In News
Home / In News
In News
अच्छे बीते 5 साल – ‘आप’ ने काटा खूब माल – गोयल
अच्छे बीते 5 साल – ‘आप’ ने काटा खूब माल – गोयल
नई दिल्ली, 24 दिसम्बर, 2015: सांसद एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि आज जो रिपोर्ट कार्ड दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जारी किया है वो सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिन्दा है। एक तरह से उन्होंने खुद ही मान लिया है जो मैनिफेस्टो 2015 में जारी किया था और जो रिपोर्ट कार्ड आज जारी किया है, उसमें जमीन-आसमान का फर्क है। मैनिफेस्टो के 70 वायदों का क्या हुआ ?
गोयल ने कहा कि केजरीवाल को सरकार चलाने में भारी अनियमितताएं व भ्रष्टाचार किया है, नियमों को धत्ता बताया है और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने व्यक्तिगत रूप से फायदे उठाए हैं, जिनके भारी सबूत हैं। असल में तो इनका नारा,
‘अच्छे बीते 5 साल -लगे रहो केजरीवाल’ की जगह होना चाहिए
‘अच्छे बीते 5 साल -‘आप’ ने काटा खूब माल’
ऽ नौंवी क्लास में 2018-19 में लगभग आधे 76,523 बच्चे फेल।
ऽ एक भी नया स्कूल नहीं खुला । 500 का वायदा था।
ऽ 5 साल में 5 लाख बच्चों को पुनः दाखिला से मना किया।
ऽ एक भी नया अस्पताल नहीं।
ऽ 10,000 बैड की जगह सिर्फ 364 बैड बढ़े।
ऽ 5 साल 200 यूनिट बिजली फ्री नहीं दी, चुनाव से दो महीने पहले ही क्यों।
ऽ पूरी दिल्ली में गंदा पानी, टैंकर माफिया का जोर जारी।
ऽ पूरी दिल्ली की सड़कें टूटी हुई।
ऽ झुग्गी-झोंपड़ियों में सुविधाएं नहीं।
ऽ अनधिकृत कालोनियां नियमित नहीं की। केन्द्र सरकार कर रही है।
ऽ विधायकों के भ्रष्टाचार जोरों पर। कई पकड़े गए।
ऽ वाई-फाई, सीसीटीवी, सुरक्षा बटन, सब केवल ड्रामा।
ऽ सीएजी ने गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए।
ऽ जनता का करोड़ों रूपया प्रचार पर फूंका।
ऽ जो घोषणाएं और जो विज्ञापन दो-चार महीने पहले दिए हैं, इसका मतलब है कि 5 साल आपने काम नहीं किए और वो काम अब पूरे भी नहीं हो सकते।
अटल जी के जन्मदिवस पर जोर शोर से तैयारियां
– जगत प्रकाश नड्डा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में जोर शोर से कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया की बुधवार 25 दिसंबर को जहां एक ओर सवेरे 8 बजे उनकी समाधि सदैव अटल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के सभी नेता उनको पुष्पांजलि अर्पित करेंगे वहीं दूसरी ओर लोक अभियान संस्था के माध्यम से हर वर्ष उनके जन्मदिवस पर होने वाली गीत एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
श्री गोयल ने बताया शाम को अटल जी की याद में रखे गए अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के हाल के इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि होंगे उनके साथ कानून एवं संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, पर्यावरण एवं सुचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, एवं अन्य नेता भी रहेंगे। स्वागताध्यक्ष सांसद आर के सिन्हा होंगे। दिल्ली के तीनो महापौर इस अवसर पर उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन विजय गोयल ने किया जो अटल जी के काफी निकट रहे हैं एवं अटल जी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री थे। इस कार्यक्रम में मुम्बई से प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर अपने गीतों एवं भजनो से श्रोताओं को मंत्र मुक्त करेंगे। अटल जी की कविताओं पर भी वे अपनी आवाज में संगीत देंगे ।
गोयल ने कहा 25 दिसंबर को जगह-जगह अस्पतालों में लोग फलों का वितरण करेंगे एवं इस अवस्सर पर स्वयं सेवी संस्था रक्तदान शिविर लगाएगी।
श्री गोयल ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे हैं, उन्होंने पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है, एक बेजोड़ राजनेता के रूप में आज उनकी विष्व व्यापी पहचान है। एक उत्कृष्ट सांसद, सक्रिय राजनीतिज्ञ, राष्ट्रीय हितों का विचार करने वाले, जादुई व्यक्तित्व और जन-जन के लाड़ले नेता को सन् 1992 में पद्म विभूषण से विभूषित किया जा चुका है। उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ के सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में रैली को लेकर बेचैनी: गोयल
रैली सयोंजक गोयल ने रैली को सफल बनाने में कार्यकर्ताओ और जनता का किया धन्यवाद:
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में रैली को लेकर बेचैनी: गोयल
इस रैली के माध्यम से दिल्ली के विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है- गोयल
नई दिल्ली 22 दिसम्बर, 2019: सांसद और पूर्व अध्यक्ष बीजेपी दिल्ली विजय गोयल ने अनाधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक़ देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धन्यवाद रैली को बेहद सफल बताया
गोयल जो रैली के सयोजक भी थे उन्होंने कार्यकर्ताओ और जनता को रैली को सफल बनाने में धन्यवाद देते हुए कहा कि रैली में प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल्ली और देश की स्थिति स्पष्ट कर दी दिल्ली में पानी के बारे में तो जनता के बीच उन्होंने एक तरह से मतदान भी करा दिया कि आपको पीने का पानी गंदा मिलता है या साफ़ मिलता है जिस पर जनता ने भारी शोर करते हुए कहा कि गन्दा मिलता है प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण और यातायात पर भी घेरा।
गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार को सबक लेना चाहिए कि उसके प्रदूषण कम करने के दावे खोखले हैं और कहा कि आम आदमी पार्टी बेनकाब हो गयी जब ये स्पष्ट हो गया कि दिल्ली मेट्रो में, अनाधिकृत कालोनियों के नियमतीकरण में दिल्ली सरकार टांग अड़ाती रही है
गोयल ने कहा प्रधानमंत्री ने नागरिकता संसोधन कानून, एनआरसी सब के बारे में विस्तृत जानकारियाँ दी। और कहा नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी नागरिक के लिए, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, के लिए है ही नहीं। इस कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है अब तो कम से कम विपक्षी दलों को सबक लेना चाहिए और जनता को गुमराह करना, झूठ बोलना, उकसाना बंद कर देना चाहिए।
गोयल ने कहा अनाधिकृत कालोनियों वालों में आज की रैली में आकर बहुत प्रसन्नता थी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में इस रैली को लेकर बहुत घबराहट है
गोयल ने कहा इस रैली के माध्यम से दिल्ली के विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है और जनता को सन्देश भी चला गया है कि अगर दिल्ली का विकास करना तो दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार होनी चाहिए। गोयल ने कहा कि ये रैली दिल्ली के चुनावों को जीतने में मील का पत्थर साबित होगी बीजेपी कार्यकर्ताओ में इस रैली को लेकर बड़ा जोश है
Preparation at Ramleela Maidan in full swing- Goel
– 11 lakh signatures to be handed over to Prime Minister;
– Huge crowd expected at rally;
– Modi's big message before Delhi Legislative Elections
New Delhi, 21 December, 2019: Preparations for Modi's rally at Ramleela Maidan tomorrow are in full swing. This rally is being organised to thank PM Modi for giving ownership rights to 40 lakh residents of 1731 unauthorised colonies. Stage of 80×40 feet has been erected at Ramleela Maidan across which huge LED screens have been installed. 11 lakh signatures by residents of unauthorised colonies will be handed over to Prime Minister Modi as a thank you gesture.
Convenor of arrangements at Ramleela Maidaan, MP and former Union Minister, Vijay Goel, said that more than 2 lakh people are expected to attend the rally which will be dominated by youth and women. This rally is also important because it is being organised when Delhi Legislative elections are near too which will directly benefit BJP.
Cut-outs of Modi, Shah and Nadda have been erected around Ramleela Maidaan. It has been decorated with flags. This rally will also symbolise that after winning seven Lok Sabha seats in Delhi, BJP is in full-swing preparations for Delhi Legislative Assembly elections as well.
Goel said that LED screens have been installed in and outside the tents. Outside the premises, people from Uttrakhand, Rajasthan, Jammu and Kashmir, Bihar and Uttar Pradesh will be playing dhol.
BJP has majorly focused on unauthorised colonies in this rally because this will become a big issue in upcoming Delhi elections. A tableau of unauthorised colony has been installed too.
Today National Organisation Secretary B.L. Santosh, Prabhaari Shyam Jaaju, Sehprabhaari Tarun Chugh, State President Manoj Tiwari, and former President Sateesh Upadhyay along with the co-convenors Rajesh Bhatia, Jay Prakash etc. inspected the site too.
Kejriwal sat idle for for five years, now declaring freebies a month before elections
-Kejriwal is scared of elections;
– Leaders of Aam Aadmi Party inciting Delhiites- Goel
New Delhi, 18 December, 2019: BJP MP and former Union Minister Vijay Goel said that the Aam Aadmi Party and Arvind Kejriwal are inciting violence in Delhi after the passage of Citizenship Amendment Act and blaming other parties inlcuding in today's "Sanvaaddata Sammelan"..
Citing examples, Goel said that Kejriwal himself tweeted asking people to protest. Amanatullah Khan and other MLAs are delivering inciting lectures and their Dy CM, Manish Sisodia is posting inciting posts on social media that Delhi police is burning buses. In fact, Delhi police was rather pouring water on the fire.
Goel said that Kejriwal is engaging in politics of appeasement. and is engaging in violent activities. Goel said that Kejriwal is scared of elections because he did not do any developmental work in last five years.
When Model Code of Conduct is about to be implemented in Delhi, Kejriwal is offering freebies after freebies. Now, he is offering electricity at domestic rates instead of commercial rates to lawyers and free 200 unit electricity. Now when elections are near, Kejriwal is talking about insurance and e-library to lawyers. However, in last 5 years, they did not construct 12 fast track courts. If Kejriwal wanted to declare freebies, why did he wait for five years?
Goel said that Kejriwal did not install 10 lakh CCTVs in last 5 years, now they will install 3 lakh. .Now, they will install lights at 10000 dark spots. He will clean water and Yamuna after 5 years. Kejriwal himself has agreed that Delhi requires 11000 buses but there are just 5000 buses. Rest will come after 5 years. Kejriwal himself agreed that he will redesign roads now and will pass global tenders for it.
Goel said that Kejriwal declaring freebies speak for itself that he did not do anything in last five years.
नवभारत टाइम्स- घायल छात्रों से मिले गोयल, एक के इलाज का उठाएंगे खर्च
विस, नई दिल्ली : जामिया यूनिवर्सिटी और उसके आसपास के इलाकों में हिंसा के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने जामिया इलाके में जाकर हालात का जायजा लिया। वह यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच जाकर उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन तनावपूर्ण हालात देखते हुए उन्हें कार्यक्रम टालना पड़ा। बाद में वह होली फैमिली अस्पताल गए और वहां भर्ती 11 घायल छात्रों से मिलकर भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
गोयल के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट मुजम्मिल ने उन्हें बताया कि कुछ असामाजिक तत्व यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में घुस गए थे। उनके बीच घिर जाने के कारण उन्हें चोट लगी। गोयल ने मुजम्मिल के भाई के अनुरोध पर अस्पताल में इलाज का उसका पूरा खर्च वहन करने की घोषणा भी की। गोयल ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि अस्पताल में भर्ती बाकी 10 छात्रों पर भी इलाज का बिल भरने का बोझ न पड़े। उन्होंने 'आप' और कांग्रेस पर नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर दिल्ली में दंगे करवाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए छात्रों को आगाह किया कि वे इन लोगों के चक्कर में ना पड़ें। यह भरोसा भी दिलाया कि इस कानून से भारत में रह रहे मुसलमानों को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। ना ही उनके अधिकारों में कमी आनेवाली है।
पंजाब केसरी- गोयल ने किया छात्र के बिल का भुगतान
राज्यसभा सांसद विजय गोयल सोमवार को 11 घायल छात्रों को देखने होली फैमिली अस्पताल गए। इनमें से एक छात्र मुज्जमिल इस्लाम, जो कि बीटेक प्रथम वर्ष का जामिया में छात्र है, वह घायल था, उसने बताया कि असामाजिक तत्व यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में घुस आए थे जिनके बीच घिर जाने के कारण उसको चोट आयी। मुज्जमिल के भाई आश्किन ने गोयल से कहा कि वे अस्पताल में उपचार का बिल का भुगतान करने में मदद करें।
गोयल ने उनके पूरे बिल का सैटलमेंट करवा दिया। सांसद ने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि बाकी 10 छात्र मो. नजरूल, तामिन, आजम, शाकिम, नुरूल, मकसूद अहमद, सलमान, शयान, मो. राशिद और आमिर पर भी बिल का बोझ न पड़े। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों की भी बेहतर उपचार हेतु प्रशंसा की। गोयल अंजुमन (कोर्ट) जामिया मिलिया इस्लामिया के सदस्य रह चुके हैं।
नागरिकता संशोधन कानून से मुसलमानों के अधिकारों में कोई कमी नहीं होगी
गोयल ने दिल्ली के नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील की
होली फैमिली अस्पताल में जामिया यूनिवर्सिटी के घायल छात्र मुज्जमिल इस्लाम के इलाज का पूरा बिल गोयल ने भरा
नागरिकता संशोधन कानून से मुसलमानों के अधिकारों में कोई कमी नहीं होगी
नई दिल्ली 17 दिसम्बर, 2019: सांसद एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश विजय गोयल ने आज कहा की नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में पूर्वी दिल्ली और पुरानी दिल्ली में जिस तरह से प्रदर्शनो में हिंसा हो रही है वह पूर्व नियोजित लगती है। सीलमपुर से जाफराबाद तक तीन तरफ से जो पत्थरबाजी पुलिस वालों पर हुयी है उसकी निंदा की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने बस पर पत्थर और डंडे चलाये। बहुत सारी दुकाने बंद करनी पड़ी, इसी तरह से पुरानी दिल्ली में भी अशांति फ़ैलाने का भरपूर प्रयास हो रहा है।
गोयल जो स्वयं चांदनी चौक से भी 2 बार सांसद रहे हैं उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है की वे शांति बनाये रखें और किसी के बहकावे न आयें। दरयागंज में दुकाने बंद हुई और दिल्ली गेट तक जलूस निकाला गया। लाल कुवें से हौज काजी थाने पर जब जलूस आ रहा था तो उसको पुलिस ने ज्योति मार्किट पर रोक दिया नहीं तो वहां भी काफी तनाव हो जाता।
गोयल ने कहा नागरिकता संशोधन बिल की आड़ में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी एक समुदाय में भय फैला रही है और उनको उकसा रही है। एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल खुद लोगों को कहते हैं की आंदोलन करो और दूसरी तरफ कहते हैं की शांति बनाये रखो। उनके विधायक अमानतुल्लाह खान खुले आम मुस्लिम समुदाय को भड़काने में लगे हुए हैं और फिर कहते हैं की जहा मैंने उन्हें भड़काया वहाँ हिंसा नहीं हुई।
गोयल ने कहा नागरिकता संशोधन कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है। दिल्ली शहर में गंगा जमुना तहजीब रही है जहां हिन्दू मुस्लिम बरसों से इकठे रहते आये हैं, वहाँ पर हिंसा फ़ैलाने की कोशिश हो रही है। नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय चाहे वो किसी भी धर्म का हो उसकी नागरिकता, अधिकार और सुविधाओं में कोई कमी नहीं करता इसलिए लोगों से अपील है की वह बहकावे में ना आएं।
गोयल ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र मुज्जमिल इस्लाम जो नागरिकता संशोधन कानून मुद्दे पर जामिया के दंगों में घायल हुआ था, उसके इलाज के खर्च का पूरा बिल भरा।
मुज्जमिल उन 11 लोगों में से था, जो होली फैमिली अस्पताल के अन्दर घायल होने के बाद दाखिल हुआ था। गोयल जब होली फैमिली अस्पताल पहुंचे तो मुज्जमिल के भाई आशिकन ने गोयल से दरख्वास्त की कि उसके भाई के इलाज का लम्बा-चैड़ा बिल अस्पताल ने दे दिया है, उसका भुगतान करने में वह असमर्थ है, अतः गोयल साहब मदद करें। तब विजय गोयल ने अस्पताल प्रशासन से बात की कि वे मुज्जमिल के इलाज का पूरा बिल (10,935 रूपए) भरेंगे।
पहले जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जमील ने अस्पताल के समक्ष यह कबूल किया था कि यूनिवर्सिटी की तरफ से हम मुज्जमिल के बिल का भुगतान करेंगे, पर बाद में उनके मना करने पर उसके इलाज का पूरा बिल गोयल ने दे दिया।
मुज्जमिल के भाई आशिकन ने गोयल से कहा कि ‘हमने आप जैसा नेता नहीं देखा, जो फरिश्ता बनकर आया और हमारी इस तरह से सहायता कर रहा है।’ इससे पहले भी गोयल ने एक आॅटो रिक्षा वाली की मदद की थी।
गोयल ने लोगों को बताया कि नागरिकता संशोधन कानून से हिन्दुस्तान के किसी मुस्लिम के अधिकारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनकी नागरिकता, उनके अधिकार और उनकी सुविधाएं सब वैसी की वैसी रहेंगी, तब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी किस बात पर उनको बरगला रहे हैं। दिल्ली में हिन्दू-मुस्लमान के बीच गंगा-जमुनी तहजीब है जिसको कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खत्म करने पर तुली है। मुसलमानों को भड़काया जा रहा है।
Aam Aadmi Party and Congress instigating riots on Citizenship Amendment in Delhi
Goel visits Jamia, anti-social elements raise slogans against Goel;
Citizenship Amendment Act does not waive rights of Indian Muslims;
Delhi’s Ganga-Jamuni Tehzeeb is being destroyed by Congress and Aam Aadmi Party;
Goel meets 11 injured student at Holy Family Hospital
New Delhi, 16 th December, 2019: Using Jamia as a pawn, some political groups are trying to incite violence, mislead and instigate violence. BJP MP and former Union Minister Vijay Goel visited Jamia area today where anti-social elements raised slogans against him and impeded his way. Goel appealed to people to maintain peace and not to be instigated by violent pleas of anti-social elements who are politicising Citizenship Amendment Act.
Goel said that India is a democracy and decisions are taken on majority. Opposition parties like Congress, Aam Aadmi Party and others are frustrated by their defeat on the floor of Parliament and are Attempting to rid their frustration. This is why they are attempting to incite violence. Aam Aadmi Party’s Kejriwal first tweets and requests not to incite violence and then himself behind the curtains instigates violence. Manish Sisodia is also playing blame- game and alleging that BJP is dividing Hindu-Muslim. Someone should ask why Aam Aadmi Party’s Amanutllah Khan was delivering violent speech? Was he sent by BJP as well?
Sisodia is labelling fake allegations against the police that they burnt the bus. Bus has not been burnt, it is just broken. Goel told people that Citizenship Amendment Act does not affect the rights of Indian
Muslims. Their citizenship, rights and facilities are same as before. Why is Congress and Aam Aadmi Party inciting violence on what issue? Delhi’s Hindu-Muslim have cordial relations like Ganga-Jamuni Tehzeeb. Congress and Aam Aadmi Party is trying to divide Delhi on communal lines. Muslims are being instigating.
Goel today visited Holy Family Hospital 11 injured students. One of the students, Mujjamil Islam, B. Tech first year student, a Jamia student told that anti-social elements entered library forcefully because of which he got hurt. Mujjamil’s brother Ashkin requested Go el to help him pay hospital bills. Goel settled their entire hospital bill. Goel said that he will help rest 10 students Md. Nazrul, Taamin, Azam Shakim, Nurul, Maksood Ahmad, Salmaan, Shayaan, Md. Rashid, Amir so that they do not have to pay hefty hospitalisation charges.
Appreciating the staff of Holy Family hospital, Goel said that doctors have been treating the injured well. Goel has been a member of Jamia Milia Islamia’s Anjuman court.
Asian Age- Refugees at Majnu ka Tilla celebrate passage of CAB
New Delhi: With Citizenship (Amendment) Bill being passed in the Upper House of Parliament on Wednesday, the Pakistani Hindu refugees staying at the Majnu ka Tilla were overjoyed and excited at the prospects of getting Indian citizenship after the Bill becomes an act with the consent of President Ram Nath Kovind.
Large number of these immigrants hailed the Central government for passage of the bill and greeted thanked Prime Minister Narendra Modi for the same.
Amid sloganeering of “Bharat Mata ki Jai”, the residents distributed sweets among each other to celebrate the occasion. “We are really happy with this decision. It is like we have taken a new birth here. We are extremely grateful to Modi for the decision,” said a refugee.
A woman refugee stated that the kindness shown by Modi will not be forgotten. “We want other Pakistani Hindu citizens to also come to India to celebrate this occasion,” said another woman.
BJP Rajya Sabha member and former president of party city unit Vijay Goel on Thursday joined the 200 Hindu refugee families living at Majnu ka Tilla since the last 10 years to celebrate the new law. Celebrating the passage of bill with drums, sweets, and garlands, Mr Goel said that PM Modi has given a new life to the Hindu refugees with the passage of this bill and now they will be able to get Indian citizenship.
“With the passage of this bill, persecuted Hindu, Jain, Sikh, Christian, and Parsi minorities from Afghanistan, Bangladesh, and Pakistan will get Indian citizenship. The bill will become law with the President’s assent, but sadly Congress is planning to challenge it in the court. This is despite the bill being passed by the Parliament,” he said.
Mr Goel slammed the opposition parties for misleading the country and portraying it to be anti-Muslim. “I had a word with the Muslims of Chandni Chowk, who said that they will not be misled. This bill is not affecting the rights of Muslim citizens of India nor is it depriving them of their rights,” said former Delhi BJP president.
According to Mr Goel, a refugee woman, Veeva, from Pakistan’s Sindh province told him that she didn’t have any rights in Pakistan, they didn’t have religious freedom and could not celebrate their festivals. Their temples were destroyed too. “A woman named Seeta said that they were forced to convert to Islam. Another refugee, Seetaram, told me that their women are not safe there. There is always a threat of rape. A lot of their family members are in Pakistan, who are not being allowed by the Pakistani government to move to India,” said Mr Goel.
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people
Dog Menace
Latest Updates
People Says
Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta
No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder
Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja
One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!