In News
Home / In News
In News
बिना मान्यता वाले स्कूल बंद होने नहीं देंगे : बीजेपी
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी स्थिति में दिल्ली के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद नहीं होने देगी। जरूरत पड़ी, तो सड़कों पर उतरकर भी संघर्ष करेगी। बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करवाने पर तुली है। बीजेपी स्कूल बंद करने में नहीं, नए स्कूल खोलने में विश्वास रखती है।
शुक्रवार को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की मैनेजमेंट कमिटी के सदस्यों ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय वर्मा और पूर्व निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौर भी मौजूद थे। श्याम जाजू ने स्कूलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने आज जिस प्रकार से गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं को छेड़ा है, उससे इनकी फितरत पता चलती है।
पांच साल पहले सत्ता में आने के समय इन्होंने नए स्कूल-कॉलेज खोलने, स्मार्ट क्लासेज शुरू करने के दावे किए थे, लेकिन कितने नए स्कूल बनाए, इसका केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि कई लोग अपनी जेब से खर्च करके शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केजरीवाल सभी स्कूलों को बंद करना चाह रहे हैं, जो हम होने नहीं देंगे। जाजू ने कहा कि दिल्लीवालों ने जिस तरह भ्रष्टाचार से परेशान होकर कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंका था, वैसा ही हाल अब केजरीवाल सरकार का होने वाला है। विजय गोयल ने कहा कि आज इस मीटिंग से डरकर मनीष सिसोदिया को मजबूरन आदेश जारी करना पड़ा कि गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। इनकी मीठी-मीठी बातों में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दो महीने बाद चुनाव होने हैं। सतर्क रहना होगा।
Kejriwal government responsible for deteriorating health and life quality of Delhiites- Goel
Goel to lead cycle yatra with the slogan of “Pradooshan ki zimmedaar, Kejriwal
sarkaar”.
Kejriwal government responsible for deteriorating health and life quality of
Delhiites- Goel
New Delhi, 19 th October, 2019: MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel, will lead a
cycle yatra tomorrow with the slogan of “pradooshan ki zimmedaar, Kejriwal sarkaar”.
Blaming Kejriwal’s inaction on pollution in Delhi, Goel said that it has put the health and life
of more than 1 crore Delhiites in jeopardy. Kejriwal is only worried about his politics, not
about Delhi’s development.
Goel undertook his padyatra on Gandhi’s 150 th birth anniversary at Bawana today where he
received a grand welcome from the Panchayat. After this, Goel undertook a 6km long
padyatra with school children spreading Modi ji’s message of cleanliness and boycotting
plastic.
Goel said that Delhi is confronted by myriad challenges today and if we do not plan for next
20 years in advance, Delhi will transform into a slum.
Targetting Kejriwal, Goel said that, they have hindered a lot of schemes and projects of
Central Government like Metro Phase IV and Delhi Meerut Rapid Corridor project. In
addition to this, Kejriwal government did not follow the Central Government rules on
Construction and Demolition Waste Management, and did not procure vacuum cleaners or
water sprinklers for road dust management.
Questioning Kejriwal’s claims of reducing Dengue cases in Delhi, Goel said that this year the
recorded rainfall levels have been less than other years, and the MCDs have been working
relentlessly to reduce dengue cases. Delhi government has only been stealing the credit of
MCD. Just like this, the pollution levels in Delhi have reduced by the efforts of Central
government especially the Eastern-Western Peripheral Highway, and not Delhi government.
Goel motivated the children and told them to follow the path of Gandhi ji. Gandhi ji had
spread the message of truth, non-violence, and inclusivity. Gandhi ji used to say that we
should be honest with our work.
Goel said that he is leading the cycle yatra on pollution from his residence, 10, Ashoka Road
tomorrow and it will be joined by a large number of people.
अमर उजाला- गोयल का केजरीवाल पर हमला, बोले- खुद का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। भाजपा का कहना है कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और सरकार पर्यावरण विशेषज्ञों की रिपोर्ट को लगातार झूठा साबित करने में लगी है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी विफलता का ठीकरा दूसरे राज्यों पर पराली के धुएं के रूप में फोड़ रहे हैं। जबकि विशेषज्ञों की रिपोर्ट बताती है कि पराली से केवल 1 से 10 प्रतिशत तक ही प्रदूषण हो सकता है। इससे साफ है कि 90 प्रतिशत प्रदूषण स्थानीय कारणों की वजह से हो रहा है।
भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बृहस्पतिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार ने राजधानी के लोगों को स्लम की जिंदगी जीने पर मजबूर कर दिया है। वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार गिर रहा है।, एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।
विश्व के 1600 शहरों में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। प्रदूषण रोकने में विफल होने पर केजरीवाल पर मामला दर्ज होना चाहिए। क्योंकि दिल्ली की एक करोड़ जनता के जीवन को खतरे में डाल दिए है। उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।
गोयल ने कहा कि भाजपा प्रदूषण को चुनावी मुद्दा बनाएगी। सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए एक भी उपाय नहीं किया। सम-विषम योजना को गोयल ने जनता को परेशान करने वाला बताया। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा ने कहा कि झूठा प्रचार-प्रसार कर मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों के गुमराह कर रहे है।
आड-ईवन पर गोयल लाएंगे रिपोर्ट
नई दिल्ली 18 अक्तूबर, 2019: सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भाजपा विजय गोयल दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सड़कों पर निकल गए हैं। अपनी गांधी 150 पदयात्रा में जहां एक ओर वे स्वच्छता अभियान व प्लास्टिक बहिष्कार की बात करते हैं तो दूसरी तरफ वे लगातार प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
गोयल ने आज न्यू कोंडली में शिव शक्ति मंदिर सी ब्लाॅक मार्किट में 5 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा की और इस बीच आरडब्ल्यूए और टेडर्स एसोसिएशन से भी बातचीत की। गोयल ने कहा कि 5 साल तक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली से प्रदूषण को हटाने के लिए कुछ काम नहीं किया। अब वे जनता से डरे हुए हैं, इसलिए आॅड-ईवन का नाटक कर रहे हैं।
गोयल ने बताया कि वे शीघ्र एक रिपोर्ट आंकड़ों के साथ लाएंगे, जो बताएगी कि किस तरीके से 4 नवम्बर से 15 नवम्बर तक केवल 12 दिनों के आॅड-ईवन के नाटक से प्रदूषण तो नहीं घटेगा, पर लोगों की तकलीफें बहुत बढ़ जाएंगी। पिछली बार जब आॅड-ईवन लागू किया गया था, तब लोगों ने एक और गाड़ी खरीद ली थी, जिसके पास आॅड नंबर की गाड़ी थी, उसने ईवन और जिसके पास ईवन थी उसने आॅड खरीद ली थी और वो भी ऐसी सस्ती गाड़ी जो प्रदूषण बढ़ाती है। प्रदूषण के बहाने दिल्ली भर में जनता के टैक्स का करोड़ों रूपया उजाड़ा जाएगा।
गोयल ने कहा कि जो मुख्यमंत्री मास्क बांटने और पहनने की बात कर रहा हो, उसका मतलब ही यह है कि दिल्ली में प्रदूषण कम होने वाला नहीं, अपितु बढ़ने वाला है।
गोयल ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर सोसाइटीज में बताएं कि सत्ता की हवस में केजरीवाल दिल्ली वालों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, इसीलिए उनको मुफ्त की घोषणाएं करनी पड़ रही हैं, ताकि किसी तरीके झुग्गी-झोंपड़ी का वोट उनको मिल जाए। पर जैसा कि लोक सभा चुनाव में लोगों ने केजरीवाल की पार्टी को दुत्कार दिया, वैसे ही अगले विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली का सत्यनाथ करने के लिए लोग केजरीवाल को माफ नहीं करेंगे।
गोयल को जब कोंडली के व्यापारियों ने बताया कि कनर्वजन चार्ज जमा करवाने के बाद भी उनको एमसीडी के नोटिस आ रहे हैं तो इस पर गोयल ने नगर निगम के अधिकारियों से बात कर कहा कि त्योहारों तक इस तरह के नोटिस भेजना बिल्कुल गलत है, इससे भ्रष्टाचार को बढावा मिलता है।
अमर उजाला- ट्रेड लाइसेंस लेने में इंस्पेक्टर राज खत्म, घरेलू उद्योगों पर नहीं चलेगी सीलिंग की तलवार
खास बातें
घरेलू उद्योगों की सीमा बढ़ाकर 11 किलोवाट और नौ मजदूरों तक हुई
ट्रेड लाइसेंस के लिए अब 12 की जगह केवल दो प्रमाण पत्र जमा कराने होंगे
500 वर्ग मीटर तक के घरेलू नक्शों को पास कराने के लिए नहीं जाना होगा एमसीडी दफ्तर
चुनाव आते ही राजनीतिक दलों को हर समस्या का हल 'सूझने' लगा है। अब 11 किलोवाट तक बिजली की खपत करने वाले और अधिकतम नौ मजदूरों को लगा कर चलाए जा रहे घरेलू उद्योगों की सीलिंग नहीं की जा सकेगी। दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके पहले पांच किलोवाट बिजली के लोड और पांच से अधिक मजदूरों वाले घरेलू उद्योगों को भी सील किया जा रहा था।
इससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया था, लेकिन इस आदेश के पारित होने से घरेलू उद्योग चलाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह राहत केवल गैर-प्रदूषणकारी उद्योगों को ही मिलेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को एक प्रेस कांफेंस के दौरान बताया कि भाजपा शासित तीनों नगर निगमों ने तीन बड़े फैसले किए हैं, जिसकी वजह से लाखों लोगों की जिंदगी आसान बनेगी। उन्होंने कहा कि अब सीलिंग के नाम पर घरेलू इकाइयों को नहीं डराया जा सकेगा।मकान के नक्शे भी ऑनलाइनगोयल के मुताबिक दिल्ली में मकान बनाने के लिए लाइसेंस लेने के मामले में भी लोगों को बड़ी राहत दी गई है। अब लोगों को 500 वर्ग मीटर तक की एरिया में मकान बनवाने के लिए नक्शा पास करवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब किसी प्रमाणित आर्किटेक्ट से पास करवाया हुआ नक्शा और जमीन पर मालिकाना हक का प्रमाण पत्र जमा करने से प्रस्तावित मकान का नक्शा पास हो जाया करेगा। नक्शे में 'बिल्डिंग बाइलाज' नियमों की किसी अवहेलना पर मकान मालिक नहीं, बल्कि आर्किटेक्ट जिम्मेदार माना जाएगा। ये दोनों प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन जमा करवाए जा सकेंगे। यानी इसके लिए भी लोगों को अब एमसीडी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे मिलेगा ट्रेड लाइसेंसदिल्ली बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि अब तक ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए लगभग दर्जनों प्रकार के दस्तावेज जमा करवाने पड़ते थे। इसमें भ्रष्टाचार की काफी संभावना होती थी और लोगों को परेशान भी होना पड़ता था। लेकिन अब केवल जमीन पर उद्योग चलाने का किराया समझौता पत्र या मालिकाना हक और आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र देकर ही ट्रेड लाइसेंस मिल जाएगा।
इसके लिए किसी व्यापारी को एमसीडी तक जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि वह इसे एमसीडी के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। इस तरह व्यापारी को व्यापार करने में सहूलियत होगी।
Indian Express- Delhi: People can now get larger layout plans approved online
Residents building houses on plots up to 500 square metres can now get their layout plans approved on a self-certification basis online, with the BJP-ruled civic bodies extending the exemption category. Earlier, self-certification was allowed only for residential plots up to 105 square metres.AdvertisingFor this purpose, an online module was launched by L-G Anil Baijal Tuesday. He observed that the module would bring transparency in the system by minimising human interface. This will be a step towards ease of doing business and of living in the city, he said.
Rajya Sabha MP Vijay Goel, during a press conference at the BJP Delhi office, said, “People building houses up to 500 square metres will now just have to get a layout plan prepared by an architect and submit it online. It will then be acknowledged and certified by the municipal corporation.”
South Corporation standing committee chairperson Jai Prakash said the decision will save people from red tapism and corruption.
“Earlier, people needed no-objection certificates from dozen of agencies. We often got complaints of engineer-level officials making undue restrictions. This will save them from these things,” he said.
South MCD commissioner Gyanesh Bharti explained: “The architect will file the case online for obtaining sanction of building plan certificate. This will be scrutinised automatically by the Online Building Plan System module. In case of any shortcoming, an error report will generated so modifications can be made.”
Kejriwal’s stubble burning complaint is a farce, Kejriwal did not work on pollution
· Goel to expose Kejriwal government’s claims on pollution;
· Kejriwal government is itself polluted;
New Delhi; October 16, 2019: Blaming the Kejriwal government on the increasing pollution levels in Delhi on Gandhi ji’s 150th birth anniversary at Delhi’s Yusuf Sarai Market, MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel said that stubble burning is just an excuse for Kejriwal government. Actually, it did not do anything to control pollution in Delhi. Goel will expose Kejriwal government’s claims on pollution and will tell people that Kejriwal government is itself polluted. Criticising Kejriwal’s odd-even scheme, Goel said that it was a failure last time as well and that he had protested against it last time as well.
Goel said that Kejriwal government was not serious about pollution in last five years. The rules on building construction are not followed which leads to dust pollution. The government did not sprinkle water on roads to control dust pollution either. The Environment Pollution Control Authority had criticised the Kejriwal government for not controlling plastic burning and dust from construction and roads. It had promised to bring 10000 buses in Delhi but today the number of buses in Delhi is 3000 only. Only Kejriwal government is responsible for it.
Goel said that there has been massive corruption in plantation of saplings as well. It had to plant 1.5 lakhs saplings in Central Ridge but failed to it. Smog free towers were not installed either.
Goel said that Kejriwal is blaming stubble burning to hide its own failures. Stubble burning has been happening for years now but pollution levels were not this high. Kejriwal government is not releasing funds to MCD to control pollution. It declares that more buses will be procured but does not procure any. Kejriwal government had declared in an affidavit to Supreme Court that it will procure 1000 e-buses but no e-buses have been procured yet.
Goel that whatever pollution levels have decreased in Delhi has by the efforts of Central Government like eastern-western peripheral expressway, Dhaula Kuan loops , closing of coal plant at Badarpur.
Goel said that on the call of PM Modi Ji, he has been spreading message of sanitation, boycotting single use plastic at Gandhi ji’s 150th birth anniversary.
आज तक- BJP का आरोप- केजरीवाल अपने प्रमोशन के लिए कर रहे सरकारी धन का इस्तेमाल
बीजेपी ने 3 पेज के शिकायती पत्र में केजरीवाल पर उठाए सवाल
विजय गोयल बोले-चुनाव आयोग ने दिया उचित करवाई का आश्वासन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अब तैयार हो चुकी हैं. वहीं दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायतों का पिटारा लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है.
क्या है बीजेपी का आरोप
बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ 3 पेज के शिकायती पत्र दिया. इस पत्र में बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अपने प्रमोशन के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल कर रही है.
उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार महंगे विज्ञापनों के जरिए लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. बीजेपी ने इसे लेकर मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत की है. साथ ही केजरीवाल सरकार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
विजय गोयल ने केजरीवाल पर साधा निशाना
मुख्य चुनाव आयोग से मिलने के बाद विजय गोयल ने कहा, 'केजरीवाल सरकार के खिलाफ मामला कोई नया नहीं है. केजरीवाल सरकार नेे जो काम कभी किए ही नहीं, उन्हें भी विज्ञापनों में अपना बताकर पेश करने की नाकाम कोशिश की है.
केजरीवाल थपथपाते हैं अपनी पीठ
विजय गोयल ने कहा, 'शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में केजरीवाल अपनी पीठ थपथपाते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों को न तो स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और न ही कोई नया स्कूल बनाया गया है जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके.' उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दैनिक जागरण- दिल्ली सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
नई दिल्ली, जेएनएन। राज्यसभा सदस्य विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मिला। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बारे में दिल्ली के मुख्य सचिव से बात करके उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है। मामला चाहे प्रदूषण की समस्या से निपटने का हो या फिर दिल्ली परिवहन निगम की बसों की कमी दूर करने का प्रत्येक मोर्चे पर यह सरकार विफल रही है।
दिल्ली की जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपाते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों को न तो स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और न ही कोई नया स्कूल बना है। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग करके मुख्यमंत्री जनता के जनादेश का अपमान कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि होर्डिंग्स में नई दिल्ली नगर पालिका (एनडीएमसी) क्षेत्र की तस्वीर लगाकर मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रदूषण कम होने का दावा कर रहे हैं, जबकि इसमें दिल्ली सरकार का कोई योगदान नहीं है। AAP को लेकर दिल्लीवासियों में रोष है। नगर निगम चुनाव व लोकसभा चुनाव में लोगों की नाराजगी सामने आ गई है। अब विधानसभा चुनाव में भी AAP की हार सुनिश्चित है, इसलिए मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह करने के लिए मुफ्त योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश भाजपा महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, विधायक ओम प्रकाश शर्मा और पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा भी शामिल थे।
नवभारत टाइम्स- झुग्गियों में रहने वालों को झूठा प्रमाण पत्र देने की तैयारी : गोयल
वस, नई दिल्ली : झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान देने के लिए 270 झुग्गी बस्तियों के सर्वे पर राज्य सभा सांसद विजय गोयल दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। आईपी डिपो के पास अन्ना नगर के झुग्गियों में पदयात्रा के दौरान गुरुवार गोयल ने कहा कि शीला दीक्षित की तरह ही दिल्ली सरकार झुग्गियों में रहने वालों को झूठा प्रमाण पत्र देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वह इस फरेब में न आएं।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना को ही दिल्ली सरकार की योजना बता कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनका कहना था कि डीडीए जो सर्वे करेगी, उसी के आधार पर ही झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान मिल सकता है। मुख्यमंत्री प्रत्येक परिवार को प्रमाणपत्र जारी करने की बात कर रहे है। यह वैसा ही है, जैसे कि कांग्रेस सरकार सरकार के कार्यकाल में दिल्ली के झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मकान के नाम पर्चियां थमा दी गई थी। गोयल लोगों से संपर्क साधने के लिए रोजाना 5 से 10 किमी पदयात्रा कर रहे हैं।
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people
Dog Menace
Latest Updates
People Says
Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta
No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder
Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja
One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!