ पर किया गया। भजनों का गायन प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह का अटल जी के प्रति अपार प्रेम देखते ही बनता था।
श्री नड्डा ने कहा कि ने कहा कि ‘वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये। जब वे विपक्ष में थे तब भी संसद को बाधित न करते हुए अपनी बात मुखरता से कहना उनकी विशेषता रही है। उन्होंने सत्ता में रहते हुए सफल परमाणु परीक्षण कर अपनी दृढ़ता का परिचय दिया था। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग योजना से न सिर्फ देश का विकास हुआ बल्कि लोगों को आपस में जुड़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। उनकी दूरगामी नीतियों से देश ने बुलंदियां हासिल की।
गोयल ने कहा कि ‘युग पुरुष वाजपेयी ने राजनीतिक दलों की हदें तोड़कर करोड़ों देशवासियों का प्यार अर्जित किया है। देश को उन्होंने विकास तथा सुशासन से नये उन्नति के मुकाम पर पहुंचाया। आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, परन्तु उनका आशीर्वाद एवं उनकी यादें सदैव हमारे साथ है।‘
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद अनिल अग्रवाल, दिल्ली विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता भी मौजूद थे।
श्री रवि शंकर प्रसाद ने अटल जी को याद करते हुए जे. पी. आंदोलन का संस्मरण सुनाया एवं इस प्रकार दूसरे दलों के लोगों के बीच भी कैसे लोकप्रिय थे उन्होंने बताया।
श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा अटल जी हमेशा जन-जन के ह्रदय में रहेंगे, भले ही 10 वर्ष बीमार रहे हों एवं राजनितिक जीवन से दूर रहे लेकिन उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आयी।
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people
Dog Menace
Latest Updates
People Says
Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta
No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder
Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja
One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!