In News
Home / In News
In News
The Tribune- People rejected AAP’s negative politics: Goel
Union minister Vijay Goel said the increase in the vote share of the BJP in the national capital suggested that Delhiites have shunned the negative politics of the AAP and had said "goodbye" to AAP convener and Chief Minister Arvind Kejriwal.The vote share of the AAP has fallen from 33 per cent in 2014 general elections to 18.1 per cent this time; besides, two of the seven candidates – Pankaj Gupta in Chandni Chowk and Dilip Pandey in North East Delhi – of the AAP lost their deposits, he said.Goel thanked the people of Delhi for making the BJP victorious in the Lok Sabha polls and said the party would win the coming assembly polls too so that the development works gain pace here with the double-engine government of the BJP – at the Centre and the state.He said morning walkers in Lodhi Garden celebrated with him the grand comeback of the Prime Minister in the Lok Sabha elections.
Goel said just within Lodhi Garden he was stopped by four-five groups of morning walkers to congratulate him and convey their happiness on seeing Modi back to power again. There is a festival-like atmosphere in Delhi.
LiveHindustan – देश में नरेंद्र मोदी और उनके काम का जादू फिर से चला : विजय गोयल
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को साफ तौर पर बहुमत मिलता दिखाई देना इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके किए गए काम का जादू फिर से चला है।
उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि यह सब मोदी जी के बारे में है। मोदी का मतलब है, विकास, राष्ट्र की उन्नति, समावेशी विकास। देश ने हम पर फिर से भरोसा किया है। मोदी जी ने भ्रष्टाचार, महंगाई और विकास की कमी जैसे मुद्दों को उठाया।
विजय गोयल ने कहा कि जो चला वह मोदी जी का जादू था, उन्होंने जो विकास किया उसका जादू, लोगों ने उन पर भरोसा किया। युवा ने उनका साथ दिया।
आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा दिल्ली की सभी सातों सीट जीत रही हैं। 'आप' को जनता ने उसकी गलत बयानबाजी के लिए नकार दिया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाने के लिए उन्होंने विपक्ष को कड़ी फटकार लगाई।
गोयल ने कहा कि चुनाव जीतने पर उन्हें ईवीएम में कोई खराबी नजर नहीं आती। उन्होंने 90 करोड़ मतदाताओं का मजाक बनाया है। लोग उन पर हंस रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब उन्हें ठीक से व्यवाहर करना चाहिए और देश को आगे ले जाने के लिए भाजपा सरकार की मदद करनी चाहिए।
दैनिक जागरण- मोदी के विकास व जनता के विश्वास की जीत है: भाजपा
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली में मिली एतिहासिक जीत से भाजपा में खुशी की लहर है। भाजपा कार्यालय से लेकर सड़कों पर भाजपा समर्थक जश्न मनाते दिखे। भाजपा नेताओं ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, कार्यकर्ताओं की मेहनत जनता के विश्वास की जीत बताया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों से हर वर्ग को लाभ हुआ है। लोगों ने उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर चली गई है जिससे यह स्पष्ट है कि अरविद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के बीच अपना विश्वास खो दिया है। कांग्रेस और आप में गठबंधन भी होता तो भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करती। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार और उसके बाद केजरीवाल ने गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी की है। वह अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रधानमंत्री पर अपनी हत्या कराने की साजिश रचने का मनगढंत आरोप लगाया जिससे उनकी मानसिकता का पता चलता है। दिल्ली की जनता ने अराजकता, गाली-गलौच और आरोप की राजनीति को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीत मोदी की जीत है।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा मोदी के पक्ष में आया विशाल जनादेश 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' पर आधारित सुशासन का परिणाम है। दिल्ली की जनता ने आप और कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी व जनविरोधी नीतियों को दरकिनार कर दिया है। दोनों ही पार्टियों ने भाजपा के खिलाफ नाकारात्मक प्रचार अभियान चलाया था और दिल्लीवासियों के दिलों में घृणा और अविश्वास पैदा करने की कोशिश की थी। लेकिन, दिल्ली की जनता ने विपक्ष की नाकारात्मक राजनीति को नकार दिया है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना व प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री की नीतियों की जीत है। विपक्ष जहां नाकारात्मक चुनाव प्रचार कर रहा था वहीं, भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर गई थी। दिल्ली के लोगों ने आप व कांग्रेस की झूठ की सियासत को नकारकर मोदी के विकास की राजनीति को चुना है।
NDTV- Modi’s Magic Worked, Says Union Minister Vijay Goel
NEW DELHI: A clear majority to the Bhartiya Janata Party (BJP) in the Lok Sabha polls reflects that the "magic" of Prime Minister Narendra Modi and his leadership worked, said Union Minister Vijay Goel. "It is all about Modi. Modi means development, nation's progress, inclusive growth. The nation has trusted us again. Modi ji addressed the issues of corruption, inflation and lack of development," he told reporters after meeting party President Amit Shah. He further said, "What worked is the magic of Modi ji, of the development he did, of people's trust he had. The youth supported him."
In a dig at the Aam Aadmi Party (AAP), the BJP leader said, "The BJP is winning all seven seats in Delhi. People did not like AAP for their frivolous comments and creating ruckus."
He also slammed the opposition over allegations regarding Electronic Voting Machines (EVM) manipulation.
"They did not have problem with EVMs when they won election. They have made mockery of 900 million voters. People are laughing at them. Now, they should behave properly and help the (BJP) government in taking the nation ahead," Mr. Goel said.
Goel extends his gratitude for making BJP win landslide victory in all seven seats in Lok Sabha polls
New Delhi, May 23, 2019: Union Minister Vijay Goel extended his greetings to Delhi and thanked people for making the Bharatiya Janata Party win all the seven seats in Delhi in the Lok Sabha polls.
Goel said this is the victory of the development agenda of Prime Minister Narendra Modi and of the trust the people of Delhi have reposed in him. Goel said the way people of Delhi has relegated the Aam Aadmi Party to the third position in the polls, it is clear that Kejriwal has lost the faith of the people in Delhi and the BJP would have anyway won even if the AAP had joined hands with the Congress.
Goel said the senseless remarks by the Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal such as Modi wants to kill him speak volumes about his thinking and mentality. The people of Delhi have rejected Kejriwal’s politics of anarchy, foul-language, and baseless allegations.
Goel said today’s victory is the victory of Modi Ji. Delhi would develop fast if there is a common party in the Centre and in Delhi.
नवभारत टाइम्स- बीजेपी नेताओं ने समाधि पर जाकर की प्रार्थना
विस, नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे विपक्षी नेताओं को सद्बुद्धि मिले और वे देश की जनता के आदेश का अपमान न करें, इसके लिए दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बुधवार को राजघाट स्थित बापू की समाधि पर जाकर प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई कार्यकर्ता बुधवार शाम को राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि के सामने बैठकर प्रार्थना की। गोयल के साथ दिल्ली बीजेपी के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, साउथ दिल्ली के बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार मशहूर गायक हंसराज हंस, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, जगदीश प्रधान, पूर्व सांसद अनीता आर्य, आप से बीजेपी में आए विधायक अनिल वाजपेयी और कर्नल देवेंद्र सहरावत आदि भी राजघाट पर मौजूद रहे। इस मौके पर गोयल ने कहा कि ईवीएम को दोष दे रहीं पार्टियां इन्हीं मशीनों के जरिए देश में पहले कोई न कोई चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन चूंकि अब देश की जनता बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास जता रही है, तो उन्हें ईवीएम में दिक्कतें नजर आने लगी है।
पंजाब केसरी- मिला वेतन : मरीजों के उपचार को लौटे डॉक्टर
पश्चिमी दिल्ली : हिंदूराव अस्पताल में हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टर वेतन मिलने के साथ ही काम पर वापस आ गए हैं। यह हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई। यह अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हुई थी। दोपहर को अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टरों की मांगें लिखित रूप से मान ली गई। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दो माह का वेतन मंगलवार दोपहर को आ चुका है। जबकि बकाया वेतन 24 घंटे के भीतर आने का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को भी जल्द से जल्द लागू करने का आश्वासन मिला है। डॉक्टरों का कहना है कि वेतन को लेकर उन्हें हर बार समस्या से जूझना पड़ता है। इसलिए उन्होंने नगर निगम और प्रबंधन से दोबारा वेतन न रोके जाने की अपील भी की है। बता दें कि तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज डॉक्टरों ने सोमवार को सड़क पर ही ओपीडी लगाकर मरीजों को इलाज किया।
हालांकि, इसका मरीजों को कोई लाभ नहीं हुआ, क्योंकि अस्पताल के मेडिकल स्टोर से हड़ताली डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाइयां देने से इंकार कर दिया। वहीं, कुछ देर बाद अस्पताल प्रशासन ने कोर्ट के निर्देश का हवाला देकर सड़क पर चल रही ओपीडी बंद करा दी और स्थायी कर्मचारियों की मदद से अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू करवाई।
गोयल ने रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल करवाई खत्म आप पार्टी की केजरीवाल सरकार ने भाजपा शासित एमसीडी के साथ जो सौतेला व्यवहार किया और निगमों को समय पर फंड नहीं दिया, उसके कारण हिंदूराव अस्पताल के रेजिडेंट डाॅक्टर्स तीन महीने से वेतन न मिलने से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार को शर्म आनी चाहिए कि वे एमसीडी के काम करने में बाधा डाल रहे हैं।
गोयल ने अपनी उपस्थिति में ही डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म करवाई। हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों से मिलने विजय गोयल मंगलवार को अस्पताल पहुंचे जिनके साथ नॉर्थ एमसीडी के मेयर अवतार सिंह भी मौजूद रहे। गोयल धरने पर बैठे डॉक्टरों के साथ करीब तीन घंटे तक रहे।
इस दौरान उन्होंने नॉर्थ एमसीडी आयुक्त वर्षा जोशी से बात की और हिन्दू राव अस्पताल की एमएस संगीता अजमानी को धरना स्थल पर बुलाया। उसके बाद डाॅक्टर्स के साथ उनकी मांगों को लेकर वार्ता की। गोयल तब तक धरना स्थल पर बैठे रहे, जब तक कि रेजिडेंट डाॅक्टर्स की दो महीने की सैलरी उनके बैंक खातों में नहीं आ गई।
फोन पर मिली वेतन आने की जानकारी डॉक्टरों को फोन पर वेतन आने की जानकारी मिली, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया। दोपहर एक बजे हड़ताल खत्म होने के बाद अस्पताल के आपातकालीन विभाग में डॉक्टर मरीजों के उपचार के लिए पहुंचे। उधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन, फोर्डा सहित तमाम चिकित्सकों के संगठन का समर्थन भी डॉक्टरों को मिला। फोर्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमेध ने कहा कि डॉक्टरों को वेतन न मिलना चिकित्सीय क्षेत्र के लिए बहुत दुखद है। डॉक्टर मरीजों की सेवा करते हैं, लेकिन डॉक्टरों की सुनने वाला कोई नहीं है।
The Hindu- Goel holds ‘prayer meet’ for Opposition parties
Union Minister Vijay Goel “prayed for wisdom for Opposition parties” blaming Electronic Voting Machines (EVMs) at Rajghat here on Wednesday. He argued that the Opposition parties had come to power “once or multiple times” thanks to the same machines but were blaming them now as they are staring at “defeat” in the Lok Sabha elections.
The BJP South and North West Delhi probables, Ramesh Bidhuri and Hans Raj Hans were also part of the prayer meeting along with other senior office-bearers from the party’s State unit, including Delhi in-charge Shyam Jaju.
“It is a people’s protest to show how those who consider themselves the disciples of Gandhi are today mocking democracy by wrongly blaming the EVMs. We have come to pray at Gandhi’s memorial so that God may provide sanity to the Opposition parties and they do not mock democracy and let the country prosper,” Mr. Goel said.
“The Congress had been in power in the country for several decades, but it never found any fault with the EVMs then. Now when another party has come to power, the EVMs have suddenly become an eyesore. Why the EVMs were good when the Congress won the Assembly elections in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, and Rajasthan, and in 2015 when AAP won the Delhi elections,” he questioned.
EVMs, he argued, were being used “as a pretext” to “hide imminent electoral defeat” and to “shun” public humiliation. Mr. Goel said, everyday some or other “technical issue” is being raked up so that the recently-concluded elections “lose credibility” in an attempt to “invalidate the votes of 90 crore people.”
“UP politicians were found to be saying that the EVMs which have not been deployed in the elections should also get the same security which the EVMs in use receive. They don’t know that even those machines are secured. They were talking of waging civil war on the issue of EVMs. Criticising and assaulting the constitutional institutions are their only goals,” Mr. Goel added.
Wisdom for opposition parties blaming EVMs, hundreds join Prayer Meeting at Rajghat – Goel
Parties blaming EVMs have come to power many times through same EVMs
False technical issues are being raked up to insult people’s mandate – Bidhuri
New Delhi, May 22, 2019: Union Minister and “Lok Abhiyan” President Vijay Goel and MP Ramesh Bidhuri today held a prayer meeting with hundreds of supporters at Rajghat and said that almost every party blaming EVMs today has come to the power once or multiple times using the same EVMs, but now when they are set to face the defeat in the Lok Sabha Elections, they have begun blaming the EVMs for their loss. Besides Goel, Shyam Jaju, Hansraj Hans, MLA Om Prakash Sharma, Jagdish Pradhan, Devendra Shehrawat, Anil Vajpayee, Roshan Kansal, former MP Anita Arya, Councilors Jai Prakash, Bhupendra Gupta, Himanshi Pandey and other prominent leaders were present at the venue.
Goel said that today's prayer meeting was organized by Lok Abhiyan, RWAs and NGOs; it is a people’s protest to show how those who consider themselves the disciples of Gandhi are today mocking democracy by wrongly blaming the EVMs.
Union Minister Goel made all take an oath that any attack on the democracy of India would not be tolerated and such destructive forces would be fought tooth and nail.
Goel said:
1.Congress had been in the power in the country for several decades, but it never found any fault with the EVMs then. Now when another party else has come to power, the EVMs have suddenly become an eyesore.
2.When the Congress won the elections in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, and Rajasthan, the EVMs were good. In 2015 when Kejriwal won the elections in Delhi, the EVMs were good. Why were they good then?
3.EVMs are being used as a pretext to hide the imminent electoral defeat and to shun the public humiliation.
4.The people who say what is wrong in matching the election results with VVPAT would again ask tomorrow that what is wrong in doubling the security on the polling booth. They may also ask why not get four security vans along to secure the EVMs in transit or why not build a strong room whose has multiple walls. There is no answer to such questions.
5.Every day some or another technical issue is being raked up so that elections lose their credibility. They are trying to invalidate the votes of 90 crore people.
6.UP politicians were found to be saying that the EVMs which have not been deployed in the elections should also get the same security which the EVMs in use receive. They don’t know that even those machines are secured.
7.The opposition parties were fighting against each other till now. Now they are fighting unitedly on facing their imminent defeat
8.
Goel said that they have come to pray at Gandhi’s memorial that may God provide sanity to the opposition parties so that they do not mock the democracy and let the country prosper.
दैनिक जागरण- एसआइ की हत्या करने वाले अपराधी को मिले सख्त सजा : विजय गोयल
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : कस्तूरबा नगर में मृतक एसआइ राजकुमार के परिजनों से मिलने के लिए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल पहुंचे। उनके साथ भाजपा शाहदरा के जिलाध्यक्ष राम किशोर शर्मा और पूर्व विधायक जितेंदर सिंह शंटी भी थे। सभी नेताओं ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने पुलिस की जांच पड़ताल को लेकर सवाल खड़े किए, साथ ही इलाके में हो रही मादक पदार्थो की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की।
परिवार से मिलने के बाद विजय गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसआइ राजकुमार की हत्या करने वाले अपराधी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। परिवार वालों ने मंत्री को बताया कि अपराधियों को शक था कि राजकुमार शराब और सट्टे की शिकायत पुलिस से करते थे, इसलिए राजकुमार पर हमला हुआ। उन्होंने कहा पुलिस ने हमला करने वाले आरोपित भूरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करे तो पता लग सकता है कि उससे हमला किसने करवाया। गोयल ने इस बात पर चिता व्यक्त की कि इलाके में पुलिस चौकी होने के बावजूद पुलिस अपराध पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। गोयल ने एसीपी और थानाध्यक्ष से कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि हमले और झगड़े के कारण ही राजकुमार को हार्ट अटैक हुआ।
उन्होंने कहा कि कस्तूरबा नगर में जहां भी जहां शराब और सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा है, उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा दिल्ली में जहां-जहां शराब और सट्टा चल रहा है, वहां भी कार्रवाई होनी चाहिए। गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार पुलिसकर्मी की मौत पर एक करोड़ रुपये देती थी, इस मामले में चुप क्यों है। दिल्ली सरकार का कोई भी मंत्री या नेता अब तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को केवल अपनी सुरक्षा की चिता है, बाकी आम जनता की सुरक्षा पर दिल्ली सरकार की क्या कोई योजना नहीं है।
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people
Dog Menace
Latest Updates
People Says
Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta
No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder
Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja
One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!