Vijay Goel

In News

नवभारत टाइम्स- अपनी जगह सी40 समिट में मेयर को भेजते केजरीवालः विजय गोयल

नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क में आयोजित सी40 समिट में जाने की मंजूरी न दिए जाने पर वार-पलटवार का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने इसको लेकर केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाया है तो केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें मंजूरी न देने की वजह बताते हुए कहा गया है कि वह मेयर की समिट थी जिसमें सीएम नहीं जा सकते थे।

आप ने विदेश मंत्रालय द्वारा राजनीतिक क्लियरेंस न दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा था कि केजरीवाल वहां घूमने नहीं बल्कि काम से जा रहे थे और केंद्र का फैसला गलत संदेश देगा।

वहीं, अब बीजेपी नेता विजय गोयल ने इस पर टिप्पणी करते हुए आप सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, 'वह मेयर कॉन्फ्रेंस है। वह अपने प्रस्तावित दौरे से मुद्दा बनाना चाहते हैं। बेहतर होता कि वह किसी मेयर को वहां भेजते जिसने प्लास्टिक और वेस्ट मैनेजमेंट पर काम किया है।'

Wio News- Instead of focusing on Delhi’s development, Kejriwal busy targeting PM Modi: Vijay Goel

BJP Rajya Sabha MP Vijay Goel on Wednesday hit out at Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal for blaming Centre for not letting him attend the climate meet in Denmark and said the AAP chief was habituated to criticize Prime Minister Narendra Modi.

Goel said Kejriwal should have sent mayors to the conference in Denmark, as the event is meant for them, not for chief ministers.

"The conference he spoke of is for mayors. He should have sent mayors from Delhi corporations. But he did not do that. The only thing he could do is speak negative things about the Prime Minister," he said.
"Kejriwal is busy criticizing Prime Minister Modi instead of focusing on Delhi`s development", the BJP leader alleged.

Cornering Kejriwal for taking credit of reducing pollution levels in Delhi, Goel said that it was possible due to initiatives by the Centre.

"What did he do? He has done everything in advertisements. It is the central government`s initiatives that led to air pollution control. He is again blaming stubble burning for imposing odd-even on Delhi residents," the BJP MP said
He said the Delhi Chief Minister was coming up with such strategies as national capital is set to go to polls next year.

Kolkata Mayor and West Bengal Urban Development Minister Firhad Hakim are slated to attend the climate meet in Copenhagen from October 9 to 12.

Kejriwal was to attend the four-day C-40 climate summit. He was to speak on his government`s work towards lowering pollution, including the car rationing scheme.

The AAP had accused the BJP-led Centre of showing hostility and not giving political clearance to Kejriwal and others for attending the conference.

Meanwhile, the Ministry of External Affairs (MEA) had said that "clearance from political angle was declined" on the application of Kejriwal and seven others, seeking political clearance to attend the climate summit in Denmark.

Raveesh Kumar, spokesperson MEA said, "A considered decision on political clearance by the Ministry of External Affairs is based on multiple inputs and takes into account the nature of the event, the level of participation by other countries, type of invitation extended, etc."
The participation of Delhi Chief Minister as a Speaker at a panel discussion was not commensurate with the level of participation from other countries. The chief minister of one of the largest and populous cities in the world, which also is the capital of India, was therefore advised not to attend the event." 

नवभारत टाइम्स- गोयल ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

वस, नई दिल्ली : दिल्ली में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए बीजेपी नेताओं ने बुधवार को अलग-अलग जगहों से पद यात्रा शुरू की हैं। राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने इस दिन चावड़ी बाजार, बल्लीमारान, खारी बावली और चांदनी चौक में पद यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा के जरिए महात्मा गांधी ने जो संदेश देश दिया था, उसे ही आगे बढ़ाया जा रहा है। पद यात्रा के दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले पांच सालों में दिल्ली सरकार ने केंद्र के योजनाओं को दिल्ली में लागू करने में सहयोग नहीं किया। चांदनी चौक में डिवेलपमेंट के लिए शाहजहांनाबाद रीडिवेलपमेंट बोर्ड बनाया गया है, जिसके चेयरमैन मनीष सिसोदिया हैं। लेकिन उन्होंने यहां के विकास के लिए एक ईंट तक नहीं लगाई होगी।

अमर उजाला- दिल्ली में पहली बार लगा 30 फुट लंबा प्लास्टिक का रावण, बटन दबाकर किया भस्म

नई दिल्ली के रामलीला मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने एक बार प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक के 30 फुट के रावण को जलाया। इस दौरान शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा, रामलीला कमेटी से जुड़े ओपी कत्याल व राजेश खन्ना भी उपस्थित थे।
विजय गोयल ने बताया कि पुतले का निर्माण सीमेंट मेन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया गया था। इसे एक बटन दबाकर भस्म किया गया। इसका उद्देश्य यह बताना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक को सीमेंट इंडस्ट्री में नए ईंधन, फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

इससे कीमत 20 प्रतिशत कम हो सकती है। मिश्रा ने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय ने सीमेंट उद्योग से बात की थी कि एक बार प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक को कैसे फायदेमंद इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

संजीवनी टुडे- अहिंसा विश्व भारती स्थापना दिवस पर विजय गोयल ने किया अहिंसा योग एवं मेडिटेशन सेंटर को शुभारंभ

नई दिल्ली। अहिंसा विश्व भारती की स्थापना दिवस के अवसर पर नवनिर्मित योग हॉल से पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद विजय गोयल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने मंगलवार को यहां अहिंसा योग एवं मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया।

यह खबर भी पढ़ें: नोटिस पर अदिति के जवाब का है इंतजार- लल्लू

गोयल एवं जाजू ने आचार्य लोकेश के 37वें दीक्षा दिवस के अवसर पर इस सेंटर का उद्घाटन किया और उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने अहिंसा विश्व भारती के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में कहा कि ध्यान एवं योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाना बेहद आवश्यक है। इससे जहां अनेक बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है वहीं व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में संतोष, सौहार्द एवं शांति की अनुभूति होती है। यहां सुबह और शाम योग तो कराया ही जाएगा, साथ ही योग के मास्टर तैयार किए जाएंगे जो विश्व के कोने तक योग को ले जा सकें।

सांसद ने सेंटर की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आचार्य लोकेश का समाज कल्याण की ओर एक अहम कदम है। शहर की अापाधापी के बीच करोल बाग जैसी जगह पर योग एवं मेडिटेशन सेंटर एक संजीवनी बूटी की तरह है। उन्हाेंने कहा कि शारीरिक तंदुरुस्ती में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

जाजू ने कहा कि समाज के विकास से पहले व्यक्तिगत विकास आवश्यक है। योग संतुलित व्यक्तिगत विकास की पहली सीढ़ी है। इस प्रकार के योग एवं मेडिटेशन सेंटर कि दिल्ली में बहुत आवश्यकता थी। आशा है कि यहां से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक दिल्ली में अनेक योग एवं मेडिटेशन सेंटर खोलेंगे।

The Hindu- Centre seeks more plastic disposal at cement plants

As a Ravana made of single-use plastic was symbolically destroyed in a mock-up cement plant at the Ramlila Maidan here on Tuesday, the Union Housing and Urban Affairs Ministry pushed for increasing the amount of plastic disposed of in cement plants in the country.

The plastic Ravana, which was among five such effigies put up by the Cement Manufacturers Association along with the Ministry in five cities, represented evil, said BJP MP Vijay Goel.

Non-recyclable plastic

Housing and Urban Affairs Ministry Secretary Durga Shanker Mishra said about 9,000 tonnes of non-recyclable plastic was produced every day.He added that the government was in talks with the CMA to increase the amount of plastic disposed at cement plants, with 46 of the 238 plants in the country currently using some amount of plastic.

He said that the plastic waste is burned in the cement kilns at high temperatures — ensuring that the destruction was environment-friendly — and reducing the amount of plastic littered on the streets.

Mr. Mishra said urban local bodies would provide the plastic waste to the cement industry for it to be used in the plants.

CMA secretary-general Aparna Dutt Sharma said the cement industry was helping dispose of plastic waste by using it as refuse derived fuel (RDF) after municipalities segregate and convert it into bales.

Holding Gandhi’s and Modi’s photos in hands, people undertake Padyatra with Goel

– Goyal's padyatra at Anna Nagar, IP Estate  tomorrow
 New Delhi, 09 October, 2019: MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel, undertook padyatra at Chandni Chowk, Chawri Bazar, Ballimaaran and Khaari Baoli. The padyatra received hearty welcome from both Hindus and Muslims alike. People enthusiastically participated in the padyatra holding tiranga, and placards of "swacchta lao, plastic bhagao". 
Goel is undertaking the padyatras with the aim of spreading the message of Gandhi and Modi on Gandhi's 150th birth anniversary in different parts of Delhi.  
Goel said that this yatra is being undertaken to spread the message on Gandhi ji on the call of PM Shri Modi ji. This will also help the party in elections. On one hand, Goel is spreading the message of cleanliness, inclusivity, anti-casteism and boycotting plastic, and on the other hand, he is spreading Modi ji's message of 'Beti Bachao, Beti Padhao' abhiyaan and respecting women. Goel told that Gandhi ji had said that no one should tolerate injustice and should firmly speak up against evils. 
Kejriwal did not cooperate with Central government for last five years and did not implement schemes like PM Awas Yojana and Ayushman Bharat. Goel told that Manish Sisodia is himself the chairperson of Shahjahanabad Redevelopment Board whose function is to develop Chandni Chowk but it has not spent even a single penny on the development. Today naked electricity wires hang around Chandni Chowk and Delhi government is hindering MCD's work as well. It is not releasing funds for development of Chandni Chowk either. 
Goel cautioned people that Kejriwal has converted Delhi into a slum in last five years, and it did not contribute to the development of Delhi in last five years. With just two months to elections, it is offering freebies to gather votes. 
 

Plastic waste to be used as fuel in cement factories- Goel

– Goel tells the crowd about 30 feet plastic Ravan
– Goel burns 30 feet tall single use plastic Ravan
– On the call of PM Modi, all should boycott plastic
– Cement manufacturers in association with Urban Development Ministry build the plastic Ravan

New Delhi, 8 October, 2019: Delhi's famous Ramleela maidan boasted of Ravan made from single use plastic. Former Union Minister and MP Vijay Goel lit the Ravan and gave the message to people to fight against the single use plastic. Goel was accompanied by D.S Mishra, Secretary, Urban Development Ministry, President of Ramleela Committee, O.P Katyal and Rajesh Khanna.
Addressing the audience, Goel said that the effigy has been constructed by Ramleela Committee in association with Cement Manufacturing Association. Goel told that the plastic effigy can be reduced to waste by pressing just a button. The aim of this is to promote the use of plastic as a new fuel in the cement industry. It will reduce the cost of fuel by 20%.
Shri Mishra said that Urban Development Ministry is in talks with Cement manufacturers on the sustainable use of single use plastic so that the discarded single plastic waste can be efficiently transported to cement plants.
Goel said that just like PM Modi is ending the evil of terrorism, Bangladeshi infiltrators, Article 370, Triple Talaq, Corruption, we should also take vow to fight against these evils on Dussehra.

Goel congratulated Urban Development Ministry for efficiently using the Ravan's effigy made of single use plastic as fuel.
 

नवभारत टाइम्स- पदयात्रा कर झुग्गीवालों से मिले विजय गोयल

नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रविवार को लालबाग, मॉडल टाउन के झुग्गी-झोपड़ीवाले इलाके में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकाली। उन्होंने लोगों को गांधीजी के स्वच्छता के सूत्र के बारे में बताया। गोयल और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को भारत को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने की भी बधाई दी। गोयल ने कहा कि लालबाग की झुग्गियों में रहनेवाले यूपी और बिहार के ज्यादातर लोगों ने शिकायत की है कि अरविंद केजरीवाल ने बिहार और यूपी में रहनेवाले लोगों का यह कह कर अपमान किया है कि वो 500 रुपये में 5 लाख का इलाज मुफ्त में करवा रहे हैं। गोयल ने कहा इस पदयात्रा में पूर्वांचलियों का केजरीवाल के प्रति बड़ा रोष दिखाई दिया। गोयल ने झुग्गीवालों से कहा कि उन्हें एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का बहिष्कार अभियान चलाना चाहिए। गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार सड़कों पर गड्ढे ढूंढने निकली है, पर यहां तो सड़कों में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़कें हैं।

भारत को खुले में शौचमुक्त करना बड़ी सामाजिक क्रांति : गोयल

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली

भाजपा सांसद विजय गोयल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लालबाग इलाके में पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा के माध्यम से गोयल ने लोगों को गांधी के स्वच्छता के सूत्र से अवगत कराया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित करने पर लोगों को बधाई दी और कहा कि यह एक बड़ी सामाजिक क्रांति है। स्वच्छ भारत अभियान दुनिया का सबसे बड़ा जन-जागरण अभियान है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के जरिये बापू के स्वच्छता के सूत्र को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने पूर्वाचल के लोगों का अपमान किया है। उन्हें पूर्वाचल के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

गोयल ने झुग्गी-झोपड़ी वालों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की हर एक आदमी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हमें अपनी झुग्गी-झोपड़ियों में स्वच्छता और एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक की वस्तुओं का बहिष्कार का अभियान चलना चाहिए। उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सड़कों पर गड्ढे ढूंढने निकली है। यहां तो सड़कों में गड्ढे नहीं हैं बल्कि गड्ढों में सड़कें हैं। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को स्लम बना दिया है।

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change