Vijay Goel

In News

नवभारत टाइम्स- सड़कों के गड्ढों पर बीजेपी ने सरकार को घेरा

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली की सड़कों पर बने गड्ढों को भरकर सड़कों की खराब हालत को सुधारने और 9 कॉरिडोर्स पर सड़कों को रीडिजाइन करके वहां पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों के लिए सुविधाएं विकसित करने की दिल्ली सरकार की घोषणाओं पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा है कि जब दिल्ली में चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं और उसके लिए जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है, तब केजरीवाल रोज नई-नई योजनाओं की घोषणाएं करके टेंडर जारी करने की बात कह रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि केजरीवाल ने 5 सालों में सड़कों को ठीक करने के लिए कोई काम नहीं किया।

गोयल के मुताबिक, अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने खुद माना है कि दिल्ली कि सड़कों की डिजाइन खराब है, दिव्यांगों के लिए सड़कों पर सुविधाएं नहीं है, पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है, रिक्शे और ऑटो खड़े करने की जगह नहीं है, पैदल चलने वालों और साइकल चलाने वालों के लिए अलग लेन नहीं है। केजरीवाल को सड़कों की नई डिजाइन बनाने में 5 साल लग गए और अब जो ये टेंडर कर रहे हैं, तो इन्हें भी पता है कि इनके कार्यकाल में ये काम पूरे नहीं होने वाले हैं, मगर ये लोग उसका कमिशन खा जाएंगे। गोयल ने इस पर तंज कसते हुए एक कविता भी बनाई है। उन्होंने लिखा है, 'केजरीवाल जी को बधाई, चुनाव से पहले सड़कों की याद आई, मान लिया कि दिल्ली की सड़कें हैं खराब, अब दिखा रहे हैं जनता को झूठे ख्वाब…।'

वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी सरकार की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि पिछले 5 साल में दिल्ली की सड़कों को सुधारने के लिए उन्होंने क्या काम किया और इस दौरान खराब सड़कों की वजह से हुए सड़क हादसों में जिन लोगों की जानें गई, उसका जिम्मेदार कौन है? तिवारी ने कहा कि कम से कम केजरीवाल ने ये तो माना कि साढ़े 4 साल में उन्होंने बनी बनाई सड़कों को गड्ढों में बदलने के अलावा और कोई काम नहीं किया। अब सड़कों के गड्ढे वह भले ही भरवा दें, लेकिन इन 5 सालों में लोगों के मन में उन्होंने जो जख्म और गड्ढे बनाए हैं, वो कभी नहीं भरेंगे। दिल्ली में अगली सरकार बीजेपी की ही बनेगी और हम दिल्ली की सड़कों को चमकाने का काम पूरा करेंगे।

नवभारत टाइम्स- प्रदूषण के मामले में सरकार उड़ा रही है नियमों की धज्जियां : गोयल

विस, शास्त्री पार्क : प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर लगातार हमले बोल रही बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार खुलेआम सारे पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। साथ ही वह प्रदूषण के लिए दूसरे राज्यों को जिम्मेदार ठहराकर अपनी जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रही है।

राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने सोमवार को वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा के साथ जीटी रोड पर सीलमपुर और शास्त्री पार्क की क्रॉसिंग पर बन रहे फ्लाइओवरों की कंस्ट्रक्शन साइट्स पर दौरा करने के बाद सरकार पर यह आरोप लगाया। इस दौरान दोनों नेता मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। उन्होंने साइट पर काम कर रहे मजदूरों को भी मास्क बांटे।

गोयल ने कहा कि सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाइओवर की कंस्ट्रक्शन साइट पर सारे पर्यावरण के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्ट 2016 को लागू नहीं किया। बाद में जब किसी तरह उसे लागू किया भी गया, तो अब उन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इन दोनों जगहों पर दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग फ्लाइओवर बना रहा है, लेकिन कंस्ट्रक्शन साइट पर न तो मलबे को इकट्ठा करके रखने के लिए दिल्ली सरकार ने कोई व्यवस्था की है और ना ही रास्ते में पड़े हुए मलबे और कूड़े के निपटारे के लिए कोई पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। धूल उड़ने से रोकने के लिए कपड़े या टीन से साइट को जो कवर किया जाना था, वह भी नहीं किया गया है।

गोयल ने वहां काम कर रहे मजदूरों को प्रदूषण से बचाने वाले मास्क के अलावा हेलमेट, सेफ्टी गियर और जूते आदि भी बांटे।

सांसद प्रवेश वर्मा ने जनता से अपील की कि वे खुद ऐसी तमाम जगहों का मुआयना करें और जहां कहीं भी कंस्ट्रक्शन नियमों का उल्लंघन हो रहा है, उसके बारे में एजेंसियों को सूचित करें।

Waah ri Kejriwal sarkaar!

New Delhi, October 22, 2019: With just few months to Delhi elections and Model Code of Conduct about to be imposed, BJP MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel, expressed shock over Kejriwal’s press conference on the state of Delhi’s roads, schemes and announcements, and in issuing of tenders.
Goel said that these at least through these announcements Kejriwal is accepting his fault that he did not do anything in Delhi in last five years. Goel said that Kejriwal himself accepted  in his press conference that—
1.     Design of Delhi’s roads is still poor;
2.     Kejriwal took five years to prepare a design for the roads;
3.     That Delhi’s roads are not beautiful, have traffic, and accidents take place.
4.     The roads are unequipped for differently abled people.
5.     There is no drainage in the road and water gets stagnated on the roads.
6.     There is no space to park autos and rickshaws.
Goel said that now that they are issuing their tenders despite fully knowing that they will not be completed during their term and their commission will be eaten by the people.
Goel also wrote a poem on Kejrwal’s press conference—
“Kejriwal ji ko badhayi,
Chunaav se pehle sadkon ki yaad aayi,
Maan liya ki Dilli ki sadkein hain kharaab,
Ab dikha rahein hain janta ko jhootein khwab,
Aur maana ki sadkon mein nahi hain dum,
Hote hain accident aur hai traffic ki problem,
Paanch saal tak kyon nahi kiye kaam,
Sadkon par gaddhe, lagte rahe jam,
Sadkon se nahi nikalta hai paani,
Chunaav dekh kar ab mar rahi hai nani,
Naye tender de kar karenge bhrashtaachaar,
Waah ri Kejriwal sarkaar!”
 

नवभारत टाइम्स- केजरीवाल सरकार से भी सस्ती बिजली देंगे :गोयल

नई दिल्ली
राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी, तो जनता को केजरीवाल सरकार से भी सस्ती दरों पर बिजली देंगे। गोयल ने घोषणा की है कि बीजेपी बिजली-पानी आदि पर मिल रही किसी सब्सिडी को खत्म नहीं करेगी। उन्होंने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।

दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार का घेराव करते हुए गोयल ने रविवार को साइकल रैली का भी आयोजन किया। इसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने हिस्सा लिया। गोयल ने अशोक रोड स्थित सरकारी आवास से राजघाट तक मास्क लगाकर साइकल यात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने साइकल पर तख्तियां भी लगाई थीं। जिनमें केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे थे।

गोयल ने कहा कि पांच साल में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र सरकार के साथ कोई सहयोग नहीं किया। मेट्रो फेज-4 से लेकर रैपिड रेल कॉरिडोर तक सभी कामों में रोड़े अटकाए। गोयल ने बताया कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली का हिस्सा सिर्फ 10 प्रतिशत है। प्रदूषण के मुख्य कारण तो आतंरिक हैं- जैसे कूड़ा जलाना, धूल उड़ना आदि। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में जितना भी प्रदूषण कम हुआ है, वह केंद्र सरकार की वजह से हुआ। जिसने ईस्टर्न और वेस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, धौला कुआं पर अंडरपास आदि बनवाए और बदरपुर का पावर प्लांट बंद कराया। नकवी ने भी कहा कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है।

Times Of India- Will provide power in Delhi at much lower rates: Vijay Goel

NEW DELHI: BJP on Sunday said that after it comes to power in Delhi, it will provide electricity at much lower rates than the AAP government.
Reacting sharply to AAP's allegations that BJP will end subsidies on electricity if elected to power, senior BJP leader and Rajya Sabha MP Vijay Goel said his party will promote competition between power companies to ensure that the tariffs go down.
"People understand that Kejriwal is not giving subsidies out of his own pocket and is misusing taxpayers' money. We will promote competition between power companies so that the electricity rates go down," Goel said. "Electricity under the BJP government in Delhi will be much cheaper that what the AAP is providing."
With the assembly elections just a few months away, the politics around AAP government's announcement to provide free electricity to households consuming up to 200 units a month has intensified, with BJP calling the scheme as "freebies".
The Rajya Sabha MP alleged that the Kejriwal government was elected to power by opposing the electricity distribution companies but was benefiting them now.
Goel also took out a cycle rally in the morning along with union minister Mukhtar Abbas Naqvi from Ashoka Road to Rajghat to spread awareness against the rising air pollution and Kejriwal government's "inaction" to check it.
He alleged that stubble burning contributes only 10% to pollution levels in Delhi and internal reasons need to be addressed to mitigate the pollution levels.

प्रदूषण को लेकर BJP ने साइकिल यात्रा के जरिए केजरीवाल को घेरा

.अशोका रोड से राजघाट तक साइकिल यात्रा निकाली गई
.इस रैली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए

राजधानी में प्रदूषण को लेकर दिल्ली बीजेपी की ओर से रविवार को अशोका रोड से राजघाट तक साइकिल यात्रा निकाली गई. इसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और विजय गोयल के साथ कई बीजेपी वर्कर्स साइकिल चलाते नजर आए. इस साइकिल यात्रा के जरिए बीजेपी ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया.  

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. केजरीवाल सरकार झूठ के झाड़ से झाड़ू का झुनझुना बजा कर लोगों को गुमराह कर रही है. प्रदूषण जैसी समस्या को लगातार इग्नोर करती जा रही है, जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.

केजरीवाल सरकार धरने में होरी काम में जीरोः नकवी

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार धरने में हीरो है और काम करने में जीरो है. साथ ही लगातार पड़ोसी राज्यों में जो पराली जलाई जा रही है उसके लिए केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से हटकर दूसरों पर ठिकरा फोड़ते हुए नजर आते हैं.

वहीं, दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि पिछले 5 सालों में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो सीएम ऑड-इवन और विज्ञापनों के जरिए दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Goel and Parvesh Verma undertake surprise inspection at Seelampur-Shastri Park flyover

Delhi Government itself violating environmental regulations;
Seelampur-Shastri Park flyover live example of pollution in Delhi-Goel
New Delhi, October 21, 2019: MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel, along with MP Parvesh Verma undertook a surprise inspection of Seelampur-Shastri Park flyover constructed by the Kejriwal Government.

Goel told that Delhi government's Seelampur-Shastri Park flyover is the live example of pollution in Delhi. Delhi government has been flagrantly violating pollution rules including the Construction and Demolition Rules, 2016. It has not made arrangements for construction waste disposal, or to cover it. There are no cloth or tin boundaries to contain dust pollution. Construction waste is also lying on the road.

Goel said that the state of pollution in Delhi is pathetic. He expressed anguish over the state of labours working there as well. They did not have any safety masks, gear or even proper shoes. Goel said that if any of them falls from the height, they will not even survive.

Goel said that if Delhi government itself will not follow the environment rules, then what will the people do? This means that Odd-Even is just a drama and a publicity stunt for the current government. According to a report by CPCB, odd-even had not benefitted Delhi earlier as well. People ended up buying one more car just to evade the ludicrous odd-even policy. This is nothing but a way to trouble Delhiites.

MP Pravesh Verma appealed to the people of Delhi to inspect these places themselves. Wherever Delhi government is undertaking construction work, it is violating these rules as well. It has also violated the GRAP.

Verma expressed anguish over the state of pollution in Delhi. He said that people are inhaling this dust because of the irresponsible and callousness of Delhi government. 

India Today- Arvind Kejriwal responsible for Delhi’s deteriorating air quality: Vijay Goel

 

  • BJP Rajya Sabha MP Vijay Goel targeted Kejriwal for Delhi's deteriorating air quality
  • Goel claimed that AAP has not taken any requisite measures to curb air pollution
  • He then added that it was central govt who took steps to combat air pollution

BJP Rajya Sabha MP Vijay Goel on Sunday targeted Chief Minister Arvind Kejriwal for the deteriorating air quality in Delhi.

Participating in a cycle rally, the BJP leader claimed that the Aam Aadmi Party (AAP) government in Delhi has not taken any requisite measures to curb air pollution and added that all the measures were taken by the central government.

"Arvind Kejriwal is responsible for the deteriorating quality of air in Delhi. In the past five years, their government has not done taken any substantial steps to decrease air pollution. They have not taken any steps so far," he said.

"It is the central government which has taken important steps to combat air pollution. They have made national highways, bridges and also allocated Rs 11,000 crore for the farmers who were burning stubble in Punjab and Haryana," the BJP leader added.

The Kejriwal-led government in Delhi has announced the implementation of the Odd-Even scheme from November 4 to 15, 2019, stating that the smog from the nearby states due to the burning of crop residue is the major cause of pollution in the region.

Farmers residing in Haryana and Punjab usually burn crop residue after harvesting paddy in the autumn season in order to clear the fields for summer harvest. Smoke from these two states travels to the national capital each year, leading to a spike in the air pollution levels.

In Delhi, BJP Government will provide cheaper power than AAP- Goel

–          BJP not going to end subsidies of any kind- Aam Aadmi leaders misleading the people;
–          Kejriwal government is benefitting power companies;
–          Delhi to be benefited with BJP government in power;
–          Thanks to Sanjay Singh for electing our Government
New Delhi, 20 October, 2019: MP and former BJP Delhi President Vijay Goel said that if BJP comes to power in Delhi, it will give cheaper electricity than the AAP government. Goel said that under BJP, the electricity will be cheaper than the subsidies provided by the AAP government. Aam Aadmi leaders have been lying that BJP will end subsidies. Kejriwal was elected in power by opposing these power companies, now he is benefiting those companies. Goel questioned Kejriwal why he did not reduce the electricity prices from these companies?
Goel said that common people understand it very well that Kejriwal is not giving these subsidies from his pocket. He is misusing the tax money of people. We, on the other hand, will promote competition between the power companies owing to which they will reduce their rates. BJP will promote solar energy as well and will implement Central Government schemes in Delhi.
Goel said that Kejriwal is fooling the people of Delhi that’s why he has given free electricity only for two months. Why did not give free electricity five years ago? Kejriwal should return this money to the people.
Goel said that Modi ji had already said that his government is for poor but Kejriwal did not let schemes for poor being implemented in Delhi like Ayushmaan Bharat which provides free medical treatment worth Rs 5 lakh to people, PM Awas Yojana under which residents of slums get two bedroom flat at the same place, Kisan Samaan Nidhi under Rs 6000 is given. If BJP is elected, it will implement all these schemes in Delhi.
Goel said that Kejirwal government has not won any election after 2015 let it be Varanasi, Loksabha, Goa, Punjab, by-elections, or the three MCD elections. Even in Delhi it could not win seven Loksabha elections.
Goel thanked Sanjay Singh for understanding that BJP is going to form government in Delhi elections. BJP government will give cheaper electricity as compared to AAP government. Our government will not do politics but will rather develop Delhi. All the schemes of Center will be implemented in Delhi and pollution will also be reduced. Even the unauthorized colonies wi

नवभारत टाइम्स- ऑड-ईवन पर रिपोर्ट पेश करेंगे विजय गोयल

नई दिल्ली: राज्यसभा के सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा है कि वह जल्द ही आंकड़ों के साथ एक रिपोर्ट कर ऑड-ईवन के बेअसर रहने के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के सामने रिपोर्ट पेश कर यह बताएंगे कि 4 से 15 नवंबर तक दिल्ली में लागू होने वाले ऑटो-ईवन से प्रदूषण तो नहीं घटेगा, लेकिन दिल्ली की जनता की तकलीफें कितनी बढ़ जाएंगी।

गोयल ने दावा किया कि पिछली बार जब ऑड-ईवन लागू किया गया था, तब लोगों ने एक और गाड़ी खरीद ली थी। जिसके पास ऑड नंबर की गाड़ी थी, उसने ईवन नंबर वाली और जिसके पास ईवन नंबर वाली गाड़ी थी, उसने ऑड नंबर वाली नई गाड़ी खरीद ली थी। कई लोगों ने ऐसी सस्ती गाड़ियां खरीद लीं, जिन्होंने प्रदूषण को और बढ़ाने का काम किया।

गोयल ने कहा कि प्रदूषण कम करने के बहाने पूरी दिल्ली में जनता के टैक्स के करोड़ों रुपये केजरीवाल सरकार बर्बाद कर रही है। ईस्ट दिल्ली के न्यू कोंडली इलाके में शुक्रवार को अपनी पदयात्रा के दौरान गोयल ने लोगों के अलावा आरडब्ल्यूए और ट्रेडर्स असोसिएशन के पदाधिकारियों से भी बातचीत की।

गोयल ने कहा कि 5 साल तक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली से प्रदूषण को हटाने के लिए कुछ काम नहीं किया। अब वह डरे हुए हैं, क्योंकि चुनाव नजदीक है और जनता उनसे नाराज है। इसीलिए वह ऑड-ईवन का नाटक कर रहे हैं। गोयल ने कहा कि जो मुख्यमंत्री खुद लोगों को मास्क बांटने और लोगों से मास्क पहनने की बात कर रहा हो, उससे यह साफ हो जाता है कि दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं होने वाला, बल्कि बढ़ने वाला है।

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change