Vijay Goel

In News

पंजाब केसरी-‘दिल्ली में केन्द्र से टकराव वाली सरकार नहीं चाहिए’

नई दिल्ली : पीरागढ़ी पार्क में वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुए शनिवार को भाजपा नेता एवं पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भाजपा विजय गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार से दिल्ली सरकार का तालमेल न होने के कारण दिल्लीवासियों को बहुत नुकसान सहना पड़ रहा है। 
केजरीवाल कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें काम नहीं करने दिया तो अब दोबारा केन्द्र में उनके नेतृत्व की सरकार आ गई है। ऐसे में वे फिर दोबारा से अगले पांच साल तक यह रट लगाएंगे कि मोदी जी उन्हें काम नहीं करने देंगे।दिल्ली में छह महीने बाद ऐसी नई सरकार आनी चाहिए, जो केन्द्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करे

नवभारत टाइम्स- केजरीवाल अन्ना हजारे के शरण में जाएं, क्योंकि दिल्ली में बदलाव की बयार: विजय गोयल

नई दिल्ली
दिल्ली के विकास के लिए विस्तार से प्लानिंग करनी होगी और इसके लिए एक ऐसी सरकार चाहिए जो केंद्र के साथ मिलकर चल सके। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल शनिवार को पीरागढ़ी के पार्क में सीनियर सिटिजंस को संबोधित करते हुए कहा कि 6 महीने बाद दिल्ली में बदलाव की नई बयार बहने वाली है। इसलिए केजरीवाल दिल्ली छोड़कर अन्ना के शरण में जाएं। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कह रही है कि केंद्र के आयुष्मान भारत से बेहतर योजना दिल्ली में लागू है। अगर उस योजना के साथ ही आयुष्मान योजना भी यहां लागू कर दिया जाए, तो दो-दो योजनाओं का लाभ दिल्ली वालों को मिलेगा। इसमें दिल्ली सरकार को क्या तकलीफ है? लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का केंद्र सरकार से तालमेल न होने के कारण यहां के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए जरूरी है कि केंद्र और दिल्ली सरकार में बेहतर तालमेल हो। 

क्या है पूरा मामला? 
आयुष्मान भारत को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में लेटर वॉर छिड़ा हुआ है। पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने 3 जून को खत लिखकर अरविंद केजरीवाल से इसे लागू करने को कहा। जवाबी खत में केजरीवाल ने अपनी सरकार की योजना को बेहतर बताते हुए आयुष्मान भारत को लागू करने से मना किया। अब एक बार फिर से हर्षवर्धन ने केजरीवाल को खत लिखकर राज्य सरकार की स्कीम को लेकर किए उनके दावों को खारिज किया है। ताजा खत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की भलाई के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू करने को कहा है। 
 

Instead of fixing issues of Delhi, Kejriwal has ruined Delhi

Delhi does not need a government that fights with Centre
Kejriwal should leave Delhi and seek refuge in Anna Hazare

New Delhi, Jun 8, 2019: Addressing the senior citizens in the MCD park of Piragarhi
today, BJP leader and former BJP Delhi President Vijay Goel said that the people of Delhi
are forced to suffer owing to lack of coordination on the part of the Delhi government
with the Centre. Kejriwal has been saying that the Modi government does not let him
function. Now when Modi Ji has come back to the power, would he carry out any
development works in Delhi or would he continue his same stance that Modi does not
let him function?
Goel said a robust planning is imperative if we are serious about developing Delhi for
better and, after six months, a new government should be formed in Delhi which can
work in tandem with the centre. Delhi is the capital of the nation. He believes Delhi can
develop and flourish if the people repose their faith in the BJP instead of the Aam Aadmi
Party.
Goel said that if the Delhi government claims that it has implemented better schemes in
healthcare, what’s the harm in implementing ‘Ayushman Bharat’ then? Why is Kejriwal
disturbed if the people of Delhi get to benefit from two schemes?
Goel said Kejriwal has failed to deliver on his promises. Now when he has lost all the
seven seats in Delhi, it would help if he goes back and seeks refuge in Anna Hazare Ji. He
already has apologized for the baseless allegations that he had leveled against the
leaders of other parties.
Goel said that traffic jams, parking issues, pollution, unclean Yamuna, lack of schools
and hospitals; all these have become Kejriwal’s identity today.

नवभारत टाइम्स- पहली महिला ऑटो चालक ने सुनाई आपबीती, विजय गोयल ने की मदद

ऑटो खरीदने के लिए 30 हजार रुपये बैग में लेकर दिल्ली आ रही थीं सुनीता
गाजियाबाद के मोहन नगर में ऑटोवाला रकम ले उड़ा, साहिबाबाद चौकी में केस दर्ज
वारदात के बारे में पता चलने पर सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने उनकी आर्थिक मदद की

नई दिल्ली
सामाजिक बंदिशों और रूढ़ियों की बेड़ियां तोड़कर, सालों की कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद अपने दम पर इकट्ठा की गई जमा पूंजी कोई आपसे लूट ले जाए, तो कैसी तकलीफ होती है, इसका अंदाजा वही लगा सकता है, जिसने इतना संघर्ष किया हो और जिसके साथ ऐसी कोई घटना घटी हो। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत की पहली महिला ऑटो चालक के रूप में विख्यात राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सुनीता चौधरी ने गुरुवार को जब आपबीती एनबीटी के साथ शेयर की, तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए। 

मालवीय नगर निवासी सुनीता ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मां का निधन हो गया था। उसके बाद उनका एक गंभीर एक्सिडेंट हो गया, जिसमें उनके पैर का निचला हिस्सा बुरी तरह कट गया था। अस्पताल में 16 टांके लगे और दो महीना बेड रेस्ट करना पड़ा। मां की बीमारी और अपने इलाज के दौरान जब पैसों की दिक्कत खड़ी हुई, तो उन्हें अपना ऑटो बेचना पड़ा। किसी तरह खुद को संभालने के बाद सुनीता ने एक बार फिर अपने पैरों पर खड़े होने की ठानी। नया ऑटो खरीदने के लिए उन्होंने अपनी पूरी जमा पूंजी लगाने का फैसला कर लिया। उनके पास 30 हजार रुपये थे, जो डाउन पेंमेंट के रूप में उन्हें जमा कराने थे। बाकी की रकम लोन के रूप में मिलने वाली थी। 

मंगलवार को वह यूपी के हस्तिनापुर स्थित अपने घर से बस से सुबह 10 बजे के करीब वह गाजियाबाद में मोहन नगर क्रॉसिंग पर उतरीं। उनके पास दो बैग थे, जिनमें से एक बैग में उन्होंने 30 हजार रुपये रखे हुए थे। वहां से शेयरिंग ऑटो में वह आनंद विहार की तरफ आ रही थीं। ऑटो में दो लोग पीछे और एक आगे ड्राइवर के पास बैठा हुआ था। सुनीता ने बताया कि रास्ते में ऑटो चालक ने अपने साथ बैठे शख्स को पीछे बैठने के लिए कहा। आगे बैठा शख्स पीछे आ गया, तो जगह बनाने के लिए बाकी दोनों सवारों ने सुनीता से कहा कि वह अपने दोनों बैग पीछे रख दें। 

कुछ देर बाद ड्राइवर ने ऑटो खराब होने की बात कहकर ऑटो बीच में ही रोक दिया और सुनीता से कहा कि वह दूसरा ऑटो लेकर चली जाए। सुनीता ने अपने बैग बाहर निकाल कर रख लिए और दूसरे ऑटो का इंतजार करने लगी। तभी ऑटो वाला और उसमें सवार तीनों लोग फरार हो गए। शक होने पर सुनीता ने अपना बैग चेक किया, तो 30 हजार रुपये गायब थे। 

उन्होंने पुलिस कॉल की, तो पहले पुलिस इलाके के चक्कर में उलझी रही। फिर उन्होंने जब अपने बारे में पुलिसवालों को बताया कि वह उत्तर भारत की इकलौती महिला ऑटो चालक के रूप में फेमस हैं, तो पुलिसवालों ने केस दर्ज करने की हामी भरी। शाम 4:30 बजे के करीब साहिबाबाद चौकी में उनके साथ हुई घटना के संदर्भ में केस दर्ज किया गया। 

विजय गोयल ने 30 हजार का चेक दिया 
महिला ऑटो चालक सुनीता के साथ हुई वारदात के बारे में पता चलने पर सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने उनकी आर्थिक मदद करने का फैसला किया। गुरुवार को गोयल के निर्देश पर मालवीय नगर की बीजेपी पार्षद नंदिनी शर्मा ने सुनीता से संपर्क किया और उन्हें लेकर गोयल के सरकारी आवास पर पहुंचीं। सुनीता की आंखों से उस वक्त भी आंसू छलक रहे थे। गोयल ने उन्हें ढांढस बंधाया और इस बात का भरोसा दिलाया कि वह अकेली नहीं हैं। उन्होंने सुनीता से उनके साथ हुई वारदात की पूरी जानकारी ली और उसके बाद उनकी मदद करते हुए सांसद के तौर पर मिलने वाली अपनी सैलरी से 30 हजार रुपये का चेक सुनीता को सौंपा। 

उन्होंने सुनीता से कहा कि उन्हें किराए पर ऑटो लेकर चलाने की जरूरत नहीं है। वह अपना नया ऑटो खरीदें और उसे ही चलाएं। सुनीता ने गोयल का आभार जताते हुए कहा कि यह 30 हजार रुपये उनके लिए 30 लाख रुपयों से कम नहीं हैं। गोयल ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि अब वह हर महीने सांसद के रूप में मिलने वाली अपनी सैलरी को ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की सहायता पर खर्च करेंगे। 

NDTV इंडिया- दिल्ली की पहली महिला ऑटो ड्राइवर को लूटा, दुख भरी कहानी का हुआ सुखद अंत…

नई दिल्ली: हमारे देश में आम तौर पर ऑटो पुरुष ही चलाते हैं लेकिन बड़े शहरों में इक्का-दुक्का महिलाएं भी आपको ऑटो चलाती दिख जाएंगी. दिल्ली में एक ऐसी ही महिला सुनीता चौधरी भी अब तक तमाम चुनौतियों के बीच ऑटो चलाकर अपनी गुजर बसर कर रही थी. लेकिन मंगलवार को सुनीता को उस समय बड़ा झटका लगा जब एक दूसरे ऑटो चालक ने सुनीता को दिनदहाड़े झांसा देकर उसकी जीवन भर की कमाई के 30000 रुपये लूट लिए.

दिल्ली की पहली महिला ऑटो ड्राइवर सुनीता चौधरी को अपना 15 साल पुराना ऑटो इसलिए बेचना पड़ गया क्योंकि दिल्ली में 15 साल से ज़्यादा पुराने ऑटो अब चल नहीं सकते. उन्होंने पुराना ऑटो बेचकर और अपनी मेहनत की कमाई से किसी तरह 30,000 रुपये जुटाए. सोचा था इससे नया ऑटो खरीदेंगी. लेकिन मंगलवार को जब 40 वर्षीय सुनीता चौधरी मेरठ के अपने गांव बड़ा मेवाना से लौटते वक्त गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से एक दूसरे ऑटो में सवारी कर अपने घर लौट रही थीं तो उसी ऑटो के ड्राइवर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सुनीता चौधरी की अब तक की बचत की सारी कमाई यानि कि 30000 रुपये लूट लिए.

सुनीता चौधरी के मुताबिक 'तीन लोग पीछे बैठे थे और ड्राइवर के साथ एक आदमी आगे बैठा था. अचानक उसने जो अपने साथ आदमी बैठा था उसको पीछे बिठाया. मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया है तो उसने कहा कि आगे किसी को बैठाने पर चालान हो जाता है  इसलिए अब चार लोग पीछे बैठेंगे. फिर कुछ देर बाद उसने ऑटो रोक दिया और कहा कि ऑटो खराब हो गया है जबकि मैंने देखा और कहा कि नहीं ऑटो तो ठीक है. लेकिन उसने कहा कि नहीं यह खराब हो गया है आप दूसरे ऑटो को देख लीजिए. इस दौरान उन्होंने मेरा सामान नीचे उतार दिया और जब मैं दूसरे ऑटो को देखने लगी इसी दौरान वह भागने लगा. मुझे शक हुआ और मैंने देखा तो मेरे 30000 रुपये मेरे बैग से गायब थे.'

ये हैं छाया मोहिते, ऑटो रिक्शा का हैंडल थामा और एक्सीलेटर देते हुए निकल पड़ी फुर्र…

तीस हजार रुपये क्या चोरी हुए सुनीता पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. पुराना ऑटो बेच चुकी, सारी कमाई जा चुकी. दो वक्त की रोटी का भी संकट आ पड़ा. अब मजबूरन सुनीता किराये का ऑटो चलाने पर मजबूर है. सुनीता चौधरी ने कहा 'मेरे पास अब कोई विकल्प नहीं है. किसी से निवेदन ही कर सकती हूं और कोई चारा नहीं है कि आप मुझे दे दो गाड़ी किराये पर, ऑटो किराए पर दे दो तो मैं चलाऊं.'

हालांकि सुखद बात यह रही कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने तुरंत सुनीता की मदद करने का ऐलान किया. इस दौरान विजय गोयल ने कहा 'उसकी आंखों में आंसू हैं और उससे मुझे संवेदना हुई इसलिए मैंने अपने सांसद के वेतन से 30000 का चेक उनको दिया है. और मैंने फैसला किया है कि आगे भी मैं अपने सांसद के वेतन से ऐसे सामाजिक कार्यों में योगदान दूंगा.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल से 30000 की मदद पाकर सुनीता चौधरी के दुख भरे दिन समाप्त हुए. सुनीता चौधरी ने कहा 'कहते हैं न कि बुरे वक्त में मदद करने वाले बहुत कम लोग होते हैं.'सुनीता चौधरी खुश भी हैं और खुश किस्मत भी हैं कि किसी नेता ने आगे आकर उनकी मदद की वरना कितने लोगों की मदद कोई कर पाता होगा. सुनीता को अब फिर उम्मीद जगी है, एक नया ऑटो लेकर अपना जीवन शुरू करने की.

Hindustan Times-Help pours in for Delhi’s first auto driver robbed of life savings in Ghaziabad

A number of people have come forward to help 40-year-old Sunita Choudhary, Delhi’s first woman autorickshaw driver, who lost most of her savings to auto thieves in Ghaziabad.

As first reported by Hindustan Times on Thursday, Choudhary had boarded an autorickshaw with four other men from Mohan Nagar to Anand Vihar on Tuesday. Near Vasundhara, the vehicle suffered a “breakdown”, but when Choudhary got out to look for another autorickshaw, the four men fled in their autorickshaw. Later, she found that they had stolen the ₹30,000 cash, meant to fund a new autorickshaw, from her bag.

On Thursday, Bharatiya Janata Party (BJP) Rajya Sabha member Vijay Goel came forward and handed Choudhary a cheque for ₹30,000 out of his MP salary.

“I was pained to see that such an incident happened with an independent woman who has the spirit to fight for her bright future. I hope this small contribution would save her from mental agony and the pain of hiring an auto daily on rent,” Goel said. Good Samaritans from across the NCR came out in support of Choudhary.

“The story touched our hearts. This is not any other story, it started with misery and we’ll ensure it ends in hope and on a positive note. Uday Foundation (NGO) along with crowdfunding platform ketto.org is launching a fund-raiser to ensure that Choudhary gets a new autorickshaw,” Rahul Verma, founder, Uday Foundation, said. People and associations in Ghaziabad also offered support to Choudhary.

“We were pained to see how a self-made woman was robbed of her savings. Such incidents are common in Ghaziabad. Our association is more than willing to aid her financially and to get her life back on track,” Alok Kumar, president of federation of association of apartment owners (Indirapuram), said.

“Only I know how it feels to lose hard-earned money,” Choudhary said. “Since then, I have been borrowing money from people and also looking to rent an autorickshaw. I am moved by the gesture of people who understood my plight and decided to help me.”

Ghaziabad police said teams are trying to trace the people behind the incident. “We have roped in a team and also local informers to trace the people behind the incident,” Shlok Kumar, superintendent of police (city), said.

The New Indian Express- Vijay Goel campaign targets AAP failures

NEW DELHI: Continuing his campaign, former BJP Delhi president Vijay Goel on Tuesday met a large number of senior citizens, women, and youth at Lakshmi Nagar to highlight the failures of the AAP government.

Claiming that Delhi is increasingly turning into slum, Goel said CM Arvind Kejriwal is busy blaming the Modi government instead of fighting the air pollution menace.

The AAP had promised to install 15 lakh CCTV cameras, but after four years, a mere 1.5 lakh cameras will be installed, said Goel while addressing the crowd at the DDA Park of Bank Enclave. The Rajya Sabha MP also targeted the AAP government’s promise of free travel for women in Delhi Metro and DTC buses, calling it a “mere election lollipop”.

“How can the free travel scheme be implemented in three months when Kejriwal is hinting at holding Assembly elections in October?” asked Goel.

The AAP chief’s earlier promises of halving power bills and waiving off water bills have fallen flat as the people of Delhi are fed up of frequent power cuts and rising water bills, he added.

Goel claimed that bringing the BJP into power in Delhi to work with the NDA at Centre will end the ongoing tussle between the Delhi government and the MCD. “The MCD, the Centre and the state — all three — could work in tandem to develop Delhi. Nobody could offer any excuse,” he added.

Goel also heard the general public’s grievances. A delegation of RWA submitted a memorandum to him.

The tribune- Kejri blaming Modi instead of curbing pollution: Goel

Former Bharatiya Janata Party Delhi president and Rajya Sabha MP Vijay Goel today met a large number of people at a park in Lakshmi Nagar to talk about the failures of the Arvind Kejriwal-led AAP government.He said while Delhi was rapidly turning into a slum, Kejriwal was busy blaming the Modi government instead of fighting the menace of air pollution. “AAP had promised to install 15 lakh CCTV cameras, but even after four years, only 1.5 lakh have been installed,” he said.Goel said while the Delhi Government blamed the Delhi Municipal Corporation (MC) for insanitation, the MC found faults with the government. “Since the BJP has come to power in the Centre, it is necessary that it forms government in Delhi also, so that the MC, the Centre and the Delhi Government could work for development together without making excuses,” said Goel.

He said while the governments had been doing their bit, people should also keep public places clean.

He also listened to people’s grievances.

Goel comes to aid robbed woman autorickshaw driver

Goel to begin contributing his MP monthly salary for needy
Helping needy and social work gives self-satisfaction – Goel 
New Delhi, June 6, 2019: Saddened by the incident of the robbery of Delhi’s first woman driver Sunita Choudhary, BJP leader and MP Vijay Goel decided today to help Sunita Choudhary by contributing Rs 30,000 out of his MP salary to compensate for her loss.
 
Goel said that he was pained to see that such an incident has happened with an independent woman who has the spirit to fight for her bright future and who has been earning her livelihood by driving autorickshaw for the past fifteen years. He said he could relate how it feels when the hard-earned saving is lost. Sunita had planned to use her Rs 10,000 to buy a new autorickshaw and secure a new permit. Sunita is the first woman in Delhi to drive autorickshaw. On Tuesday, while Sunita was on her way back home, she was robbed of Rs 30,000 allegedly by members of an auto gang.
 
Goel said he hopes his small contribution would save Sunita from the mental agony and the suffering of hiring an auto on the daily rent of Rs 300 and earn her livelihood with peace and dignity. He said women are increasingly making their mark in every sphere of life and everyone must do their bit to support them and help them grow.
 
Goel said that he has helped in this manner earlier as well, and aiding others brings self-satisfaction to oneself. He said from now onwards, every month, he would begin contributing his basic monthly MP salary of Rs 1 lakh for the welfare of the people staying in JJ colonies and slums. He said not only the JJ colonies faced the lack of development works, the youth and women staying there has no opportunity to secure jobs or receive skill training so that they can improve their lives. Goel said if any needy wishes to learn a new skill or receive training or education, he will try his best to ensure they do not suffer and lag behind for the lack of resources.  
 

आज तक- दिल्ली में पानी की किल्लत पर BJP का मटका फोड़ प्रदर्शन, केजरीवाल पर साधा निशाना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है, तो दूसरी ओर दिल्ली के कई इलाके पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. दिल्ली में पानी सप्लाई की जिम्मेदारी जल बोर्ड की है और जल बोर्ड के चेयरमैन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. अब दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पानी की किल्लत को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के खिलाफ सड़क पर उतर आई है.

मंगलवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाजार जैसे व्यस्त इलाके में पानी की किल्लत को लेकर धरना और प्रदर्शन किया. इस दौरान पहले तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जुबानी तीर छोड़े गए और फिर सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मटके फोड़े.

इस बीच बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में पानी की भयंकर संकट है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी एक घंटे के लिए भी नहीं आता है. इसकी सीधी जवाबदेही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बनती है, क्योंकि जल बोर्ड के मुखिया अरविंद केजरीवाल हैं. गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल देशभर में अपनी योजनाओं का ढोल पीटते हैं, लेकिन यहां पर तो उनके नाक के नीचे ही पानी का इतना बड़ा संकट गहराया हुआ है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गोयल ने कहा कि दिल्ली की जनता आने वाले कुछ महीने में केजरीवाल को गद्दी से हटा देगी. केजरीवाल ने टैंकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया. वो टैंकर माफियाओं के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

इस प्रदर्शन में जल बोर्ड के कई सदस्य भी मौजूद रहे. जल बोर्ड के एक सदस्य और दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश का कहना है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जल बोर्ड की बैठक हुई थी.

इस बैठक के दौरान बीजेपी ने विपक्ष की हैसियत से कई सवाल पूछे थे, जिनमें से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया था.  जय प्रकाश ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर इतने व्यस्त हो गए थे कि उन्होंने दिल्ली के लिए समर एक्शन प्लान तक नहीं बनाया और अब जब भीषण गर्मी पड़ रही है और पानी की समस्या है, तो वो पानी को लेकर बैठकों का ढोंग कर रहे हैं.

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change