Vijay Goel

In News

मोदी के विरोध में केजरीवाल ने पांच साल गुजार दिए नहीं तो दिल्ली का बहुत विकास होता – गोयल

   केजरीवाल केंद्र की योजनाओ में सहयोग नहीं कर रहे है – गोयल
   सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-सिगरेट के खिलाफ अभियान तेज होगा – गोयल
 
नई दिल्ली 29 सितम्बर, 2019: प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में बड़ी सख्या में लोग आज सांसद और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल के निवास पर इकट्ठा हुए और मन की बात सुनने के बाद गोयल ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र में मोदी सरकार के साथ सहयोग किया होता तो आज दिल्ली का नक्शा कुछ और ही होता।

गोयल ने कहा दिल्ली में पांच साल में कोई विकास नहीं हुआ इसलिए केजरीवाल को चुनाव से दो महीने पहले मुफ्त की घोषणाएं करनी पड़ रही है ये मुफ्त की घोषणाएं ही बताती है कि केजरीवाल सरकार कितनी विफल हुयी है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा था कि दिल्ली के अपने पावर स्टेशन होंगे और उस से दिल्ली वालो के लिए 6200 मेगावाट बिजली बनाएंगे। पांच साल पहले जो थोड़ी बहुत बिजली का उत्पादन होता था उसमे एक भी मेगावाट की बढ़ोतरी नहीं हुयी। यहा तक कि अगर यमुना को ही लेले तो यमुना में सफाई नहीं हुयी और यमुना गन्दा नाला बना हुआ है अगर केंद्र सरकार से केजरीवाल सरकार सहयोग करती तो यमुना को मिलकर साफ किया जा सकता था

गोयल ने कहा केंद्र सरकार की योजनाये दिल्ली में सिर्फ इसलिए अरविन्द केजरीवाल लागू नहीं कर रहे कि कही उस से बीजेपी को फायदा न हो जाये जैसे आयुष्मान भारत में पांच लाख का फायदा स्वास्थ्य के लिए गरीब लोगो को हो सकता था पर दिल्ली सरकार ने होने नही दिया गोयल ने कहा ऐसे ही जेजे क्लस्टरों में पक्के फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जा सकते थे पर केजरीवाल सरकार ने इस योजना को भी लागू नहीं होने दिया

गोयल ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री ने जो ‘नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक‘ की बात कही है उस पर भी दिल्ली सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया है आज प्रधानमंत्री ने ई-सिगरेट छोड़ने और छुड़वाने की बात कही है उसे भी दिल्ली सरकार को सहयोग देना चाहिए गोयल ने कहा वे सामाजिक संस्थाओ के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-सिगरेट के खिलाफ अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा की जो संस्थाएं हमारी इन अभियानों से जुड़ना चाहती है उन्हें हम जरूरी सहयोग करेंगे

Indian Express- Vijay Goel leads campaign to rid Delhi of plastic

NEW DELHI: Union minister Gajendra Singh Shekhawat and fashion designer Ritu Beri on Friday launched an innovative awareness campaign against single-use plastic in the national capital.

They jointly unveiled a ‘selfie point’, an installation made of waste plastic bottles bearing a message on the harmful effects — ‘evil’ — of plastic use on human body.

The selfie point was unveiled at Connaught Place. The campaign was initiated by former Union minister and Delhi BJP chief Vijay Goel under the banner of Lok Abhiyan, a social organization headed by him.

The association has been organising events to raise general awareness on the use of single-use plastic. Social and political activists were roped in for the ‘No to Plastic Campaign’.

Goel said that the per-capita plastic consumption in India is 11 Kg per person and it is worrying, as there is no mechanism to dispose plastic in an environment-friendly manner.

“Decomposition of plastic takes more than 400 years and during this period, it releases harmful gases leading to soil erosion,” he said.

Shekhawat added that the usage of single-use plastic had increased a lot due to the convenience it provides.

Plastic disposal harmful

Goel said that the per-capita plastic consumption in India is 11 kg per person and it is worrying, as there is no mechanism to dispose it in a scientific manner. The BJP leader said  it releases harmful gases leading to soil erosion

Goel advocated not using plastic with the help of figurine made out of plastic

Goel, Shekhawat  and Ritu Beri participates in ‘ No to Plastic ‘ Campaign
Looking at the ill effects of plastic we should stop the usage of single use plastic – Shikhavat 

New Delhi, 27 September, 2019: Member of Parliament and Former Union Minister Shi Vijay Goel started the ‘Selfie with the Plastic Man ‘ programme under the ‘ No to Plastic’ campaign. The programme was inaugurated by Union Minister for Jal Shakti Shri Gajendra Singh Shekhawat and famous fashion designer Ritu Beri. Lok Abhiyan, the social organization led by Shri Vijay Goel has been organizing awareness programme for ‘No to plastic campaign’ along with social and political activists across Delhi.
The highlight of the programme was the effigy made out of waste plastic bottles developed by Vidyun Goel, director of a non-profit organization The Toy Bank. Vidyun talked about the harmful effects of plastic on our body. Students should be made aware of ill effects of plastic usage, so that they are aware of the harmful effects of plastic for childhood.
Goel said that Prime Minister Narendra Modi has been continuously running Socially relevant campaigns like Swatch Bharat Abhiyan ,  Beti Bachao – Beti padao  , ‘ Building Toilets etc. Similary, Prime Minister Narendra Modi wants a ‘ No to Single Use Plastic’.
Goel said that the per capita plastic consumption in India is 11 Kg per person. The usage of plastic is worrisome because of there is no mechanism to properly dispose the plastic without harming the environment. The decomposition of plastic takes more than 400 years, and during this period that plastic starts releasing harmful gases leading to soil erosion.
Union Minister for Jal Shakti Shri Gajendra Singh Shekhawat said that the usage of single use plastic has increased a lot due to the convenience it provides. The poisonous substances which are released by the plastic leads to harmul effects on the human body. Today, plastic has become one of the leading causes of Water Pollution. By 2030, there would be more plastic in the Ocean than the aquatic animals. Every year approx. 10 crore aquatic animals die because of water pollution.
Famous designer, Ritu Beri said that everybody should refuse usage of plastic. She said that her daughter who is 12 years old refuses to use anything made out of plastic and everybody should support the ‘ No to Plastic’ campaign.
Goel said that he would encourage celebrities from various field to join the ‘No to Plastic ‘Campaign.

नवभारत टाइम्स- महापुरुषों की मूर्तियां बीजेपी नेताओं ने की साफ, चढ़ाए फूल

विस, नई दिल्ली

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर बुधवार को बीजेपी ने दिल्ली में महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर उन पर माल्यार्पण किया। मुख्य कार्यक्रम डीडीयू मार्ग पर बीजेपी मुख्यालय के पास स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में हुआ। वहां पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, श्याम जाजू, विजय गोयल, रमेश बिधूड़ी समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्क में लगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को पानी से धोकर उस पर फूल चढ़ाए। उसके बाद नेता झंडेवालान गए। वहां लक्ष्मी बाई की प्रतिमा को भी साफ करके उस पर फूल चढ़ाए। तिवारी ने 11 मूर्ति स्थित महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की भी सफाई की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल भी मौजूद थे। तिवारी ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई करके और देश के प्रति उनके योगदान को नमन करके लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अन्य लोग भी स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के इस अभियान से जुड़ें। युवा पीढ़ी को देश की आजादी के इतिहास में इन स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की कुर्बानियों और उनके योगदान की याद दिलाएं। बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आयोजित इसी तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और शहीदों की प्रतिमाओं को साफ करके उन पर फूल मालाएं चढ़ाईं और नमन किया।

Asian Age- Centre ready to provide onion at Rs 16 per kg: Vijay Goel

NEW DELHI: Amid the skyrocketing price of onions in the national capital, BJP’s city unit former president and Rajya Sabha member Vijay Goel on Wednesday claimed that the Union government is ready to provide onion to Delhi government at Rs 16 per kg. Mr Goel’s claims came after he alongwith Delhi BJP spokesperson Harish Khurana met Union minister for food and public distribution Ram Vilas Paswan to discuss soaring onion prices.

“Mr Paswan clearly told me that the Centre can provide onions for Delhi at `16 per kg from NAFED but we need the Delhi government’s response for it,” said Mr Goel accusing the Arvind Kejriwal government of manufacturing the problem of rise of onion prices.

“The prices of onion in Delhi are increasing by manifold but the Kejriwal government is a sitting like a mere spectator. Viewing the situation, it is the Delhi government’s responsibility to store onions, prohibit black marketing of onion and to control prices. Despite the increase in prices of onions, the Kejriwal government has neither controlled the prices of onion in mandis nor taken any other step to control it,” alleged Mr Goel.

According to Mr Goel, in view of the onion crisis, the Centre has already stored 50,000 tonnes of onion, out of which, it can provide onion to the state government at `16 per kg.

“The Delhi government, however, has not procured onion from the Central government and is misleading people,” he said.

Kejriwal government responsible for increased prices of onions in Delhi- Goel

– Centre can procure onions for Delhi government at Rs 16- Paswan

New Delhi, 25 September, 2019: MP and former BJP Delhi President Vijay Goel met Minister for Food and Public Distribution, Ram Vilas Paswan along with BJP spokesperson, Harish Khurana. Goel had a long discussion on prices of onion with Paswan. Goel said that Paswan clearly told him that Centre can provide onions for Delhi at Rs 16 from NAFED but we need Delhi government's response for it.
Goel accused the Kejriwal government of manufacturing the problem of price rise of onions. The prices of onions in Delhi are increasing by manifold but Kejriwal government is a sitting like a mere spectator. Viewing the situation, it is Delhi government's responsibility to store onions, prohibit black marketing of onions and to control prices of onion. Despite the increases prices of onions, the Kejriwal government has not controlled price of onions in mandis or has taken any other step to control it.
Goel said that in view of onion crisis, Centre has already stored 50,000 tonnes of onion. Out of which, Centre can provide onions to State government at Rs 16/kg. However, Delhi government has not procured onions from the  Central government and are misleading people that they will sell it at Rs 24/kg. It is eventually causing loss to common public only. Delhi government could have provided onions to people at affordable prices from the Centre's stock.
Goel said that onion is the food of poor people, it is important that they are sold at affordable prices. If Delhi government does not take any steps on this, we will have to campaign against it. Goel said that apart from announcing schemes, Delhi government has not done anything in last five years. It is also hindering the work of Central government. Delhi government did not take a single step to reduce pollution. Whatever pollution has reduced is because of Central Government policies and the construction of eastern-western peripheral expressways which diverted about 50000 cars from Delhi. MCD did all the work on reducing dengue but Delhi government stole credits and is showcasing it as their achievement in advertisements. Just like this, Central government is ready to provide onions at affordable rates but Delhi government is busy is making it a political stunt.
Minister for Agriculture and Farmers Welfate, Narendra Tomar, said that if we will provide onions, the prices will be automatically brought down. We have sufficient stock of onions.
Goel said that those states which need onion are procuring it from NAFED and are selling it at affordable prices. Unfortunately, Delhi government does not care about people of Delhi.

दैनिक जागरण- चुनाव से पहले हो रही दनादन घोषणाओं पर भाजपा गंभीर, करेगी AAP के सभी कामों की जांच

नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi Assembly Election 2020: राज्यसभा सदस्य और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने दिल्ली सरकार की स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद जब केजरीवाल सरकार जाने की तैयारी कर रही है तो उसे अब जनता की याद आई है।

वह दो लाख दस हजार स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि बीते पांच वर्ष में उन्होंने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

गोयल ने यह भी आरोप लगाया कि सीसीटीवी कैमरे और लाइटों को लगाना चुनाव में पैसा इकट्ठा करने के लिए राजनीतिक नौटंकी है। वह इतनी झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, उनको लगता है कि आम जनता तो इसकी जांच करेगी नहीं। इसलिए वह झूठ बोले जा रहे है। वह चुनाव से पहले जो घोषणाएं कर रहे हैं, भाजपा उसकी जांच करेगी।

दिल्ली सरकार आसमान छूती प्याज की कीमत से परेशान राजधानीवासियों को राहत देने जा रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार जल्द ही लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार प्याज खरीद रही है। दस दिन में इस प्याज की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। इस प्याज की कीमत 24 रुपये किलो होगी। सरकार प्याज सभी राशन की दुकानों और मोबाइल वैन के जरिये बेचेगी। दिल्ली में फिलहाल खुदरा बाजार में प्याज 60-70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।

भाजपा उठा रही सवाल

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्याज की कीमत पर दिल्ली सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजधानी में प्याज की कीमत नियंत्रित करने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए हैं। जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी भी नहीं हो रही है। उन्होंने दिल्ली सरकार से प्याज की कीमत कम करने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार तीन त्वरित कदम उठाकर प्याज के बढ़ते दामों पर नियंत्रण कर सकती है।

पहला जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी, दूसरा मूल्य निर्धारण व तीसरा लोगों को किफायती मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराकर। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतें 70-80 रुपये प्रतिकिलो पहुंचने से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है। केंद्र सरकार ने नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से प्याज का स्टॉक बाजार में उतारना शुरू कर दिया है। इसलिए दिल्ली सरकार इस स्टॉक को उठाए। ताकि वह जनता तक पहुंच सके। उन्होंने सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए सरकारी बिक्री केंद्र शुरू करने की भी मांग की है।

नवभारत टाइम्स- 5 साल बाद केजरीवाल को याद आए डार्क स्पॉट : गोयल

विस, नई दिल्ली : दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने और डार्क स्पॉट्स को खत्म करने के लिए 2 लाख से ज्यादा एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाने की दिल्ली सरकार की घोषणा पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने पूछा है कि अरविंद केजरीवाल को अब 5 साल बाद जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, तभी ये सारे काम क्यों याद आ रहे हैं और 5 साल तक उन्होंने इस दिशा में कोई कदम क्यों नहीं उठाया? गोयल ने इसके पीछे भ्रष्टाचार और घोटाला होने की आशंका जाते हुए कहा कि दिल्ली के प्रबुद्ध नागरिकों की समिति केजरीवाल सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व की जा रही इन सभी घोषणाओं की जांच करेगी।

गोयल ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को अब याद आ रहा है कि दिल्ली में ऐसी अंधेरी सड़कें और गलियां भी हैं, जहां लाइट लगाने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल लोगों की सुरक्षा के लिए और सड़कों पर फैले अंधेरे को दूर भगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्ट्रीट लाइट्स नहीं लगवा रहे, बल्कि चुनाव के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए यह सब कर रहे हैं और इसके पीछे भ्रष्टाचार का बड़ा खेल है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव में दो महीने बाकी रह गए हैं, तब करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ऐसे में इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि चुनावी फंड के लिए भी इन पैसों का दुरुपयोग किया जाएगा। कोई भी समझदार आदमी यह आसानी से समझ सकता है कि जल्दबाजी में टेंडर प्रक्रिया पूरी किए बिना एकदम से जो माल खरीदा जाएगा, वो किस क्वॉलिटी का होगा।

नवभारत टाइम्स- प्लास्टिक का बहिष्कार करने वालों को लड्डू खिलाएंगे गोयल

नई दिल्ली राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल मंगलवार को अनूठे तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेलिब्र्रेट करेंगे। प्लास्टिक के खिलाफ चलाई जा रही अपनी मुहिम के तहत वह मंगलवार को अजमेरी गेट इलाके में विशेष कैंप लगाने जा रहे हैं, जिसकी थीम 'एक लड्डू-एक प्लास्टिक' रखी गई है।
इसके जरिए वह लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान जो लोग प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ लेंगे और इसके लिए कोई न कोई प्लास्टिक की वस्तु जैसे पानी की बोतल आदि लेकर उसे डंप करेंगे, उन्हें पीएम मोदी के जन्मदिन का लड्डू खिलाया जाएगा। इसके लिए गोयल ने खासतौर पर 1000 किलो लड्डू भी तैयार करवाए हैं।

गोयल का कहना है कि इसके पीछे मकसद यही है कि हम खुशी के अवसरों पर भी समाज की किसी न किसी बुराई को दूर करने के लिए काम करें। इससे पहले सोमवार की शाम को गोयल ने सांसद सत्यनारायण जटिया के साथ आरएमएल हॉस्पिटल जाकर मरीजों के बीच फल बांटे और उनका हालचाल पूछकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

PM मोदी का जन्मदिनः इन वस्तुओं का करेंगे बहिष्कार तो खाने को मिलेंगे लड्डू

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन (17 सितंबर) पर अजमेरी गेट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) कैम्प लगाएंगे. वह ‘सेवा सप्ताह’ के अन्तर्गत ‘नो टू प्लास्टिक’ ( No Two Plastics) अभियान को ‘एक लड्डू-एक प्लास्टिक’ की थीम के साथ करेंगे. जी हां, इस दौरान जो लोग प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए तैयार हैं और कोई न कोई प्लास्टिक की वस्तु जैसे पानी की बोतल इत्यादि लेकर आएंगे तो उनको पीएम मोदी के जन्मदिन पर लड्डू खिलाया जाएगा.

1000 किलो लड्डू किए गए तैयार
विजय गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 1000 किलो लड्डू इस कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए हैं, ताकि जो लोग प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए तैयार हैं और कोई न कोई प्लास्टिक की वस्तु जैसे पानी की बोतल इत्यादि लेकर आएंगे तो उनको पीएम मोदी के जन्मदिन पर लड्डू खिलाया जाएगा. इसका संदेश यह है कि हम ख़ुशी के अवसरों पर भी समाज की किसी न किसी बुराई को लेकर काम करें. गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जैसा व्यक्ति दिवाली पर सियाचीन में होता है, कभी कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के साथ होता है और उनका जन्मदिन भी सेवा के रूप में मनाया जाता है.

विजय गोयल ने कहा ‘नो टू प्लास्टिक’ की शुरुआत उन्होंने पालिका बाजार से की है और यह अभियान प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में पार्टी द्वारा और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से चलाया जाएगा. प्लास्टिक के कारण प्रदूषण होता है, पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, नालियां रूक जाती है, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और जानवर इसको खाकर मरते हैं. अतः सभी प्लास्टिक के खिलाफ अभियान में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान की तरह ‘नो टू प्लास्टिक’ अभियान में पूरा साथ देंगे.

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change