Vijay Goel

In News

पार्टी विधायकों ने ही खोदा सीएम के लिए गड्ढा : गोयल

नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इधर दावा कर रहे हैं कि पांच साल हमने दिल्ली में बहुत विकास के काम किए। उधर उनके ही विधायकों ने दिल्ली के झूठे विकास की पोल अपनी ही सोशल मीडिया के फेसबुक और ट्विटर  पर खोल दी है। 

केजरीवाल ने कहा दिल्ली की सड़कों की हालत देखने के लिए हमारे सभी विधायक जाएंगे। विधायक जब सड़कें देखने गए तो उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर इन सड़कों के गड्ढों को अपलोड कर दिया। बिना यह जाने कि उससे उनके मुख्यमंत्री के विकास के दावों की पोल खुल जाएगी। 

गोयल ने कहा कि पांच साल तक जो सड़कें टूटी-फूटी गड्ढों वाली रहीं, अब चुनाव से दो महीने पहले वे सड़क कैसे ठीक हो जाएंगी ? केजरीवाल ने जो अभी सड़कों के गड्ढे भरने की बात कही, वही बात उन्होंने एक साल पहले 13 नवंबर, 2018 को भी की थी। लगता है विधायकों ने केजरीवाल के लिए गड्ढा खोद दिया है। जनता विधायकों की सोशल मीडिया साइट्स पर जाए और देखें दिल्ली का क्या हाल है।

नवभारत टाइम्स- दिल्ली में सड़कों की हालत सुधारने के अभियान पर बीजेपी ने साधा निशाना, ‘चुनाव से पहले क्यों आया ख्याल?’

नई दिल्ली
पीडब्ल्यूडी की सड़कों की हालत सुधारने के लिए दिल्ली सरकार के अभियान को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनावी स्टंट बताया है। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी सरकार पिछले साढ़े चार साल से दिल्ली में सत्ता में है, लेकिन चुनाव पास आने पर ही क्यों इन सड़कों का ख्याल आया? इससे पहले दिल्ली सरकार ने इन सड़कों की सुध क्यों नहीं ली? सड़कों पर गड्ढों पहले भी थे, लेकिन उन्हें ठीक करने की नीयत ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि उन अनधिकृत कॉलोनियों का क्या, जहां सड़कें ही नहीं है।

दिल्ली सरकार पर बरसे मनोज तिवारी
तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जनता के हितों के लिए कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिसके आधार पर वह दोबारा जनता के वोट मांगने जाएं। साढ़े चार सालों के दौरान दिल्ली सरकार ने केवल झूठ और भ्रम ही फैलाया है। सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों से 70 वादे किए थे, लेकिन इनमें से कोई भी ऐसा वादा नहीं है, जिसे सरकार ने पूरा किया हो।

बीजेपी ने केजरीवाल के विकास के दावों को बताया झूठ
सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि पांच 5 साल में दिल्ली में विकास के बहुत काम किए, लेकिन उनके ही विधायकों ने झूठे विकास की पोल सोशल मीडिया पर खोल दी है। केजरीवाल ने कहा था कि सड़कों की हालत देखने के लिए हमारे सभी विधायक जाएंगे। जब विधायक सड़कें देखने गए तो उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सड़कों के गड्ढों को अपलोड कर दिया। उन्होंने कहा कि 5 साल तक जो सड़कें गड्‌ढों वाली रही, अब चुनाव से दो महीने पहले वो सड़कें कैसे ठीक हो जाएंगी?

नेता विपक्ष ने भी आपर सरकार पर साधा निशाना
विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने साल 2018-19 में तीनों एमसीडी के बजट में 1,000 करोड़ की कटौती कर इस पैसे को मुख्यमंत्री सड़क योजना में शामिल कर दिया। लेकिन इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने आज तक कोई सड़क नहीं बनाई है।

Open defecation free India is a big social reform- Goel

– Kejriwal government should tell how many Poorvanchalis undertook treatment in Delhi hospitals;
– Poorvanchali residents of Lal Bagh upset with Kejriwal remarks, will protest; 
-Goel's Padyatra continues for third day at Kabir Nagar
New Delhi, 6 October, 2019: MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel, undertook Padyatra with hundreds of people in the slums of Model Town, Lalbagh. Goel spread awareness about the Gandhi ji's principle of cleanliness. Goel along with others also congratulated PM Narendra Modi for making India open defecation free and told that Swacch Bharat Mission is the world's largest behavioral change campaign. PM Modi gave a new direction to Gandhi ji's principle of cleanliness through Swacch Bharat Mission. 
Goel said that Poorvanchali residents of slums in Lalbagh are upset with Kejriwal's callous remarks that Delhi hospitals are providing treatment worth Rs 5lakh to people from Bihar and Uttar Pradesh for just Rs 500. The people from Bihar and UP asked if this country is not ours? If Kejriwal wants to kick us out of Delhi? What right does Kejriwal have to say this if he did not construct even a single hospital in Delhi? The people will very soon protest again Kejriwal for these callous and insensitive remarks. 
Goel said that through this Padyatra, Poorvanchalis expressed their anger against Kejriwal. They have said that until and unless Kejriwal apologises for these remarks, the tides are going to be against him. 
Goel requested the slum dwellers to take responsibility of their sanitation and cleanliness. It is necessary to boycott single use plastic and to keep our surroundings clean.
Goel said that all of Kejriwal's schemes are now working against him. According to a data released by Satyendra Jain, 1 lakh 42 thousand 202 people received free treatment in Delhi's hospitals. However, they did not tell how many of these will Poorvanchalis. Kejriwal government should release data on how many Poorvanchalis took treatment in Delhi hospitals. This data will be sufficient to expose Kejriwal government. 
Poorvanchalis' slogan is "Poorvanchalion ka apmaan, nahi sahega Hindustan, sun lo kaan khol ke Kejriwal". 
Goel said that Kejriwal government is searching for potholes in roads but instead, it is the other way around. The roads are in potholes. If the people will check social media accounts of AAP's MLA's, they will understand and see that Kejriwal has converted entire Delhi into slums.

​विधायकों ने खोदा केजरीवाल के लिए गड्ढा- गोयल

 · जनता विधायकों की सोशल मीडिया साइट्स पर जाए और देखे दिल्ली का क्या हाल है- गोयल

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर 2019: सांसद व पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भाजपा विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इधर दावा कर रहे हैं कि पांच साल हमने दिल्ली में बहुत विकास के काम किए। उधर उनके ही विधायकों ने दिल्ली के झूठे विकास की पोल अपनी ही सोशल मीडिया के फेसबुक और ट्विटर पर खोल दी है।
केजरीवाल ने कहा दिल्ली की सड़कों की हालत देखने के लिए हमारे सभी विधायक जायेगें। जब विधायक सड़कें देखने गए तो उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर इन सड़कों के गड्ढों को अपलोड कर दिया। बिना यह जाने कि उस से उनके मुख्यमंत्री के विकास के दावों की पोल खुल जाएगी।
गोयल ने कहा पांच साल तक जो सड़कें टूटी-फूटी गड्ढों वाली रही, अब चुनाव से दो महीने पहले वो सड़कें कैसे ठीक हो जाएँगी?
गोयल ने कहा केजरीवाल जी ने जो अभी सड़कों के गड्ढों के लिए प्रेस कांफ्रेंस की थी गड्ढे भरने की बात इन्होने एक साल पहले 13 नवंबर 2018 को भी की थी।
लगता है विधायकों ने केजरीवाल के लिए गद्धा खोद दिया है। जनता विधायकों की सोशल मीडिया साइट्स पर जाए और देखे दिल्ली का क्या हाल है।

Business Standard- दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया

राज्यसभा सदस्य विजय गोयल समेत प्रदर्शनकारी आईटीओ के पास इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां पकड़ी हुईं थी और वे आम आदमी पार्टी (आप) और केजरीवाल के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

उन्होंने दिल्ली सचिवालय की ओर बढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

गोयल ने कहा, ‘‘ पुलिस ने हमें आगे नहीं जाने दिया। केजरीवाल की टिप्पणी ने पूर्वांचली लोगों की भावनाओं को आहत किया है। वह खुद गाजियाबाद और हरियाणा से दिल्ली आए हैं। अगर वह ऐसी बातें कहेंगे तो हमें सड़कों पर आना होगा। हमारे बच्चे भी अन्य राज्यों में जाते हैं।’’

आज तक- जब झाड़ू लेकर निकले भाजपा सांसद गौतम गंभीर और विजय गोयल

यात्रा के जरिए 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' व स्वच्छता का मैसेजभाजपा सांसद ने बोला केजरीवाल पर हमला, उठाए कई सवाल

आज देश भर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भाजपा नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर गांधी संकल्प यात्रा निकाली. इसका उद्देश्य गांधी जी के जीवन मूल्यों को जनता तक पहुंचाना था. साथ ही नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छता का मैसेज भी इसके जरिए लोगों तक पहुंचाना था.

दिल्ली में भी आज पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने पदयात्राएं निकाली. जहां गौतम गम्भीर ने लक्ष्मी नगर के कार बाजार से V3S मॉल तक पदयात्रा निकाली वहीं विजय गोयल ने मंडावली के श्रीराम चौक से पद यात्रा की शुरुआत की.

पदयात्रा का सबसे बड़ा संदेश?

गम्भीर की पदयात्रा में भाजपा विधायक ओपी शर्मा भी शामिल हुए. गौतम गम्भीर ने कहा, 'आज की इस पदयात्रा का सबसे बड़ा संदेश है सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा. पदयात्रा निकालने का सबसे बड़ा कारण यह है कि हम इसे एक मास मूवमेंट बनाना चाहते हैं. हम इसे लोगों के बीच में लेकर जाना चाहते हैं.'

जब गौतम गंभीर से ये पूछा गया कि ऐसा क्यों लग रहा है कि राजधानी दिल्ली में भाजपा लोकल मुद्दों पर न लड़के राष्ट्रीय मुद्दों और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही लड़ रही है तो पूर्व क्रिकेटर ने कहा की भाजपा लोकल मुद्दों पर भी चुनाव लड़ रही है.

गौतम गम्भीर ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल साढ़े चार साल बाद जागे हैं. इससे पता चलता है कि महिलाओं की सुरक्षा साढ़े चार साल तक महत्वपूर्ण नहीं थी. डेंगू को लेकर अरविंद केजरीवाल ने MCD के काम का श्रेय लेने की कोशिश की और वो सबसे ओच्छी राजनीति है. ये मुफ्त की घोषणाएं सब पॉलिटिक्स है.

मुफ्त इलाज पर बोले गम्भीर

एक बयान में केजरीवाल ने कहा था कि बिहार जैसे राज्यों से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आ जाते हैं और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा रहे हैं. इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद हरियाणा से हैं तो वो क्या किसी को दिल्ली छोड़ने की बात कर रहे हैं.

वहीं मंडवाली में निकाली गई पदयात्रा में विजय गोयल ने कहा, 'सभी विधानसभा में यह पदयात्राएं महात्मा गांधी की जयंती से लेकर सरदार पटेल की जयंती (October 31) तक चलेंगी. इस यात्रा का संदेश 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छता अभियान' है. हमें रास्ते में जो कूड़ा मिलेगा उसे भी बटोरेंगे और वृक्ष भी लगाएंगे. हमने प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. जब तक हम जनजागरण करेंगे तब तक प्लास्टिक के विकल्प मार्केट में आ जाएंगे.

विजय गोयल का केजरीवाल पर हमला

केजरीवाल के बिहार वाले बयान पर विजय गोयल ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल भूल जाते हैं कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री है और उन्हें ऐसे बचकाने बयान नहीं देने चाहिए. ऐसा लग रहा है कि दूसरे राज्यों से जो लोग आकर दिल्ली में बस रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को उनसे नफरत हो गई है और वो उन्हें निकालना चाहते हैं.

आगे उन्होंने कहा, 'खुद अरविंद केजरीवाल हरियाणा से हैं. उन्होंने झारखंड से पढ़ाई की. रहने चले गए वह गाजियाबाद में और इलाज कराते हैं वो बैंगलोर में, तो क्या इन सभी राज्यों से उन्हें निकाल देना चाहिए?'

अगर आप पांच लाख का इलाज मुफ्त दे भी रहे हैं तो वो कोई आपकी जेब से नहीं आया है, वो जनता के टैक्स का ही पैसा है. जिस तरीके से आपकी मुफ्त की घोषणाओं के लिए भी पैसा जनता के टैक्स से ही आ रहा है.' भाजपा इस बात को गली-गली तक लेकर जाएगी कि पूर्वांचलयों ने 1942 से लेकर आज तक दिल्ली के निर्माण में बहुत बड़ा रोल निभाया है.'

बता दें, स्वच्छता का संदेश देते हुए विजय गोयल ने पूरे पदयात्रा के दौरान सड़क पर बीच-बीच में रुककर झाड़ू से सड़क की सफाई की. इस पदयात्रा के अंत में उन्होंने एक पार्क में वृक्ष भी लगाए.

हरियाणा में खट्टर सरकार इस बार 75 पार

सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार कविता जैन के नामांकन में पहुंचे गोयल
कविता जैन पूरे हरियाणा में बनाएंगी जीत का रिकाॅर्ड – गोयल

नई दिल्ली 3 अक्तूबर, 2019: हरियाणा में खट्टर सरकार इस बार 75 पार। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री  विजय गोयल ने यह बात हजारों की संख्या में एकत्रित सोनीपत के कार्यकत्र्ताओं के बीच कही। गोयल आज सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री कविता जैन के नामांकन भरवाने के लिए सोनीपत गए थे। कविता जैन तीसरी बार यहां से विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं।
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की केन्द्र की योजनाओं से हरियाणा को बहुत लाभ हुआ है, क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी योजनाओं को अपने प्रदेश  में लागू किया और उनका भरपूर फायदा जनता के लिए उठाया। 
गोयल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि खट्टर ने कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल की भ्रष्ट सरकारों के सामने एक पारदर्शी ईमानदार सरकार दी और राज्य में पद नियुक्ति, स्थानांतरण (पोस्टिंग, ट्रांसफर) सब ऑनलाइन कर दी। हरियाणा सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किए जैसे , किसान, मजदूर, महिला, युवा। 
गोयल ने कहा कि कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टियां दो फाड़ हो चुकी हैं। दोनों की राज्य में उपस्थिति नाम मात्र की है। इसीलिए भाजपा बहुत आसानी से 75 सीटें जीतेगी। 
गोयल ने कहा कि कविता जैन ने सोनीपत क्षेत्र में 6 हाईवे बना ट्रैफिक की समस्या को हल किया है, वहीं अपने क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन की समस्याओं के लिए एक ही बिल्डिंग में केन्द्र खोला है, जहां लोगों की समस्या हल हो सकती है। सोनीपत में एयरपोर्ट की तरह बसपोर्ट गुजरात की भांति बनेगा और कविता जैन इस बार पूरे हरियाणा में जीतने का रिकाॅर्ड बनाएंगी। 
गोयल ने कहा वे हरियाणा के चुनाव में समय-समय पर जाते रहेंगे और पार्टी को जिताने में भरपूर सहयोग देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के बड़े और कड़े फैसलों से हरियाणा के लोग बड़े प्रभावित हैं। धारा 370 को हटाने और एनआरसी को लागू करने से लोगों में ख़ुशी है।

अमर उजाला- प्लास्टिक और ई-सिगरेट के खिलाफ अभियान चलाएगी भाजपा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के साथ सहयोग किया होता तो आज दिल्ली के हालात कुछ और होते। दिल्ली में पांच साल में किसी तरह का विकास नहीं होने के पीछे मुख्य वजह यही है। 
विकास के काम नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव से दो महीने पहले मुफ्त की घोषणाएं करनी पड़ रही हैं। ये घोषणाएं बताती है कि दिल्ली सरकार कितनी विफल हुई है। पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम को सुनने के लिए इकट्ठा लोगों के बीच ये बातें कहीं।

गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कहा था कि दिल्ली के अपने पावर स्टेशन होंगे। इनसे 6200 मेगावाट बिजली मिलेगी। यह योजना भी खटाई में चली गई। इसी तरह यमुना में सफाई नहीं हुई, जबकि केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली सरकार यह काम करा सकती थी। 

भाजपा को फायदा नहीं पहुंचे, इसे ध्यान में रखकर आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जेजे क्लस्टरों में पक्के फ्लैट दिए जा सकते थे, पर केजरीवाल सरकार ने इस योजना को भी दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। 

‘नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक‘ योजना पर भी दिल्ली सरकार चुप्पी साधे है। गोयल ने एलान किया कि सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-सिगरेट के खिलाफ अभियान चलाएंगे। 

पंजाब केसरी- पीएम मोदी के सफल अमेरिका दौरे पर लोदी गार्डन में कटा केक

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल अमेरिका दौरे व संयुक्त राष्ट्र आमसभा में दिए गए उनके भाषण पर सांसद विजय गोयल ने शनिवार को माॅर्निंग वाॅकर्स के बीच में दिल्ली के लोदी गार्डन में खुशी जाहिर करते हुए केक काटा। कार्यक्रम का आयोजन रोज पार्क क्लब में प्रतिदिन सैर करने वाले सैंकड़ों लोगों ने किया था। 

भारत में 100 दिनों के दौरान धारा 370 की समाप्ति, एनआरसी का लागू होना, तीन तलाक पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार पर लगाम के बाद प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे की सफलता पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा व पार्षद कुसुम भी मौजूद रही। इस संबंध में गोयल ने कहा कि हमारा ‘पार्क चलो अभियान’ अब ‘नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक’ के साथ भी जुड़ गया है। 

नवभारत टाइम्स- दिल्ली का विकास करने में विफल रही है केजरीवाल सरकार : गोयल

विस, नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्र सरकार को सहयोग न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार ने केंद्र का सहयोग किया होता तो आज दिल्ली का नक्शा कुछ और ही होता। अपने आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद गोयल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 5 साल में कोई विकास नहीं हुआ। इसीलिए अब केजरीवाल को चुनाव से दो महीने पहले मुफ्त की घोषणाएं करनी पड़ रही हैं। ये घोषणाएं बताती हैं कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास के मामले में कितनी विफल साबित हुई है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा था कि दिल्ली के अपने पावर स्टेशन होंगे और उससे दिल्लीवालों के लिए 6200 मेगावॉट बिजली बनाएंगे, लेकिन पांच साल पहले जो थोड़ा-बहुत बिजली उत्पादन होता था, उसमें एक मेगावॉट की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं, अगर केजरीवाल केंद्र सरकार से सहयोग करके चलते, तो यमुना को भी साफ किया जा सकता था।

गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं सिर्फ इसलिए दिल्ली में लागू नहीं कर रहे कि कहीं इससे बीजेपी को चुनाव में फायदा ना हो जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का फायदा दिल्ली के गरीब लोगों को भी मिल सकता था, लेकिन दिल्ली सरकार ने उसे लागू नहीं होने दिया। ऐसे ही जेजे क्लस्टरों में पक्के फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जा सकते थे, मगर केजरीवाल सरकार ने इस योजना को भी लागू नहीं होने दिया। अब तक प्रधानमंत्री ने जो 'नो टु सिंगल यूज प्लास्टिक' की बात कही है, उस पर भी दिल्ली सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया है। अब प्रधानमंत्री ने ई-सिगरेट छोड़ने और छुड़वाने की बात कही है, तो उसमें भी दिल्ली सरकार को सहयोग करना चाहिए। गोयल ने कहा वह सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-सिगरेट के खिलाफ दिल्ली में अभियान चलाएंगे।

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change